Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    आखिर क्यों बदतमीज होते जा रहे हैं जापानी! चिड़चिड़े जापानियों के लिए सरकार ने जारी की गाइडलाइन्स

    Updated: Fri, 10 May 2024 07:25 PM (IST)

    अपने शांत व्यवहार और खुशनुमा अंदाज के लिए माने जाने वाले जापानी इन दिनों अपने व्यवहार के अपोजिट बातों को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। जापान में गलत व्यवहार की घटनाओं के कारण स्कूलों और स्थानीय सरकारों सहित कई संस्थानों इससे निपटने के लिए नए नियम और गाइडलाइन्स बना रही हैं। यहां जानें ऐसा क्या हुआ कि जापानियों का व्यवहार एकदम बदल गया।

    Hero Image
    आखिर क्यों जापनी लोग होते जा रहे हैं चिड़चिड़े (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में जापानियों को उनके अच्छे व्यवहार और अनुशासन के लिए जाना जाता है। लेकिन, इन दिनों ये देशवासी किसी और वजह से सुर्खियों में आ रहे हैं। आमतौर पर जापानियों को बेहद विनम्र और मददगार माना जाता है। हालांकि, बीते कुछ समय से वहां के लोगो द्वारा बदतमीजी की खबरें सामने आ रही है। इस कारण जापान सरकार परेशान है और इस मामले को कंट्रोल में लाने के लिए कुछ गाइडलाइनस लेकर आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार ने उठाए ये कदम

    इन दिनों ऐसी कई खबरे सामने आ रही हैं जहां जापानियों को दूसरे लोगों के साथ बदतमीजी करते देखा जा रहा है। उनका गुस्सा और चिड़चिड़ापन बढ़ता जा रहा है और इसका असर पब्लिकली देखने को मिल रहा है। चिड़चिड़े जापानियों के लिए सरकार ने कुछ गाइड़लाइन्स बना रही है। कई स्कूलों में भी इसको लेकर अलग नियम बनाए जा रहे हैं। यहां तक की ईस्ट जापान रेलवे कंपनी ने हाल ही में एक नया वर्कर मैन्युअल जारी किया है। इसमें एग्रेसिव यात्रियों से डील करने की गाइडलाइन्स दी गई हैं।

    यह भी पढे़ं -  Anger Causes: सावधान! अधिक गुस्से की स्थिति हो सकती है जानलेवा, इन गंभीर बीमारियों का है खतरा

    ईस्ट जापान रेलवे कंपनी ने हाल ही में एक नई कर्मचारी पुस्तिका प्रकाशित की है जिसमें उन यात्रियों से निपटने के निर्देश हैं जो कर्मचारियों पर शारीरिक हमला करते हैं या धमकी देते हैं। इसमें कहा गया है कि कर्मचारियों को "ग्राहकों की राय और अनुरोधों का ईमानदारी से जवाब देना जारी रखना चाहिए", जबकि यह ध्यान रखना चाहिए कि कर्मचारी सुरक्षा प्राथमिकता है और गंभीर मामलों की सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए।

    इसके अलावा, टोक्यो नगर निगम ने भी इसके खिलाफ कुछ कड़े कदम उठाए हैं। यह उन लोगों के खिलाफ है, जो स्टोर कर्मचारियों के साथ गलत व्यवहार करते हैं।

    यह भी पढ़ें - Tips To Control Anger: अगर गुस्सा ज्यादा आता है तो इन 5 टिप्स से करें कंट्रोल

    आखिर क्यों बदतमीज हो रहे हैं जापानी ?

    जापान की चुओ युनिवर्सिटी की प्रोफेसर इजूमी सूजी का कहना है कि, लोगों में बदतमीजी और आक्रामकता के साथ रिएक्शन देने का नेचर बदल गया है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि, वह पहले से ज्यादा स्ट्रेस में हैं। देश में महंगाई बढ़ती जा रही है और लेग पहले से ज्यादा चिंता में हैं। इस स्ट्रेस के कारण उनके व्यवहार में बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रोफेसर की रिपोर्ट के अनुसार, जापान में, युवाओं में कंपनी या संगठन के प्रतिनिधियों के साथ बहस के दौरान हथकंडे अपनाने का नेचर बढ़ रहा है। वे समझते हैं कि कंपनी के वर्कर्स के लिए तर्क-वितर्क में शामिल होना गलत है, भले ही वे साफ रूप से सही पक्ष में हों, और यह रणनीति अपने लाभ के लिए जापान के कारोबारी माहौल के अलिखित नियमों का फायदा उठाती है।