Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लिविंग रूम की सुंदरता पर चार चांद लगा देंगे Indoor Plants, खूबसूरती देख सभी करेंगे तारीफ

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 07:51 AM (IST)

    लिविंग रूम की खूबसूरती और फ्रेशनेस बढ़ाने के लिए इनडोर प्लांट्स (Best Indoor Plants) बेस्ट ऑप्शन होते हैं जो न केवल ऑक्सीजन बढ़ाते हैं बल्कि हवा को शुद्ध करने और स्ट्रेस कम करने में भी मदद करते हैं। ये प्लांट्स आपके लिविंग रूम में ग्रीनरी और नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाते हैं। इन पौधों को कम देखभाल की जरूरत होती है। आइए जानें लिविंग रूम के लिए इंडोर प्लांट्स।

    Hero Image
    Indoor Plants से बढ़ाएं लिविंग रूम की खूबसूरती (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। लिविंग रूम घर का सबसे जरूरी हिस्सा होता है, जहां परिवार और मेहमान एक साथ समय बिताते हैं। इसे खूबसूरत और ताजगी भरा बनाने के लिए इंडोर प्लांट्स (Best Indoor Plants) सबसे अच्छे ऑप्शन हैं। ये न केवल ऑक्सीजन बढ़ाते हैं, बल्कि स्ट्रेस को कम करने और हवा को शुद्ध करने में भी मदद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप अपने लिविंग रूम में ग्रीनरी और फ्रेशनेस लाना चाहते हैं, तो यहां बताए गए कुछ इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants for Living Room) आपके लिए एकदम सही रहेंगे। आइए जानते हैं लिविंग रूम में रखने के लिए कुछ इंडोर प्लांट्स के बारे में।

    लिविंग रूम के लिए इंडोर प्लांट्स (Indoor Plants for Living Room)

    • एरेका पाम- एरेका पाम की लंबी हरी पत्तियां लिविंग रूम में ट्रॉपिकल टच जोड़ती हैं। यह हवा में नमी बनाए रखने और कार्बन डाइऑक्साइड को कम करने में मदद करता है। इसे हल्की धूप और नियमित पानी की जरूरत होती है।
    • स्नेक प्लांट- यह हवा को शुद्ध करने वाले सबसे कारगर पौधों में से एक है। यह रात में भी ऑक्सीजन छोड़ता है और कम रोशनी में भी जीवित रह सकता है। इसे बहुत कम देखभाल की जरूरत होती है।

    यह भी पढ़ें: छोटी बालकनी को भी खूबसूरत बना देंगे ये Climbing Plants, बढ़ जाएगी घर की खूबसूरती

    • मनी प्लांट- मनी प्लांट हवा शुद्ध करने और पॉजिटिव एनर्जी लाने के लिए जाना जाता है। इसकी बेलें खूबसूरती से बढ़ती हैं और इसे ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती।
    • पीस लिली- इसके सुंदर सफेद फूल और हरी पत्तियां लिविंग रूम को क्लासी लुक देती हैं। यह हवा से हानिकारक टॉक्सिन्स हटाने में मदद करता है और कम रोशनी में भी अच्छा बढ़ता है।
    • एलोवेरा- यह न केवल स्किन और सेहत के लिए फायदेमंद है, बल्कि हवा को शुद्ध करने में भी मदद करता है। इसे बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती और यह कम देखभाल में भी अच्छे से बढ़ता है।
    • स्पाइडर प्लांट- यह हवा में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी गैसों को सोखने में मदद करता है। इसकी घुमावदार पत्तियां इसे बेहद अट्रैक्टिव बनाती हैं।
    • रबर प्लांट- इसकी चौड़ी, चमकदार पत्तियां लिविंग रूम में शानदार लुक लाती हैं। यह कम रोशनी में भी अच्छी तरह बढ़ता है और हवा को शुद्ध करता है।
    • बम्बू पाम- यह नमी बढ़ाने और हवा में से टॉक्सिन्स हटाने के लिए जाना जाता है। यह बड़े आकार का पौधा है, जो लिविंग रूम को एक एलिगेंट टच देता है
    • जैस्मिन- इसकी खुशबू स्ट्रेस को कम करने और मूड को बेहतर बनाने में मदद करती है। इसके छोटे सफेद फूल लिविंग रूम में सुंदरता और सुगंध दोनों जोड़ते हैं।
    • लेडी पाम- यह हवा से टॉक्सिन को हटाने में मदद करता है और इसके पत्ते इसे एक स्टाइलिश इंडोर प्लांट बनाते हैं। इसे मध्यम रोशनी और हल्की नमी की जरूरत होती है।

    यह भी पढ़ें: घर की खूबसूरती में चार-चांद लगाएंगे ये 6 Hanging Plants, ज्यादा देखभाल की भी नहीं पड़ेगी जरूरत

    comedy show banner
    comedy show banner