इंफ्लूएंसर Sam Chui ने Boeing 747 में रचाई शादी, जानें इस अनोखे 'स्काई वेडिंग' की दिलचस्प बातें
एविएशन इंफ्लूएंसर Sam Chui ने एक बेहद ही अनोखे अंदाज में अपनी शादी का आयोजन किया। दरअसल उन्होंने एक प्लेन में शादी का आयोजन किया जिसके लिए प्लेन के अंदर काफी खास इंतजाम किए गए थे। इनकी शादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Sam Chui Viral Video) भी हो रही हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। एविएशन वर्ल्ड के मशहूर इंप्लूएंसर और एविएशन कंटेंट क्रिएटर Sam Chui ने हाल ही में अपनी शादी को एक रोमांचक और यादगार मोड़ देते हुए Boeing 747-400 विमान में 'स्काई वेडिंग' (Influencer Sam Chui Sky Wedding) का आयोजन किया।
उनकी पत्नी फियोना, जो एक फ्लाइट अटेंडेंट हैं, के साथ यह शादी विमान प्रेमियों के लिए एक सपने जैसा अनुभव रहा। इनकी शादी का वीडियो (Sam Chui Viral Video) तेजी से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आइए जानें इस अनोखी स्काई वेडिंग से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
कहां हुई शादी?
यह अनोखी वेडिंग सेरेमनी 12 जुलाई को फुजैराह इंटरनेशनल एयरपोर्ट (FJR), UAE से आयोजित किया गया, जहां दोनों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ 6 बजकर 30 मिनट पर 95 मिनट की फ्लाइट ली और रात को 8 बजकर 4 मिनट पर वापिस फुजैराह एयरपोर्ट पर लौटी।
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों हवाई सफर के समय ऑन करना पड़ता है Airplane mode? कैसे करता है काम
View this post on Instagram
कैसे हुई यह अनोखी शादी?
सैम चुई ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए लिखा – "Love is in the Air. Welcome to our 747 Sky Wedding flight. Memories of a lifetime for both of us."
- विमान का चयन- शादी के लिए Boeing 747-400 को चुना गया, क्योंकि यह विमान सैम और फियोना दोनों के लिए खास था। सैम ने बताया कि इसी विमान ने उन्हें एविएशन की दुनिया से प्यार करना सिखाया।
- इंटीरियर डिजाइन- विमान के अंदर 100 सीटें हटाकर एक शानदार वेडिंग सेटअप तैयार किया गया, जिसमें रेड कार्पेट, डांस फ्लोर, केक-कटिंग एरिया और स्पीच जोन शामिल थे।
- फ्लाइट रूट- विमान ने शाम 6:30 बजे उड़ान भरी और गल्फ ऑफ ओमान के ऊपर 95 मिनट तक उड़ान भरने के बाद 8:04 बजे वापस लैंड किया।
View this post on Instagram
गेस्ट्स के लिए यादगार अनुभव
सैम ने बताया कि उनके कई मेहमान पहली बार Boeing 747 में सफर कर रहे थे, इसलिए उन्होंने उन्हें क्रू रेस्ट एरिया, फ्लाइट डेक और केबिन का पूरा अनुभव कराया। विमान के अंदर डांस, गेम्स और टोस्ट के साथ-साथ शादी के पारंपरिक रस्मों को भी निभाया गया, जिससे शादी का अनुभव कभी न भुलाने वाला बन गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई शादी
इस अनोखी शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए। फैंस ने इसे "एविएशन लव स्टोरी" बताते हुए काफी प्यारे-प्यारे कमेंट्स किए और कपल को शादी की बधाई भी दी।
सैम चुई दुनिया के जाने-माने एविएशन ब्लॉगर्स में से एक हैं, जिनके सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। उन्होंने दुनिया भर के विमानों में सफर किया है और एयरलाइन्स, एयरपोर्ट्स और एयरक्राफ्ट पर अपने वीडियोज के जरिए लोगों को जानकारी दी है। सैम चुई और फियोना की यह "स्काई वेडिंग" न केवल उनके लिए, बल्कि एविएशन प्रेमियों के लिए भी यादगार सेरेमनी बन गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।