टॉयलेट सीट रगड़ने का झंझट खत्म! 5 टिप्स दिलाएंगे नई जैसी चमक; मिनटों में छूट जाएंगे सारे दाग
क्या आपको भी टॉयलेट सीट को चमकाना सबसे थकाने वाला काम लगता है? अगर हां तो अब परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है। दरअसल यहां हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे 5 खास टिप्स () जिनकी मदद से इसके जिद्दी दाग और पीलेपन को छुड़ाने के लिए आपको बाथरूम में ज्यादा समय खपाने की जरूरत नहीं है। आइए जानें।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। टॉयलेट सीट को चमकाना अक्सर घर के सबसे मुश्किल और थकाने वाले कामों में से एक होता है। उन जिद्दी पीले दागों और जमी हुई गंदगी को हटाने के लिए घंटों रगड़ना पड़ता है, जिससे न सिर्फ समय बर्बाद होता है बल्कि हमारी कमर भी दुखने लगती है।
मगर अब आपको टॉयलेट सीट साफ करने के लिए घंटों मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जी हां, आज हम आपको 5 ऐसे कमाल के और आजमाए हुए तरीके (How to clean toilet seat) बताने जा रहे हैं, जिनसे आपकी टॉयलेट सीट मिनटों में नई जैसी चमकदार हो जाएगी और सारे दाग-धब्बे चुटकियों में गायब हो जाएंगे। आइए जानते हैं (Toilet cleaning tips)।
बेकिंग सोडा और सिरका
बेकिंग सोडा एक बेहतरीन नेचुरल क्लींजर के रूप में काम करता है, जो गंदगी और दाग-धब्बों को ढीला करता है। वहीं, सफेद सिरका (White Vinegar) एक शक्तिशाली प्राकृतिक कीटाणुनाशक है जो दागों को हटाने के साथ-साथ बदबू को भी दूर करता है। इस मिश्रण से टॉयलेट सीट में जमा हुआ पीलापन और गंदगी आसानी से साफ हो जाती है।
ऐसे करें: सबसे पहले टॉयलेट में पानी फ्लश करके पानी का स्तर थोड़ा कम कर लें। अब टॉयलेट सीट और अंदरूनी हिस्से पर अच्छी मात्रा में बेकिंग सोडा छिड़क दें। इसके ठीक ऊपर से धीरे-धीरे सफेद सिरका डालें, जिससे झाग बनना शुरू हो जाएगा। इस मिश्रण को कम से कम 15-20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह दागों पर काम कर सके। समय पूरा होने पर एक टॉयलेट ब्रश से हल्के हाथों से रगड़ें और पानी फ्लश कर दें। आप देखेंगे कि जिद्दी से जिद्दी दाग भी आसानी से निकल गए हैं।
नींबू का रस और नमक
क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में मौजूद नींबू और नमक भी टॉयलेट सीट को चमका सकते हैं? नींबू में पाया जाने वाला साइट्रिक एसिड एक नेचुरल ब्लीच का काम करता है, जो दाग-धब्बों को हल्का कर उन्हें हटाता है। वहीं, नमक के छोटे कण एक अपघर्षक के रूप में काम करते हैं, जो रगड़ने पर गंदगी को हटाने में मदद करते हैं। यह मिश्रण नेचुरल और सुरक्षित तरीके से टॉयलेट सीट को साफ करता है।
ऐसे करें: एक छोटी कटोरी में ताजे नींबू का रस लें और उसमें नमक मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को सीधे उन दाग-धब्बों वाली जगह पर लगाएं जहां आपको पीलापन या गंदगी नजर आ रही है। इसे कम से कम 30 मिनट से 1 घंटे तक लगा रहने दें, खासकर अगर दाग बहुत पुराने और जिद्दी हों। जब पेस्ट अपना काम कर ले, तो एक टॉयलेट ब्रश से अच्छी तरह रगड़ें और पानी से धो लें। आपको अपनी टॉयलेट सीट पर एक नई चमक साफ नजर आएगी।
