क्या आपका Dog भी देखता है टीवी? उसकी पसंद-नापसंद खोलती है Personality के दिलचस्प राज
क्या आपका कुत्ता भी टीवी का रिमोट ढूंढ़ता है या स्क्रीन पर नजरे गड़ाए रहता है? अगर हां तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। हाल ही में हुई एक स्टडी ने यह साबित कर दिया है कि Dogs न सिर्फ बड़े चाव से टीवी देखते हैं बल्कि उनकी पसंद-नापसंद भी होती है जो उनकी पर्सनैलिटी से जुड़ी होती है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कुत्ते सिर्फ इंसानों के सबसे अच्छे दोस्त ही नहीं होते, बल्कि अब वे हमारे जैसे टीवी देखने के शौकीन भी होते जा रहे हैं। जी हां, क्या आपने कभी सोचा है कि आपका पालतू कुत्ता टीवी पर क्या देखना पसंद करता है और क्यों? हाल ही में एक दिलचस्प स्टडी (Study On Dogs Behaviour) ने इस सवाल का जवाब ढूंढ़ निकाला है और इसकी जड़ जुड़ी है उनके स्वभाव यानी पर्सनैलिटी से।
88% कुत्ते देखते हैं टीवी, लेकिन अलग है सबका अंदाज
अमेरिका की ऑबर्न यूनिवर्सिटी द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि करीब 88.3% कुत्ते टीवी में दिलचस्पी लेते हैं। यह संख्या चौंकाने वाली तो है ही, साथ ही यह दिखाती है कि कुत्ते भी कुछ हद तक हमारी तरह मनोरंजन से जुड़ाव रखते हैं।
हालांकि, दिलचस्प बात ये है कि सभी कुत्ते एक जैसे टीवी नहीं देखते। कुछ कुत्ते टीवी स्क्रीन पर चलती चीजों को ध्यान से ट्रैक करते हैं, तो वहीं कुछ घबराए हुए या चिंतित स्वभाव वाले कुत्ते टीवी पर दरवाजे की घंटी, कार की आवाज या अन्य अजीब ध्वनियों पर ज्यादा रिएक्शन देते हैं।
यह भी पढ़ें- 'प्यारे हैं और नाजुक भी', घर ला रहे हैं Love Birds; तो जान लें ये 10 बातें, वरना बाद में होगी परेशानी
जानवरों वाला कंटेंट है सबसे पसंदीदा
स्टडी के मुताबिक, 45% कुत्ते ऐसे कंटेंट पर सबसे ज्यादा रिएक्शन देते हैं जिसमें जानवर होते हैं — जैसे कि कोई कुत्ता भौंक रहा हो या कोई बिल्ली चल रही हो। मनुष्यों की तुलना में जानवरों की हरकतें और आवाजें उन्हें ज्यादा अट्रैक्ट करती हैं। शायद इसकी वजह यह है कि वे इन चीजों को अपने आसपास की दुनिया जैसा महसूस करते हैं, चाहे वह 2D स्क्रीन ही क्यों न हो।
पर्सनैलिटी से जुड़ा है टीवी देखने का तरीका
शोधकर्ताओं का कहना है कि किसी कुत्ते का टीवी देखने का तरीका उसके स्वभाव पर निर्भर करता है। यानि जो कुत्ते आत्मविश्वासी होते हैं, वे सक्रिय रूप से स्क्रीन को देखते हैं और ज्यादा समय तक ध्यान बनाए रखते हैं। वहीं जो कुत्ते थोड़े घबराए हुए या सेंसिटिव होते हैं, वे अचानक आने वाली आवाजों या हलचल पर चौंक जाते हैं।
टीवी से कम हो सकता है स्ट्रेस
यह स्टडी सिर्फ मजेदार नहीं, बल्कि व्यवहारिक रूप से भी फायदेमंद साबित हो सकती है। एक्सपर्ट मानते हैं कि अगर कुत्ते के स्वभाव के अनुसार टीवी कंटेंट तैयार किया जाए- जैसे शांत और पीसफुल साउंड इफेक्ट वाला प्रोग्राम- तो इससे कुत्तों का स्ट्रेस कम किया जा सकता है, खासकर उन कुत्तों के लिए जो अकेलेपन या शेल्टर जैसी जगहों पर रहते हैं।
टीवी अब सिर्फ इंसानों के लिए नहीं
शोध में यह भी पाया गया कि औसतन एक कुत्ता टीवी देखने के एक सत्र में करीब 14 मिनट तक ध्यान लगाए रखता है। अब यह सोचने का वक्त है कि क्या भविष्य में कुत्तों के लिए खास टीवी चैनल या ऐप बनाए जाएंगे? क्योंकि अगर हम इंसानों की तरह उनके मनोरंजन और मेंटल हेल्थ का भी ख्याल रखें, तो शायद वे और खुशहाल बन सकें।
Source:
Nature: https://www.nature.com/articles/s41598-025-06580-y
यह भी पढ़ें- मादा को रिझाने के लिए बनाता है झोपड़ी, देता है रंग-बिरंगे तोहफे; ये है दुनिया का सबसे रोमांटिक बर्ड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।