भूतिया हंसी और शैतानी आंखें, क्या सच में डरावनी है Labubu Doll? जानिए इसके फेमस होने की कहानी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही Labubu Doll आजकल लोगों के बीच में काफी फेमस हो रही है। हांगकांग के आर्टिस्ट Kasing Lung ने इसे 2015 में डिजाइन किया था। इस गुड़िया (Viral Labubu Doll) का लुक थोड़ा डरावना है लेकिन कुछ लोगों को यह बहुत क्यूट लग रही है। भारत में भी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के वीडियो में दिखाने के बाद इसकी डिमांड बढ़ गई है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Labubu Doll: सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है। इन दिनों तो एक अलग ही तरह की गुड़िया वायरल हो रही है, इसका नाम है Labubu Doll है। छोटे-छोटे दांत, बड़ी-बड़ी आंखें और अजीब सा मासूम चेहरा- ये डॉल बच्चों से ज्यादा बड़ों के बीच पॉपुलर हो रही है। लोग इसे सिर्फ खिलौने की तरह नहीं, बल्कि एक कलेक्शन आइटम के रूप में खरीद रहे हैं।
लेकिन लोगों के मन में ये सवाल उठ रहे हैं कि ये गुड़िया (labubu doll story) आई कहां से? इसका लुक भी काफी डरावना है। कुछ लोग इसे भुतही गुड़िया कह रहे हैं तो कुछ इसे एक टॉय की तरह ही समझ रहे हैं। सबसे खास बात तो ये है कि इसकी कीमत भी इन दिनों आसमान छू रही है और लोगों में इसका इतना क्रेज है कि इसे खरीदने के लिए लोग बेताब हो रहे हैं। तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं -
Kasing Lung ने किया था डिजाइन
आपको बता दें कि इस डॉल को द मॉन्सटर सीरीज के तहत डिजाइन किया गया था। इसको साल 2015 में हांगकांग के आर्टिस्ट Kasing Lung ने बनाया था। उन्हें परियों की कहानी काफी पसंद थी। इसी से प्रेरित होकर उन्होंने इस गुड़िया को डिजाइन किया था। लेकिन, उस समय वो नहीं जानते थे कि 10 साल बाद इसकी डिमांड इतनी बढ़ जाएगी।
डरावनी है गुड़िया की हंसी
हालांकि, इस गुड़िया की हंसी इतनी डरावनी है जिसे लोग शैतानी हंसी मान रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों को ये डॉल क्यूट लग रही है। इसकी बड़ी-बड़ी आंखे, शैतानी हंसी, नुकीले दांत हर किसी के मन में सवाल पैदा कर रहे हैं। इस डॉल का अपना अलग लुक और स्टोरी है। Labubu एक काल्पनिक कैरेक्टर है, जो देखने में थोड़ी अजीब है लेकिन उतनाी ही क्यूट भी है।
चीन से शुरू हुई इसके मशहूर होने की कहानी
इसकी बॉडी इंसान जैसी होती है, लेकिन चेहरा किसी जानवर या कार्टून जैसा लगता है। यही वजह है कि ये डॉल इंटरनेट पर इतनी वायरल हो रही है। Labubu के मशहूर होने की कहानी चीन से शुरू हुई थी। जब वहां की एक जानी मानी कंपनी ने इसको ‘ब्लाइंड बॉक्स’ में बेचना शुरू किया था।
यह भी पढ़ें: क्या सचमुच अनलकी है 13वां नंबर? किसी बिल्डिंग में नहीं होता ये फ्लोर, न ढूंढने पर मिलेगा कोई कमरा
भारत में क्यों हो रही पॉपुलर?
हाल ही में कुछ इंडियन सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और यूट्यूबर्स ने Labubu Doll को अपने वीडियो में दिखाया है। इसके बाद से ही इंडिया में भी इसकी डिमांड बढ़ गई है। लोग इसे सजावट के लिए या फिर गिफ्ट के तौर पर खरीद रहे हैं। कुछ चुनिंदा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर ये डॉल्स मिल रही हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि बीजिंग में एक 131 सेंटीमीटर ऊंची लाबुबू डॉल की नीलामी 1.08 मिलियन युआन यानी करीब 1.2 करोड़ रुपये में हुई थी।
क्या वाकई एक शैतान है ये गुड़िया?
इसके छोटे वर्जन भी लाखों में बिक रहे हैं। अब तो आधे से ज्यादा एक्टर्स भी अपने बैग पर डॉल काे कीचैन की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो और वायरल हो रहे हैं जिसमें पेरेन्ट्स को इस गुड़िया से बच्चों को दूर रखने की सलाह दी जा रही है। क्योंकि कई लोग इसके शैतानी होने का दावा कर रहे हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि हम नहीं करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।