Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर की सुंदरता के साथ सेहत को भी न‍िखारता है Jade Plant; बेहद आसान है इसका रखरखाव

    Updated: Thu, 08 May 2025 11:08 AM (IST)

    जेड प्लांट केवल घर को डेकोरेट करने वाला पौधा नहीं है बल्कि यह घर में सुख-समृद्धि स्वास्थ्य और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है। इसे लगाने से न केवल घर की सुंदरता बढ़ती है बल्कि वातावरण भी शुद्ध और खुशहाल बनता है। अगर आपने इसे अभी तक घर पर नहीं लगाया है ताे जरूर लगा लें।

    Hero Image
    घर में जेड प्‍लांट लगाने के फायदे। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आजकल जंगलों से पेड़ पाैधे काटे जा रहे हैं। ज‍िधर देखो उधर बड़ी-बड़ी इमारतें नजर आने लगी हैं। हालांक‍ि दूसरी ओर लोग घरों को हरा भरा बनाए रखने के ल‍िए भी जागरुक हो रहे हैं। घर की सजावट कह लें या फ‍िर शौक, अब आपको ज्‍यादातर घरों में सुंदर-सुंदर पेड़ पौधे देखने को म‍िल जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्‍लांट्स भी कई तरह क आते हैं। कुछ ताे आउटडोर प्‍लांट्स होते हैं जो घर के बाहरी लुक को खूबसूरत बनाते हैं तो कुछ इंडोर प्‍लांट्स आपकी सेहत के ल‍िए भी फायदेमंद होते हैं। जेड प्‍लांट (Jade Plant Benefits) भी उन्‍हीं में से एक है। इसे घर में लगाने से आपको कई फायदे म‍िल सकते हैं। जेड प्लांट देखने में काफी खूबसूरत लगता है। आज हम आपको जेड प्लांट घर में लगाने से होने वाले फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी बताएंगे क‍ि आप इनकी देखभाल कैसे कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    हवा को बनाए साफ और ताजा

    ज‍िस तरह से बाकी इनडोर प्लांट्स हवा को साफ करने में मदद करते हैं, वैसे ही जेड प्लांट भी हवा से टॉक्सिन्स को हटाने में सहायक होता है। इससे घर में ताजगी बनी रहती है और स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है। इससे सांस लेना आसान हो जाता है।

    सांस की द‍िक्‍कतें होती हैं दूर

    अगर आप घर में जेड प्‍लांट लगाते ह‍ैं ताे इससे घर के वातावरण में नमी बनी रहती है। इससे सूखी खांसी या सांस की द‍िक्‍कतों से राहत म‍िलती है। आपको बता दें क‍ि ये पौधा अपनी स‍िंचाई भी खुद करता है। आपको इसे ज्‍यादा पानी देने की जरूरत भी नहीं होती है। आप चाहें तो 15 से 20 द‍िन में इसमें एक बार पानी से स्‍प्रे कर सकते हैं।

    घर में बनी रहती है पॉज‍िट‍िव‍िटी

    यह पौधा घर से न‍िगेट‍िव‍िटी को दूर करता है। इससे घर में सकारात्मकता का वास होता है। खासकर अगर आप इसे घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रखें, तो यह घर के माहौल को शांत और सुकून भरा बनाता है।

    यह भी पढ़ें: फूलों से प्यार है, तो इस गर्मी गार्डन में लगाएं 7 पौधे, खुशबू से भर जाएगा घर का हर एक कोना

    तनाव कम करने में मददगार

    जेड प्लांट को देखने से मन को शांति मिलती है। दिमाग एकाग्र रहता है। दरअसल, इसकी हर‍ियाली और ड‍िजाइंस इसे खास बनाते हैं जो तनाव कम करने में मददगार है। यही कारण है कि इसे स्टडी रूम या ऑफिस डेस्क पर रखना अच्छा माना जाता है।

    ग‍िफ्ट देने के लिए बेहतरीन ऑप्‍शन

    अगर आप किसी को ग‍िफ्ट देना चाहते हैं तो जेड प्लांट एक बेहतरीन व‍िकल्‍प हो सकता है। यह दिखने में भी सुंदर होता है/। साथ ही ये लोगों को पसंद भी आता है।

    आसान है जेड प्‍लांट की देखभाल

    जेड प्लांट की एक बड़ी खूबी यह है कि यह कम पानी और रोशनी में भी आसानी से जीवित रह सकता है। इसके लिए बहुत ज्‍यादा देखभाल करने की जरूरत नहीं होती है। अगर आपके पास समय की कमी है और आप इसकी देखभाल नहीं कर पा रहे हैं तो जेड प्लांट आपके लिए परफेक्‍ट रहेगा।

    यह भी पढ़ें: इन 6 कारणों से हर घर में होना चाहिए Snake Plant, सेहत और सुंदरता दोनाें का रखता है ख्‍याल

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।