सफेद कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग निकालने में छूट जाते हैं पसीने, तो 5 टिप्स करेंगे आपका काम आसान
सफेद कपड़े पहनने का शौक तो सभी को होता है लेकिन उन्हें साफ-सुथरा बनाए रखना किसी जंग से कम नहीं है। एक छोटा-सा दाग और पूरे लुक का सारा स्टाइल खराब! अगर आपको भी सफेद कपड़ों से दाग निकालना कभी-कभी नामुमकिन-सा लगने लगता है तो यहां बताएं 5 ट्रिक्स काफी काम आने वाले हैं। आइए जानते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सफेद कपड़ों पर दाग लगना मानो एक रोज की कहानी बन चुकी है। जब इन्हें साफ करने बैठते हैं, तो लगता है जैसे हम कोई महाभारत लड़ रहे हों! कितना भी रगड़ लो, दाग टस से मस नहीं होता और ऊपर से कपड़ा भी खराब होने का डर बना रहता है।
ऐसे में, अब और परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम लाए हैं 5 ऐसे आसान और घरेलू नुस्खे (Removing stains from white clothes) जो इन जिद्दी दागों को कहेंगे- टाटा, बाय-बाय! और सबसे अच्छी बात? न महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत, न ज्यादा मेहनत। तो तैयार हो जाइए, अपने सफेद कपड़ों को फिर से चमकाने के लिए, वो भी बिना पसीना बहाए।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा सिर्फ बेकिंग में ही नहीं, सफाई में भी कमाल करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल:
- 1 टेबल स्पून बेकिंग सोडा को थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- दाग वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट छोड़ दें।
- फिर ब्रश से हल्के हाथों से रगड़कर धो लें।
फायदा:
पसीने के पीले दाग और अंडरआर्म स्टेन्स पर असरदार।
नींबू का रस
नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड दागों को तोड़ने में मदद करता है।
ऐसे करें इस्तेमाल:
- नींबू को काटकर सीधे दाग पर रगड़ें या उसका रस लगाकर कुछ देर धूप में रखें।
- फिर सामान्य तरीके से धो लें।
फायदा:
पुराने दागों को भी धीरे-धीरे हल्का कर देता है।
यह भी पढ़ें- कपड़े सुखाने के लिए छोटी पड़ रही है बालकनी, तो इन तरीकों से कम स्पेस में भी हो जाएगा काम
व्हाइट विनेगर
सफेद सिरका यानी व्हाइट विनेगर एक शानदार नेचुरल क्लीनर है।
ऐसे करें इस्तेमाल:
- आधा कप विनेगर को पानी में मिलाकर कपड़े को उसमें 30 मिनट तक भिगो दें।
- फिर नॉर्मल डिटर्जेंट से धो लें।
फायदा:
पसीने की दुर्गंध और दाग दोनों हटाता है।
हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
ये एक हल्का ब्लीचिंग एजेंट है जो सफेद कपड़ों के लिए सेफ होता है।
ऐसे करें इस्तेमाल:
- हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं।
- दाग पर लगाएं और 10-15 मिनट के बाद धो लें।
सावधानी:
पहले किसी छोटे हिस्से पर टेस्ट जरूर करें।
डिटर्जेंट और नमक
डिटर्जेंट में नमक मिलाने से उसकी क्लीनिंग पावर और बढ़ जाती है।
ऐसे करें इस्तेमाल:
- दाग वाली जगह पर नमक छिड़कें और उस पर डिटर्जेंट डालें।
- ब्रश से हल्के से रगड़ें और फिर धो लें।
फायदा:
चाय-कॉफी, मिट्टी और खून के दाग निकालने में असरदार।
सफेद कपड़े अब सिरदर्द नहीं रहेंगे। इन 5 आसान टिप्स की मदद से आप बिना झंझट सफेदी को बनाए रख सकते हैं और वो भी बिना किसी केमिकल वाले महंगे प्रोडक्ट्स के।
यह भी पढ़ें- मिनटों में चमक उठेंगे गंदे से गंदे White Shoes, 5 ट्रिक्स से मिलेगी ऐसी सफेदी; जैसे आज ही खरीदे हों
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।