जहरीले पदार्थ के कारण महिला की मौत, पति समेत कई पर केस दर्ज
जागरण संवाददाता रोहतक सदर थाना क्षेत्र के रिठाल नरवाल गांव में महिला की जहरीला पदार्थ
जागरण संवाददाता, रोहतक : सदर थाना क्षेत्र के रिठाल नरवाल गांव में महिला की जहरीला पदार्थ निगलने के कारण मौत हो गई। मायके पक्ष ने आरोप लगाया है कि पति समेत अन्य ससुरालियों की वजह से उनकी बेटी ने जहर निगला है या फिर उसे जहरीला पदार्थ दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सोनीपत जिले के बिचपड़ी गांव की रहने वाली लक्ष्मी पत्नी चंद्र सिंह ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसमें बताया कि उसने अपनी बेटी प्रमिला की शादी रिठाल नरवाल गांव निवासी संतलाल के साथ करीब 15 साल पहले हुई थी। दोनों की 11 साल की बेटी और नौ साल का बेटा है। कुछ महीने पहले संतलाल ने प्रमिला को मारपीट कर घर से निकाल दिया। जिसके बाद वह तीन माह तक अपने मायके में रही। करीब डेढ़ माह पहले वह रिठाल नरवाल गांव में आ गई थी। रविवार दोपहर के समय लक्ष्मी अपनी बेटी से मिलने के लिए रिठाल नरवाल गांव में आई थी। उस समय प्रमिला बेहोशी की हालत में चारपाई पर लेटी हुई थी। लक्ष्मी ने अपने दामाद संतलाल से इस बारे में पूछा, जिसने बताया कि सुबह के समय चाय पीने के बाद वह घर से चला गया था, जब घर आया तो प्रमिला की तबीयत खराब थी। इसके बाद उसे उपचार के लिए पीजीआइएमएस में लेकर पहुंचे। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़िता ने आशंका जताई है कि प्रमिला ने अपने पति संतलाल, जेठ प्रकाश, जेठानी आशा और उसकी मां से परेशान होकर जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या की है। या फिर उसे जहरीला पदार्थ दिया गया है। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।