Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कचरा नहीं खजाना है पिस्ता के छिलके, बस पता होना चाहिए इन्हें दोबारा इस्तेमाल करने का तरीका

    Updated: Sat, 01 Mar 2025 08:44 AM (IST)

    अक्सर पिस्ता खाने के बाद उसके छिलके कचरा समझकर फेंक दिए जाते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये भी काफी लाभकारी होते हैं। जी हां पिस्ता के छिलकों का इस्तेमाल गार्डनिंग में मल्च और कम्पोस्ट बनाने गमलों की ड्रेनेज सुधारने और क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में किया जा सकता है। इन्हें पेंट कर सजावट के लिए इस्तेमाल करें या एसेंशियल ऑयल के साथ नेचुरल एयर फ्रेशनर बनाएं।

    Hero Image
    पिस्ता के छिलके: फेंकने से पहले सोचिए (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पिस्ता एक लोकप्रिय ड्राई फ्रूट है, जिसे खाने से सेहत को ढेर सारे फायदे मिलते हैं। इसका इस्तेमाल लोग कई तरह से करते हैं। हालांकि, लोग आमतौर पर पिस्ता के स्वादिष्ट दानों का आनंद लेने के बाद उनके छिलकों को कचरे में फेंक देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी ऐसा ही करते हैं, तो अब आगे से ऐसा न करें, क्योंकि पिस्ता के छिलके सिर्फ कचरे में जाने लायक नहीं होते, बल्कि कई अमेजिंग और उपयोगी कामों के लिए भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह न सिर्फ पर्यावरण के अनुकूल होते हैं, बल्कि आपके घर और गार्डन को भी खूबसूरत बना सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं कि कैसे इन छिलकों का इस्तेमाल किया जा सकता है-

    गार्डनिंग में उपयोग

    • मिट्टी की नमी बनाए रखने में मदद- पिस्ता के छिलके पौधों के चारों ओर मल्च के रूप में इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह मिट्टी को सूखने से बचाते हैं और खरपतवार को नियंत्रित करते हैं।
    • कम्पोस्ट का हिस्सा- ये गार्डन वेस्ट के साथ मिलाकर कम्पोस्ट बनाने में मददगार होते हैं। जो मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने का प्राकृतिक तरीका हो सकता है।
    • ड्रेनेज सुधारने के लिए- गमलों के नीचे पिस्ता के छिलके रखें। ये अतिरिक्त पानी को बाहर निकालने में मदद करते हैं और पौधों की जड़ों को सड़ने से बचाते हैं।

    यह भी पढ़ें-  चाय बनाने के बाद आप भी फेंक देते हैं बची हुई चायपत्ती, तो इन तरीकों से करें इसे री-यूज

    होम डेकोर और क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स

    • क्रिएटिव क्राफ्टिंग- पिस्ता के छिलकों से खूबसूरत आर्ट और क्राफ्ट आइटम बनाए जा सकते हैं। इन्हें पेंट करके वॉल डेकोर, फूल या मोमबत्ती स्टैंड बनाया जा सकता है।
    • टेबल डेकोर- पिस्ता के छिलकों से बने छोटे सजावटी पीस आपके डाइनिंग टेबल को आकर्षक बना सकते हैं।

    नेचुरल क्लीनर और डिश स्क्रबर

    पिस्ता के छिलकों का उपयोग बर्तनों से जिद्दी दाग हटाने के लिए किया जा सकता है, जो एक नेचुरल और सस्ता ऑप्शन हो सकते हैं।

    एयर फ्रेशनर का ऑप्शन

    पिस्ता के छिलकों को एसेंशियल ऑयल के साथ मिलाकर कमरे में रखें। यह एक प्राकृतिक एयर फ्रेशनर के रूप में काम करेगा, जो ताजगी फैलाएगा।

    बच्चों के लिए इको-फ्रेंडली प्रोजेक्ट्स

    बच्चों के क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स के लिए यह एक बेहतरीन सामग्री है। यह न केवल उनकी क्रिएटिविटी बढ़ाएगा बल्कि उन्हें रीसाइक्लिंग के महत्व को भी सिखाएगा।

    सजावट और त्योहारों में उपयोग

    दीवाली या क्रिसमस के लिए रंग-बिरंगे पिस्ता छिलकों का उपयोग सुंदर सजावट बनाने में किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें-  बिना एक भी पैसा खर्च किए इस तरीके से लगा सकते हैं गुड़हल का नया पौधा, लाल-लाल फूलों से भर जाएगा गार्डन