Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 6 कारणों से हर घर में होना चाहिए Snake Plant, सेहत और सुंदरता दोनाें का रखता है ख्‍याल

    Snake Plant न सिर्फ घर की सुंदरता बढ़ाता है बल्कि आपके हेल्‍थ का भी ख्‍याल रखता है। ये मानसिक शांति दि‍लाने में भी मदद करता है। इसकी देखभाल करना भी बेहद आसान है। यह हवा को शुद्ध करता है और घर में पॉज‍िट‍िव‍िटी बढ़ाता है। अगर आपने अब तक इसे घर में नहीं लगाया है तो अब लगा लें।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Mon, 05 May 2025 11:06 AM (IST)
    Hero Image
    घर में जरूर लगाना चाह‍िए स्नेक प्‍लांट। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। लोग अपने घरों को सुंदर पेड़ पौधों से सजाते हैं। ये हमारे घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं। कई पौधों का इस्तेमाल घर की सजावट के लिए किया जाता है और कई पौधे फेंग शुई को ध्यान में रखकर घर में लगाए जाते हैं। इसके अलावा और भी कई पौधे हैं जो लगभग सभी घरों में देखने को म‍िलते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अपने घर में इंडोर प्लांट लगाना चाहते हैं तो Snake Plant बेहतर विकल्प हो सकता है। स्नेक प्लांट देखने में काफी खूबसूरत लगता है। हालांक‍ि ये स‍िर्फ सुंदरता के ल‍िए ही नहीं, बल्कि सेहत फायदे पहुंचाने के ल‍िए भी जाना जाता है। ये हमारी सेहत को कई खतरनाक बीमारियों से बचा सकते हैं। इसे संसेविया ट्रिफसिआटा के नाम से भी जाना जाता है। आज हम आपको स्नेक प्लांट के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये भी बताएंगे क‍ि आप इनकी देखभाल कैसे कर सकते हैं।

    ऑक्सीजन देने वाला प्लांट

    स्नेक प्लांट दिन के साथ-साथ रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है। ये खास‍ियत बहुत कम पौधों में होती है। इसे बेडरूम में रखने से ढेरों फायदे म‍िल सकते हैं। रात के समय जब सभी दरवाजे-खिड़कियां बंद होती हैं, तब यह पौधा वातावरण को ऑक्सीजन से भर देता है।

    नेचुरल एयर प्योरीफायर है ये पौधा

    स्नेक प्लांट टॉक्सिक एयर पोल्यूटेंट्स को हटाने में मदद करता है। ये हवा में मौजूद कार्बन डाइऑक्साइड, बेंजीन, फॉर्मलाडिहाइड, जाइलिन और टोल्यूनि जैसे प्रदूषक तत्‍वों को एब्सॉर्ब कर लेता है। ज‍िससे हवा शुद्ध हो जाती है। कुल म‍िलाकर ये कह सकते हैं क‍ि स्‍नेक प्‍लांट घर को प्रदूषण से बचाता है।

    नि‍गेटिव एनर्जी को करे दूर

    वास्तु और फेंग शुई में बताया गया है क‍ि स्नेक प्लांट घर से नकारात्मक ऊर्जा को हटाने में मदद करता है। इसे लगाने से घर में पॉज‍िट‍िव‍िटी बनी रहती है।

    एलर्जी और सांस की समस्या में फायदेमंद

    जैसा क‍ि हमने आपको ऊपर बताया हे क‍ि यह पौधा हवा को साफ करता है, इसलिए यह अस्‍थमा, एलर्जी और सांस संबंधी परेशानियों में राहत पहुंचा सकता है। अगर घर में कोई बुजुर्ग या बच्चा है, तो यह पौधा उनके लिए और भी लाभकारी होगा।

    यह भी पढ़ें: Snake Plant: स्नेक प्लांट को घर में रखते समय अपनाएं ये वास्तु टिप्स, रिश्तों में बनी रहेगी मधुरता

    कम होता है कैंसर का र‍िस्‍क

    घर में स्नेक प्लांट लगाने से कैंसर का रिस्क भी कम हो सकता है। ये पौधा हवा में मौजूद जहरीले पदार्थों और कैंसर का कारण का बनने वाले एजेंट्स को एब्‍जॉर्ब कर लेता है। यही कारण है क‍ि ये कैंसर के खतरे को कम करता है।

    घर की शोभा भी बढ़ाए

    स्नेक प्लांट की लंबी, मोटी और हरे-पीले रंग की पत्तियां किसी भी कोने को खूबसूरत बना देती हैं। इसे ड्राइंग रूम, बेडरूम या ऑफिस डेस्क पर लगाया जा सकता है। ये उस जगह को खूबसूरत बनाने का काम करता है।

    ऐसे करें देखभाल

    वैसे ताे इस पौधे को ज्‍यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है। एक बार सिंचाई करने के बाद जब तक म‍िट्टी सूख न जाए, तब तक पानी न डाल‍िए। पत्तों पर धूल चिपके हों तो इसे हल्‍के हाथ से क‍िसी कपड़े को गीला करके पोछ दें। साल में एक बार इनकी जड़ों को छांटने का काम जरूर करें। हफ्ते में एक बार इन्‍हें थोड़ी धूप जरूर द‍िखा दें।

    यह भी पढ़ें: फूलों से प्यार है, तो इस गर्मी गार्डन में लगाएं 7 पौधे, खुशबू से भर जाएगा घर का हर एक कोना

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।