बच्चे का स्कूल में Admission कराते हुए भूलकर न करें ये 3 गलतियां, कई सालों बाद होगा अफसोस
कई बार क्या होता है कि आधार कार्ड में कोई और डेट ऑफ बर्थ होती है जबकि स्कूल सर्टिफिकेट में कोई और होती है। कई लोग ऐसे होते हैं उनके रियल बर्थ डेट कुछ और है और स्कूल के डॉक्यूमेंट में कुछ और। इसका नतीजा आगे ये होता है कि काफी कंफ्यूजन हो जाती है। इस वजह से हमेशा डेट ऑफ बर्थ लिखवाते हुए कभी गलती नहीं करनी चाहिए।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चों का स्कूल में एडमिशन कराते हुए कुछ बातें हमेशा ध्यान रखनी चाहिए। कुछ गलतियां ऐसी होती हैं कि आप एडमिशन कराते हुए करते हैं। फिर इनका खामियाजा आपको आगे चलकर उठाना पड़ता है। इसलिए जब भी आप अपने लाडले का एडमिशन कराने स्कूल जाएं तो दी गईं कुछ बातों का हमेशा ध्यान में रखें। ऐसा न करके आप खुद को दिक्कत में डाल सकते हैं।
1- फार्म भरते हुए न करें गलतियां
जब आप स्कूल का फॉर्म फिल करें तो उसमें गलतियां बिल्कुल नहीं होनी चाहिए। क्योंकि वहां जो जानकारी आप फिल करते हैं फिर वो जानकारी आगे चलकर ऑफिशियली लिखी जाती है। ऐसे में डेट ऑफ बर्थ या अन्य जानकारी लिखने में कोई भी गलती न करें। बाद में जब बच्चा बड़ा होगा तब इन चीजों को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
2- हमेशा लिखें सही नाम
स्कूल में एडमिशन कराते हुए सबसे बड़ी गलतियां जो पेरेंट्स करते हैं वो नाम में गलतियां करते हैं। जब पेरेंट्स अपने बच्चों का नाम लिखवाते हैं तो उसमें या तो गलती करते हैं या फिर सरनेम लिखाते हुए गलती कर देते हैं। कई सालों बाद जब अन्य डॉक्यूमेंट्स बनवाने होते हैं तो फिर यह समस्या बड़ी हो जाती है। ऐसे में नाम लिखवाते हुए वहीं डिटेल्स भरें जो आधार कार्ड या बच्चे के बर्थ सर्टिफिकेट में अंकित की गई है।
3- Date of Birth में गलती करना
कई परिजन अपने बच्चों की डेट ऑफ बर्थ में गलती कर देते हैं। होता यह है कि आधार कार्ड में कोई और डेट ऑफ बर्थ होती है जबकि स्कूल सर्टिफिकेट में कोई और होती है। कई लोग ऐसे होते हैं उनके रियल बर्थ डेट कुछ और है और स्कूल के डॉक्यूमेंट में कुछ और। इसका नतीजा आगे ये होता है कि काफी कंफ्यूजन हो जाती है। इस वजह से हमेशा डेट ऑफ बर्थ लिखवाते हुए कभी गलती नहीं करनी चाहिए।
जब भी आप बच्चे की कोई भी डिटेल ऑफिशयली लिखवाएं फिर वही जानकारी हर सरकारी दस्तावेजों में लिखे। अलग अलग सर्टिफिकेट में अलग-अलग जानकारी देने से आपके लिए बाद में काफी मुसीबत हो जाती है। फिर कई प्रक्रियाओं से गुजरते हुए आपको नाम का एरर या जन्मदिन की तारीख में लिखी गलती को सही करवाना पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।