Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रगड़-रगड़कर थक गए हैं, लेकिन छूट नहीं रहा सफेद मोजों का मैल, तो आजमाएं ये आसान ट्रिक्स

    सफेद मोजे जल्दी गंदे हो जाते हैं और इन्हें साफ करना भी काफी मुश्किल होता है। बार-बार धोने के बाद भी इनका मैल साफ नहीं होता और ये देखने में गंदे ही लगते हैं। लेकिन कुछ आसान टिप्स की मदद से आप इन जुराबों को एकदम नए जैसा बना सकते हैं। आइए जानें सफेद मोजे साफ करने के टिप्स (White Socks Cleaning Hacks)।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Mon, 23 Jun 2025 03:53 PM (IST)
    Hero Image

    ऐसे चमकाएं मैली सफेद जुराबें (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सफेद मोजे पहनने में काफी अच्छे लगते हैं, खासकर फॉर्मल या स्पोर्ट्स वियर के साथ। बच्चों की यूनिफॉर्म के साथ भी कई स्कूलों में सफेद मोजे ही पहने जाते हैं। लेकिन बार-बार पहनने और हल्का रंग होने की वजह से ये काले से दिखने लगते हैं। इन्हें कितना ही साफ कर लो, लेकिन ये फिर भी मैले ही नजर आते हैं, जो देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते। अगर आपके सफेद मोजे भी गंदे हो गए हैं और आप उन्हें दोबारा नए जैसा चमकाना चाहते हैं, तो इन्हें साफ करने के लिए आप कुछ आसान टिप्स (Tips to Clean White Socks) अपना सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


    गर्म पानी और डिटर्जेंट का इस्तेमाल  

    सबसे पहले, मोजों को गर्म पानी में भिगोकर रखें। गर्म पानी में एक अच्छी क्वालिटी का डिटर्जेंट या लिक्विड सोप मिलाएं और मोजों को 30 मिनट तक भीगने दें। इसके बाद हाथों से रगड़कर साफ करें और पानी से धो लें। ध्यान रखें कि मोजों को ब्रश से न रखें, वरना उसका इलास्टिक खराब हो जाएगा।  

     

    बेकिंग सोडा और विनेगर का घोल  

    बेकिंग सोडा और विनेगर दोनों ही नेचुरल ब्लीच का काम करते हैं, जो मोजों की गंदगी और दुर्गंध को दूर करते हैं। इसके लिए एक बाल्टी गर्म पानी में 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा और 1 कप व्हाइट विनेगर मिलाएं और मोजों को इस घोल में 1 घंटे के लिए भिगोकर रखें। इसके बाद साफ पानी से धो लें।

     

    नींबू और नमक का घोल  

    नींबू में ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो सफेद कपड़ों को चमकाने में मदद करती हैं। एक बर्तन में पानी गर्म करें और उसमें 1 नींबू का रस और 2 चम्मच नमक मिलाएं। मोजों को इस पानी में 30-40 मिनट तक डुबोकर रखें। फिर हल्के हाथों से रगड़कर साफ करें और धो लें।  

     

    हाइड्रोजन पेरोक्साइड से सफाई  

    हाइड्रोजन पेरोक्साइड एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट है, जो सफेद मोजों के कालेपन से छुटकारा दिलाता है। एक-तिहाई हाइड्रोजन पेरोक्साइड और दो-तिहाई पानी को मिलाकर घोल बना लें। इसके बाद इसमें मोजों को एक घंटे के लिए भिगोकर रख दें। फिर पानी से धोकर धूप में सुखाएं।

     

    डिशवॉश सोप का इस्तेमाल  

    डिशवॉश सोप में ग्रीस और गंदगी हटाने की अच्छी क्षमता होती है। सबसे पहले एक बाल्टी गर्म पानी में कुछ बूंदें डिशवॉश सोप की मिलाएं। फिर मोजों को 20-30 मिनट तक भिगोकर रखें और रगड़कर साफ करें।  

     

    ब्लीच  

    अगर मोजे बहुत ज्यादा पीले या काले हो गए हैं, तो माइल्ड ब्लीच का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल कपड़े को खराब कर सकता है। इसके लिए एक बाल्टी पानी में 1-2 कप ब्लीच मिलाएं और मोजों को 10-15 मिनट तक डुबोकर रखें। इसके बाद अच्छी तरह धोकर सुखाएं।