एक रुपए के इस नुस्खे से घर में नहीं दिखेगी एक भी छिपकली! महंगे स्प्रे खरीदने का झंझट भी होगा खत्म
क्या आपके घर में भी दीवारों पर छिपकलियां मंडराती रहती हैं? क्या आपको भी उन्हें देखकर डर लगता है और महंगे केमिकल वाले स्प्रे खरीदना पसंद नहीं है? अगर हां तो आज हम आपको एक ऐसा घरेलू और असरदार नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप बिना किसी खर्च और झंझट के छिपकलियों से छुटकारा पा सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बरसात का मौसम आते ही घर की दीवारों और कोनों में छिपकलियों का डेरा लगना आम बात है। रसोई से लेकर बेडरूम तक ये कहीं भी अचानक दिखाई दे जाती हैं। जाहिर तौर पर बाजार में छिपकली भगाने वाले कई स्प्रे और केमिकल्स मिलते हैं, लेकिन ये महंगे होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी हानिकारक हो सकते हैं। खासकर तब, जब घर में छोटे बच्चे या पालतू जानवर हों।
ऐसे में, क्या आप जानते हैं कि छिपकलियों से छुटकारा पाने का एक आसान, सुरक्षित और बेहद सस्ता उपाय आपकी रसोई में ही छिपा है? जी हां, सही पढ़ा आपने। इस घरेलू नुस्खे (Homemade Lizard Repellent Spray) की खासियत यह है कि इसे बनाने में खर्च होगा मात्र 1 रुपया! आइए जानते हैं कैसे।
क्या है छिपकली भगाने वाला घरेलू नुस्खा?
आपको बस तीन आम चीजें चाहिए, जो लगभग हर घर में मिल ही जाती हैं:
- लहसुन और प्याज: छिपकलियां इनकी तेज गंध से दूर भागती हैं।
- लौंग: इसकी तीखी खुशबू छिपकलियों के लिए असहनीय होती है।
- शैम्पू: इससे मिश्रण चिपचिपा बन जाता है और गंध लंबे समय तक टिकी रहती है।
ऐसे करें घरेलू नुस्खे को तैयार
- सबसे पहले 4-5 लहसुन की कलियां और 1 प्याज को काटकर बारीक पीस लें।
- अब इसमें 5-6 लौंग को कूटकर डाल दें। चाहें तो असर बढ़ाने के लिए कुछ लौंग और डाल सकते हैं।
- आखिर में 1 रुपये वाला छोटा शैम्पू पैकेट डालें और सबको अच्छी तरह मिला लें।
- बस तैयार है आपका छिपकली भगाने वाला घरेलू घोल।
कहां और कैसे करें इस्तेमाल?
- इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें या फिर ब्रश की मदद से लगाएं।
- दीवारों के कोने, खिड़की-दरवाजों के पास, रसोई और स्टोर रूम की दरारों और अलमारी के पीछे जहां-जहां छिपकलियां ज्यादा दिखाई देती हैं, वहां इसे छिड़कें।
- इस मिश्रण की तेज गंध छिपकलियों को तुरंत बाहर का रास्ता दिखा देगी।
क्या है इस नुस्खे की खासियत?
- यह पूरी तरह प्राकृतिक और केमिकल-फ्री है, इसलिए बच्चों और पालतू जानवरों के लिए भी सुरक्षित है।
- यह सस्ता है और इसमें आपको महंगे केमिकल्स की जरूरत भी नहीं है, बस 1 रुपये में काम हो जाएगा।
- यह लंबे समय तक असरदार रहता है क्योंकि इसकी गंध देर तक बनी रहती है।
- यह पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है और घर की दीवारों को नुकसान भी नहीं पहुंचाता है।
यह भी पढ़ें- बरसात में हर जगह दिखने लगी है छिपकली, इन घरेलू नुस्खों की मदद से दिखाएं उन्हें बाहर का रास्ता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।