Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाब के पौधे में फिटकरी से करें ये उपाय, फूलों से लद जाएगा पौधा, कीड़े लगने का भी नहीं रहेगा डर

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:30 AM (IST)

    अगर आपके गुलाब के पौधे में कम फूल आ रहे हैं या फूल आने बंद ही हो चुके हैं तो फिटकरी (Alum For Rose Plant) आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। फिटकरी के इस्तेमाल से पौधे को पोषण मिलता है और कीड़े भी नहीं लगते। आइए जानें गुलाब के पौधे पर फूल उगाने के लिए फिटकरी (Rose Plant Remedy) का कैसे इस्तेमाल करें।

    Hero Image
    गुलाब के फूलों से लदे पौधे के लिए फिटकरी का इन तरीकों से करें इस्तेमाल (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Rose Plant Care Tips: गुलाब का पौधा देखने में बहुत सुंदर होता है। इसलिए अपने बगीचे या बालकनी को सुंदर बनाने के लिए लोग बड़े शौक से इसका पौधा लगाते हैं। लेकिन हर किसी के पौधे पर गुलाब के फूल नहीं आते। अगर आते भी हैं, तो कम आते हैं या कुछ समय बाद फूल आने पूरी तरह बंद हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपने भी गुलाब का पौधा लगाया है या लगाने का सोच रहे हैं, तो आज हम आपको फिटकरी का एक ऐसा असरदार उपाय बताने वाले हैं, जिससे गुलाब का पौधा फूलों से लद जाएगा (Tips To Bloom Rose Plant) और कीड़े लगने का डर (Natural Pest Control for Roses) भी नहीं रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुलाब के पौधे पर फिटकरी का इस्तेमाल कैसे करें?

    • फिटकरी का घोल बनाकर डालना- फिटकरी का पानी गुलाब के पौधे के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन इसे बनाते वक्त पानी और फिटकरी की मात्रा का ध्यान रखना जरूरी है। एक लीटर साफ पानी में लगभग 5 ग्राम फिटकरी को घोलें और पौधे की जड़ों में महीने में एक बार डालें। ध्यान रखें कि इस पानी के ज्यादा इस्तेमाल से पौधे को नुकसान भी हो सकता है।
    • फिटकरी पाउडर का इस्तेमाल- फिटकरी पाउडर भी गुलाब के पौधे की मिट्टी के लिए काफी फायदेमंद है। फिटकी के टुकड़े को पीसकर पाउडर बना लें और उसे पौधे की मिट्टी के आसपास छिड़क दें और फिर गुड़ाई करके मिट्टी को मिला दें। ध्यान रखें कि फिटकरी के पाउडर को सीधा जड़ों में न डालें।
    • कीटनाशक की तरह- फिटकरी गुलाब के पौधे को कीड़े और फंगस से बचाने में भी मदद करता है। अगर आपके पौधे पर फंगस या कीड़े दिखें, तो फिटकरी की थोड़ी मात्रा पानी में घोलकर, उसे पौधे पर स्प्रे करें।

    यह भी पढ़ें: गुलाब के पौधे पर आने बंद हो गए हैं फूल, तो 5 टिप्स से कलियों से भर जाएगा पौधा

    फिटकरी गुलाब के पौधे के लिए क्यों फायदेमंद है?

    • मिट्टी का पीएच लेवल मेंटेन करता है- गुलाब के पौधे को थोड़ी एसिडिक मिट्टी चाहिए होती है। फिटकरी मिट्टी की एसिडिटी को कंट्रोल करके, पीएच बैलेंस करता है। इससे गुलाब के पौधे को बेहतर पोषण मिलता है और पौधा जल्दी बढ़ता है।
    • फूलों की संख्या और रंगत बढ़ाना- फिटकरी में मौजूद पोटेशियम और सल्फर पौधे के विकास में मदद करता है। इससे पौधे पर ज्यादा फूल आते हैं और उनका रंग भी खूब गहरा और चमकदार होता है, जिससे वे देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं।
    • कीटों और फंगस से सुरक्षा- फिटकरी में एंटीबैक्टीरियल और एंटिफंगल गुण होते हैं, जो गुलाब के पौधे को कीड़ों, फफूंदी और उसकी जड़ों को सड़ने से बचाते हैं।
    • पानी की गुणवत्ता सुधारना- अगर आप फिटकरी को पानी में घोलकर पौधे को देते हैं, तो यह पानी में मौजूद हानिकारक तत्वों को कम करता है, जिससे पौधे को साफ पानी मिलता है।

    फिटरी का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें

    • फिटकरी की सही मात्रा ही पौधे के लिए फायदेमंद है। ज्यादा मात्रा में फिटकरी डालने से पौधा मर सकता है।
    • फिटकी को अच्छी तरह पानी में घोलकर ही पौधे की मिट्टी में डालें।
    • अगर फिटकरी के इस्तेमाल के बाद पौधे की पत्तियां पीली होने लगें, तो इसका इस्तेमाल बंद कर दें।

    यह भी पढ़ें: गुलाब के पौधे के लिए ऐसे बनाएं नेचुरल खाद, नई कलियों से लद जाएंगी डालियां