Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काली या डार्क जीन्स का उतरता है कलर, तो इन तरीकों से धोएं, रंग छूटना हो जाएगा बंद

    गहरे रंग की जीन्स को धोने पर उसका रंग निकलने लगता है। इसके कारण जीन्स थोड़े ही समय में पुरानी दिखने लगती है। साथ ही, इसे अलग से धोना पड़ता है, जो काफी झनझट भरा काम है। इस दिक्कत को दूर करने के लिए हम कुछ ट्रिक्स (Jeans Pant Washing Tricks) बता रहे हैं, जिनसे डार्क कलर की जीन्स का रंग निकलना बंद हो जाएगा। 

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Sun, 22 Jun 2025 03:56 PM (IST)
    Hero Image

    इस तरीके से धोएंगे तो नहीं उतरेगा जीन्स का रंग (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। काली या डार्क कलर की जीन्स देखने में काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी लगती हैं, लेकिन इनके साथ अक्सर एक दिक्कत होती है। इन्हें धोने पर इनका रंग उतरने लगता है। इसलिए इन्हें दूसरे कपड़ों के साथ धोया नहीं जा सकता है और बार-बार धोने के बाद जीन्स का कलर फीका पड़ने लगता है, जिससे वह पुरानी और बेरंग दिखाई देती है। अगर आप भी इस दिक्कत से परेशान हैं और चाहते हैं कि आपकी डार्क जीन्स लंबे समय तक नई जैसी दिखें, तो धोते समय कुछ खास बातों (Dark Jeans Washing Tricks) का ध्यान रखना जरूरी है। आइए जानते हैं कि काली या डार्क जीन्स को कैसे धोएं ताकि उनका रंग न छूटे।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    नमक के पानी में भिगोएं (Soak in Salt Water)  

    काली जीन्स को पहली बार पहनने से पहले नमक के पानी में भिगोना एक असरदार तरीका है। नमक का पानी कपड़े के एक्स्ट्रा डाई को बाहर निकाल देता है और रंग को स्टेबल करता है। इसके लिए एक बाल्टी में ठंडा पानी लें और उसमें 1-2 चम्मच नमक मिलाएं। जीन्स को इस पानी में 30 मिनट से 1 घंटे तक भिगोकर रखें। बाद में सादे ठंडे पानी से हल्के हाथों से धो लें।  

     

    ठंडे पानी का ही इस्तेमाल करें (Wash in Cold Water)  

    गर्म पानी से जीन्स धोने पर उनका रंग तेजी से उतरता है। इसलिए हमेशा ठंडे पानी का इस्तेमाल करें। ठंडा पानी फैब्रिक के फाइबर्स को सिकुड़ने नहीं देता और रंग को लंबे समय तक बरकरार रखता है।  

     

    ज्यादा देर तक डिटर्जेंट में न भिगोएं (Avoid Soaking in Detergent for Long)  

     कई लोग जीन्स को सर्फ या डिटर्जेंट वाले पानी में घंटों भिगोकर रख देते हैं, जिससे कपड़े का रंग उतर जाता है। जीन्स को केवल 10-15 मिनट तक ही डिटर्जेंट वाले पानी में रखें और ज्यादा रगड़ें नहीं। ज्यादा रगड़ने से फैब्रिक पुराना दिखने लगता है और रंग भी उतरता है।


    यह भी पढ़ें: रगड़ने के बाद भी नहीं छूट रहा सफेद शर्ट की कॉलर का मैल, तो 5 टिप्स से चुटकियों में हो जाएगा साफ

    उल्टा करके धोएं (Wash Inside Out)  

    जीन्स को उल्टा करके धोने से उसका बाहरी रंग बरकरार रहता है। इस तरह धोने से डिटर्जेंट सीधे बाहरी सतह पर नहीं लगता और रगड़ से होने वाले नुकसान से भी बचाव होता है।  साथ ही, धूप के कारण कपड़े का रंग भी नहीं उतरता।

     

    माइल्ड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें (Use Mild Detergent)  

    बहुत हार्श डिटर्जेंट की बजाय माइल्ड या लिक्विड डिटर्जेंट का इस्तेमाल करें। आजकल मार्केट में कलर-प्रोटेक्टिंग डिटर्जेंट भी मिलते हैं, जो डार्क कपड़ों के रंग को बचाने में मदद करते हैं।  

     

    धूप में न सुखाएं (Avoid Drying in Direct Sunlight)  

    धूप में सुखाने से जीन्स का रंग फीका पड़ सकता है। इसलिए जीन्स को छांव में हवा लगाकर सुखाएं। अगर ड्रायर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो लो-हीट सेटिंग पर सेट करके ही सुखाएं।  

     

    बार-बार न धोएं (Wash Less Frequently)  

    जीन्स को हर बार पहनने के बाद धोना जरूरी नहीं होता। अगर वह ज्यादा गंदी नहीं है, तो उसे हवा लगाकर दोबारा पहना जा सकता है। कम धोने से रंग लंबे समय तक चमकदार बना रहता है। साथ ही, जीन्स को बार-बार धोने से पानी भी बरबाद होता है। 

     

    यह भी पढ़ें: घिसने और रगड़ने के बावजूद भी नहीं छूट रहा है सफेद जुराबों का मैल, तो इन तरीकों से करें चुटकियों में साफ