Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब घर पर ही इन तरीकों से अपनी इंग्लिश सुधारें, टूटी-फूटी से फर्राटेदार इंग्लिश बोलना सीखें

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:55 PM (IST)

    आज के समय में अंग्रेजी बोलना सेल्फ कॉन्फिडेंस और सक्सेज की कुंजी बन चुका है लेकिन इसे सीखने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं। आप घर पर ही कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स अपनाकर झटपट अंग्रेजी सीख सकते हैं। अगर आप भी इंग्लिश सीखना चाहते हैं तो ये टिप्स जरूर फॉलो करें।

    Hero Image
    इन तरीकों से आसानी से सीखें इंग्लिश (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की दुनिया में अंग्रेजी बोलना न सिर्फ एक स्किल है, बल्कि आत्मविश्वास और अवसरों की चाबी भी है। कई लोग इस भाषा को सीखना तो चाहते हैं, पर शुरुआत कैसे करें, ये समझ नहीं आता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अच्छी बात यह है कि आप बिना किसी कोर्स या क्लास के, घर बैठे भी इंग्लिश सुधार सकते हैं। यहां बताए गए कुछ आसान और असरदार तरीकों से आप अपनी टूटी-फूटी इंग्लिश को फर्राटेदार इंग्लिश में बदल सकते हैं। तो आईए जानते हैं इनके बारे में

    रोज थोड़ा इंग्लिश में बोलें

    शुरुआत में चाहे जितनी भी गलती हो, पर रोजाना 10-15 मिनट इंग्लिश में बोलने की आदत डालें।

    मिरर प्रैक्टिस करें

    आईने के सामने खड़े होकर खुद से बात करें। ये तरीका सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाता है और झिझक हटाता है।

    इंग्लिश में ही सोचने की आदत डालें

    छोटी-छोटी बातें, जैसे "मुझे पानी पीना है", "अब खाना बनाना है" – इन्हें मन ही मन इंग्लिश में सोचने की कोशिश करें।

    इंग्लिश न्यूज या पॉडकास्ट सुनें

    प्रतिदिन 15-20 मिनट अंग्रेजी में ऑडियो सुनें, इससे उच्चारण और सुनने की समझ बेहतर होगी।

    रोज नए शब्द सीखें

    हर दिन कम से कम पांच नए इंग्लिश शब्द याद करें और उन्हें अपने वाक्यों में प्रयोग करें।

    आसान किताबें या स्टोरीज पढ़ें

    बच्चों की किताबें या शॉर्ट इंग्लिश स्टोरीज़ से शुरुआत करें। इससे शब्दावली और व्याकरण दोनों मजबूत होंगे।

    मोबाइल ऐप्स का सहारा लें

    इंटरनेट पर कई सार एप्स मौजूद हैं, जो इंग्लिश सीखने में मदद करते हैं। ये ऐप्स घर बैठे सीखने में मदद करते हैं।

    अंग्रेज़ी में लिखने की आदत डालें

    हर दिन डायरी में 4-5 वाक्य इंग्लिश में लिखें। इससे व्याकरण पर पकड़ मजबूत होगी।

    गलतियों से न डरें

    अंग्रेज़ी सीखते समय गलतियां होना आम बात है। उनसे घबराने के बजाय सीखें।

    एक इंग्लिश बोलने वाला दोस्त बनाएं

    अगर संभव हो तो किसी ऐसे दोस्त से बात करें जो इंग्लिश में बात करना पसंद करता हो।

    आप थोड़ी मेहनत, अभ्यास और आत्मविश्वास से आप घर बैठे भी फर्राटेदार इंग्लिश बोल सकते हैं। बस शुरुआत करें और रोज प्रैक्टिस को अपनी आदत बना लें।

    यह भी पढ़ें- न जाना होगा कोचिंग, न लेना होगा एडमिशन, ये किताबें बनाएगी अंग्रेजी भाषा का मास्टर

    यह भी पढ़ें- अब ए फार एप्पल भी सीखेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे, विद्यालय भी चकाचक

    comedy show banner
    comedy show banner