Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबूतर बन सकते हैं फेफड़ों की बीमारी की वजह, इन 5 तरीकों से रखें उन्हें अपनी बालकनी से दूर

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 02:22 PM (IST)

    क्या आपकी बालकनी में भी अक्सर कबूतरों का आतंक मजा रहता है। बीट और पंखों से ये बालकनी में गंदगी फैलाते हैं जो सेहत को भी नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इन्हें अपने घरों से दूर रखना जरूरी है। आइए जानें कुछ आसान टिप्स (Tips to Keep Pigeons Away) जिनकी मदद से आप कबूतरों को बालकनी से दूर रख सकते हैं।

    Hero Image
    कैसे कबूतरों को रखें घर से दूर? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आपकी भी बालकनी अक्सर कबूतरों की बीट या पंखों से गंदी होती रहती है या फिर गमले या किसी कोने में उन्होंने घोंसला बना लिया है, तो इस समस्या से आप अकेले नहीं जूझ रहे हैं। बालकनी या कार्निस पर कबूतरों का बसेरा बनना एक आम समस्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये न सिर्फ गंदगी फैलाते हैं बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं। इनके पंखों और बीट की वजह से फेफड़ों से जड़ी बीमारियों का खतरा रहता है, खासकर बच्चों और बुजुर्गों में। इसलिए इन्हें अपनी बालकनी से दूर रखना ही बेहतर है। हालांकि, इन्हें दूर भगाने के लिए महंगे उपकरण या क्रूर तरीके अपनाने की जरूरत नहीं है। कुछ आसान तरीकों से भी आप कबूतरों को बालकनी से दूर रख सकते हैं।

    उनकी ‘लैंडिंग’ के लिए जगह न बनाएं

    कबूतर सपाट और स्थिर जगहों पर बैठना पसंद करते हैं, जैसे रेलिंग, पाइप या एयर कंडीशनर के ऊपर। इन जगहों पर बैठने से रोकने का सबसे असरदार तरीका है वहां फिजिकल बैरियर बनाना।

    • बर्ड स्पाइक्स- यह सबसे आसान उपाय है। इन प्लास्टिक या स्टेनलेस स्टील के कांटेदार स्ट्रिप्स को रेलिंग या अन्य समतल सतहों पर चिपका दें। इससे कबूतरों के लिए वहां बैठना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन उन्हें चोट नहीं आएगी।
    • स्लोप्ड सर्फेस- आप रेलिंग के ऊपर की सपाट सतह पर लकड़ी या प्लास्टिक की शीट को 45 डिग्री के कोण पर फिक्स कर सकते हैं। ढलान होने की वजह से कबूतर बैलेंस नहीं बना पाएंगे और वहां बैठने से बचेंगे।

  • बर्ड नेटिंग- अगर बालकनी खुली है और कबूतर अंदर आकर बैठते हैं, तो नेटिंग सबसे बेहतर ऑप्शन है। पूरी बालकनी को नायलॉन की मजबूत जाली से ढक दें। इससे कबूतर अंदर नहीं आ पाएंगे, लेकिन हवा और रोशनी आती रहेगी।
  • उन्हें ‘घर’ से दूर रखें

    कबूतर उन जगहों पर घोंसला बनाते हैं जहां उन्हें छिपने और सुरक्षित महसूस करने को जगह मिलती है। बालकनी में रखे खाली बक्से, पुराने फर्नीचर, या कोनों में जमा कबाड़ उनके लिए परफेक्ट जगह है।

    • सफाई रखें- अपनी बालकनी को साफ-सुथरा और ऑर्गेनाइज रखें। गैर-जरूरी सामान हटा दें।
    • कोनों को बंद करें- अगर बालकनी में कोई ऐसा कोना है जहां वे आसानी से घोंसला बना सकते हैं, तो उसे कार्डबोर्ड या जाली से बंद कर दें।

    खाने की चीजें न रखें

    अक्सर हम अनजाने में ही उन्हें खाना मुहैया करा देते हैं। इसलिए इन्हें भगाने का सबसे जरूरी स्टेप है उनके लिए बालकनी में खाने की चीज न रखना।

    • खुले में दाना न रखें- अगर आप पक्षियों को दाना डालते भी हैं, तो उसे बालकनी में खुले में न रखें।
    • कचरा ढक कर रखें- किचन की बालकनी में अगर कचरा रखते हैं, तो उसे हमेशा ढक्कन वाले डस्टबिन में ही रखें।
    • पानी जमा न होने दें- गमलों की तश्तरियों में जमा पानी या लीक करते हुए नल भी कबूतरों को आकर्षित करते हैं। इसे साफ रखें।

    चमकीली चीजें लगाएं

    कबूतर शक्की होते हैं और अजीब चीजों, चमक या तेज गंध से डरते हैं।

    • चमकदार और हिलने वाली चीजें- पुराने सीडी, एल्युमिनियम फॉयल की पट्टियां, या चमकदार टेप को बालकनी में टांग दें। हवा और धूप में चमकने और आवाज करने से ये कबूतरों को भ्रमित और डराती हैं।
    • तेज गंध वाले पदार्थ- कबूतर तेज गंध वाली चीजों से दूर भागते हैं। आप लौंग, दालचीनी, काली मिर्च पाउडर या सिरके के घोल को उन जगहों पर स्प्रे कर सकते हैं जहां वे अक्सर आते हैं। हफ्ते में दो-तीन बार इसे रिपीट करना पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें- कबूतर आपके घर आता-जाता है तो हो जाए सावधान, इनसे प्यार-दुलार बना रहा बीमार

    यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- एक रुपए के इस नुस्खे से घर में नहीं दिखेगी एक भी छिपकली! महंगे स्प्रे खरीदने का झंझट भी होगा खत्म