Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी अनजान लोगों से लेते हैं Lift तो हो जाएं सावधान, दिमाग में हमेशा रखें ये 5 बातें

    Updated: Sun, 23 Mar 2025 07:38 AM (IST)

    जब भी बाहर निकलें तो फोन को हमेशा चार्ज कर लें। फोन को चार्ज करना सबसा जरूरी है। फोन हमेशा ऑन रहना चाहिए। खासतौर से जब आप लिफ्ट ले रहें हो तब। इससे आप आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए कॉल कर सकते हैं। अगर आपका फोन चार्ज नहीं है और रास्ते में स्विच ऑफ हो जाता है तो यह आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है।

    Hero Image
    हाईवे पर अनजान लोगों से लिफ्ट लेने में जल्दी नहीं करनी चाहिए। ( Pic Courtesy : Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी अनजान लोगों से लिफ्ट लेते हैं तो आपको भी संभलने की जरूरत है। अक्सर कॉलेज से लौटते हुए या ऑफिस से आते हुए या काम खत्म करके घर वापस जाते हुए लिफ्ट लेना किसी की भी मजबूरी होती है। लेकिन कई बार यह खतरे से खाली नहीं होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार लिफ्ट लेना कितना असुरक्षित हो सकता है। शायद ही आपको इसका अंदाजा रहे। इसलिए सावधानी इसी में है कि आप अंजान लोगों से लिफ्ट अगर ले रहे हैं तो दिमाग में हमेशा कुछ बातों का होना बेहद जरूरी है। 

    1. लिफ्ट लेते समय गाड़ी का नंबर करें याद

    अनजान लोगों से लिफ्ट लेने से पहले उनकी गाड़ी का नंबर नोट कर लें। इमरजेंसी के समय आपको यह बहुत काम आ सकता है। इसलिए जब भी किसी गाड़ी या बाइक में बैठे तो ऊपरी तौर पर मोटी मोटी जानकारी जरूर हासिल कर लें।  

    यह भी पढ़ें : एक दिन में मनीष मल्होत्रा ने माइकल जैक्सन के लिए तैयार की थी शेरवानी, पॉप सिंगर ने कहा था थैंक यू

    2. अपने परिवार को सूचित करें

    जब भी किसी से लिफ्ट लें तो अपने परिवार को सबसे पहले सूचित करें। उन्हें बताएं कि आप कहाँ जा रहे हैं और कब वापस आ रहे हैं। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप मैसेज पर सारी डिटेल भेज दें। कोशिश ये करें कि अपने फैमिली ग्रुप पर यह जानकारी शेयर करें। 

    3. हमेशा अपने फोन को चार्ज रखें

    फोन को चार्ज करना सबसा जरूरी है। फोन हमेशा ऑन रहना चाहिए। खासतौर से जब आप लिफ्ट ले रहें हो तब। इससे आप आपातकालीन स्थिति में मदद के लिए कॉल कर सकते हैं। अगर आपका फोन चार्ज नहीं है और रास्ते में स्विच ऑफ हो जाता है तो यह आपके लिए काफी मुश्किल हो सकता है। 

    4. साइनबोर्ड को रखें याद 

    अगर आप अनजान लोगों से लिफ्ट ले रहे हैं, तो अपने आसपास के वातावरण को देखें। अगर आपको लगता है कि कुछ गलत है, तो तुरंत मदद के लिए कॉल करें। इसके लिए आपको आसपास के साइनबोर्ड याद रहने चाहिए। आपको अपनी लोकेशन के बारे में मोटी मोटी जानकारी होनी चाहिए। 

    5. अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहें

    हमेशा मेंटली तौर पर तैयार रहें। रास्ते में कभी भी अनहोनी हो सकती है। इसलिए अपनी सुरक्षा को लेकर तैयार रहें।  अनजान लोगों से लिफ्ट ले रहे हैं, तो अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रहें। अपने पास एक पेपर स्प्रे रखें जो आपको आपातकालीन स्थिति में मदद कर सकता है। इन बातों को ध्यान में रखकर आप अनजान लोगों से लिफ्ट लेते समय अपनी सुरक्षा के लिए तैयार रह सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : बेसन का आटा गूंथने से पहले मिला लीजिए ये 5 हेल्दी चीजें, बॉडी को होंगे बेजोड़ फायदे