यह भी पढ़ें- किचन या बाथरूम के नल से नहीं छूट रहे पानी के जिद्दी दाग, तो इन 5 तरीकों से करें मिनटों में साफ
बोरिक एसिड पाउडर
अगर आपके घर में खारे पानी की समस्या है, तो आपने टॉयलेट सीट पर भूरे या पीले रंग के जिद्दी दागों को देखा होगा। ये दाग सामान्य क्लीनर से आसानी से नहीं जाते। ऐसे में, बोरिक एसिड पाउडर एक बेहद प्रभावी समाधान है। यह खारे पानी के निशानों को तोड़कर दागों को हटाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल रात भर के लिए सबसे ज्यादा असरदार होता है।
ऐसे करें: रात को सोने से पहले, टॉयलेट बाउल में चारों ओर एक-चौथाई कप बोरिक एसिड पाउडर छिड़क दें। इसे रात भर ऐसे ही छोड़ दें ताकि यह दागों पर गहराई से काम कर सके और उन्हें ढीला कर दे। सुबह उठने पर, एक टॉयलेट ब्रश से हल्के से रगड़ें और पानी फ्लश कर दें। आप देखेंगे कि जिद्दी से जिद्दी खारे पानी के दाग भी आसानी से निकल गए हैं। एक जरूरी बात: बोरिक एसिड का इस्तेमाल करते समय हाथों में दस्ताने जरूर पहनें और इसे बच्चों की पहुंच से दूर रखें, क्योंकि यह एक केमिकल है।
सोडा ड्रिंक
यह सुनने में शायद अजीब लगे, लेकिन आपकी पसंदीदा सोडा ड्रिंक भी टॉयलेट सीट साफ करने में आपकी मदद कर सकती है। सोडा ड्रिंक में फॉस्फोरिक एसिड होता है, जो हल्के दाग-धब्बों और जंग के निशानों को तोड़ने में सक्षम होता है। यह एक इंस्टेंट सॉल्यूशन है जब आपके पास कोई और क्लीनर मौजूद न हो या आप कोई नया तरीका आजमाना चाहते हों।
ऐसे करें: एक या दो कैन (छोटी बोतलें) किसी भी सस्ते ब्रांड की सोडा ड्रिंक लें और उसे टॉयलेट बाउल के अंदर चारों ओर, खासकर रिम के नीचे जहां दाग होते हैं, धीरे-धीरे डाल दें। इसे कम से कम 1-2 घंटे के लिए (या अगर ज्यादा जिद्दी दाग हों तो रात भर) ऐसे ही छोड़ दें। कोला में मौजूद एसिड धीरे-धीरे दागों को घोलना शुरू कर देगा। समय पूरा होने पर, एक टॉयलेट ब्रश से रगड़ें और पानी फ्लश कर दें। यह तरीका हल्के और ताजे दागों पर ज्यादा असरदार होता है।
हाइड्रोजन पेरोक्साइड
हाइड्रोजन पेरोक्साइड सिर्फ चोटों को साफ करने के लिए ही नहीं है, बल्कि यह एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट भी है। यह एक शक्तिशाली कीटाणुनाशक है जो बैक्टीरिया और कीटाणुओं को मारता है और साथ ही टॉयलेट सीट पर जमी गंदगी और पीलेपन को हटाकर उसे सफेद बनाने में भी मदद करता है। यह आपके टॉयलेट को साफ और स्वच्छ रखने का एक आसान और प्रभावी तरीका है।
ऐसे करें: सीधे टॉयलेट बाउल और सीट पर थोड़ा हाइड्रोजन पेरोक्साइड (3% सॉल्यूशन) डालें। इसे टॉयलेट की सतह पर अच्छी तरह फैलने दें। इसे कम से कम 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दें ताकि यह अपना काम कर सके और कीटाणुओं को मार सके। समय पूरा होने पर, एक टॉयलेट ब्रश से अच्छी तरह रगड़ें और पानी फ्लश कर दें। यह न सिर्फ टॉयलेट को साफ करता है, बल्कि उसे बैक्टीरिया-फ्री और शाइनी भी बनाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।