Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रेशर कुकर पर लगे हैं जिद्दी दाग या जमी है चिकनाई? मिनटों में नए जैसा बना देंगे 3 ट्रिक्स

    Updated: Mon, 23 Jun 2025 08:07 PM (IST)

    अगर आप भी प्रेशर कुकर पर लगे जिद्दी दागों से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। जी हां, यह ...और पढ़ें

    Hero Image

    पुराने प्रेशर कुकर को बनाएं नए जैसा चमकदार! आजमाएं ये आसान घरेलू नुस्खे (Image Source: Freepik) 

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आपका प्रेशर कुकर भी जिद्दी दागों और चिकनाई से खराब दिख रहा है? क्या आप इसे चमकाने के लिए घंटों मेहनत करके थक गए हैं? अगर हां, तो चिंता मत कीजिए! आज हम आपको ऐसे 3 आसान और असरदार ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिनसे आपका पुराना प्रेशर कुकर मिनटों में नए जैसा चमकने लगेगा। ये तरीके न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि आपके समय और मेहनत की भी बचत करेंगे। आइए जानें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नींबू और नमक का कमाल

    नींबू और नमक का मिश्रण जिद्दी दागों और चिकनाई को हटाने के लिए एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • एक नींबू को आधा काट लें।
    • नींबू के कटे हुए हिस्से पर थोड़ा सा नमक छिड़कें।
    • अब इस नींबू से प्रेशर कुकर के दाग वाले हिस्सों और चिकनाई पर अच्छी तरह रगड़ें। आप चाहें तो थोड़ा और नमक छिड़क सकते हैं।
    • कुछ देर रगड़ने के बाद, इसे 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें।
    • गर्म पानी और एक स्क्रबर की मदद से रगड़ कर साफ करें। दाग और चिकनाई आसानी से निकल जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- नींबू के छिलकों से आसान हो जाएंगे घर के ये 5 मेहनत भरे काम, इन तरीकों से करें इसका इस्तेमाल

    बेकिंग सोडा और सिरके का जादू

    बेकिंग सोडा और सफेद सिरका मिलकर एक पावरफुल क्लीनिंग एजेंट बनाते हैं, जो सबसे मुश्किल दागों को भी हटा सकता है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • प्रेशर कुकर में 2-3 कप पानी डालें।
    • इसमें 2 चम्मच बेकिंग सोडा और आधा कप सफेद सिरका (विनेगर) डालें।
    • अब कुकर को ढक्कन लगाकर 10-15 मिनट के लिए धीमी आंच पर गरम करें। ध्यान रहे, इसमें सीटी न लगाएं।
    • गैस बंद करने के बाद, कुकर को ठंडा होने दें।
    • पानी को फेंक दें और एक स्पंज या स्क्रबर से रगड़ कर साफ करें। चिकनाई और दाग तुरंत साफ हो जाएंगे।

    डिटर्जेंट और गर्म पानी का घोल

    कई बार जमी हुई चिकनाई और दागों को छुड़ाने के लिए डिटर्जेंट और गर्म पानी का घोल भी बहुत काम आता है।

    कैसे करें इस्तेमाल?

    • प्रेशर कुकर में इतना पानी भरें कि दाग और चिकनाई वाले हिस्से पूरी तरह डूब जाएं।
    • इसमें अपने बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट की कुछ बूंदें या 1-2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर डालें।
    • पानी को उबाल लें और फिर आंच बंद करके इसे 20-30 मिनट के लिए या रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
    • अगले दिन, इस पानी को फेंक दें और एक स्क्रब पैड से रगड़ कर साफ करें। चिकनाई और दाग ढीले पड़ जाएंगे और आसानी से निकल जाएंगे।

    इन आसान और असरदार ट्रिक्स से आप अपने प्रेशर कुकर को हमेशा नया और चमकदार बनाए रख सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- नॉनस्टिक कुकवियर्स में लंबे समय तक करना हैं कुकिंग, तो जरूर याद रखें रख-रखाव से जुड़ी ये बातें