Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hindi Diwas पर 5 मिनट में ऐसे दें सबसे दमदार Speech, नहीं रुकेगी तालियों की गड़गड़ाहट

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:32 PM (IST)

    जब बात हिंदी दिवस की आती है तो हमारे मन में सिर्फ भाषा नहीं बल्कि हमारी संस्कृति हमारी मिट्टी और हमारी पहचान की भावना जाग उठती है। यह दिन है उस भाषा का सम्मान करने का जिसने हमें मां शब्द का पहला एहसास दिया। आइए जानते हैं कि कैसे आप इस खास मौके पर सबसे दमदार और प्रभावशाली भाषण (Hindi Diwas 2025 Speech) दे सकते हैं।

    Hero Image
    Hindi Diwas 2025 Speech: तालियां बटोरने वाला हिंदी दिवस का शानदार भाषण (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। इस हिंदी दिवस क्या आप भी चाहते हैं कि आपके शब्द लोगों के कानों में नहीं, बल्कि सीधे उनके दिलों में गूंजें? अगर हां, तो यह मौका है अपनी भावनाओं, अपने देश के प्रति प्रेम और अपनी भाषा के गौरव को लाखों लोगों तक पहुंचाने का। जी हां, अगर आप चाहते हैं कि आपका भाषण खत्म होने पर तालियों की गड़गड़ाहट न रुके, तो यह आर्टिकल खास आपके लिए ही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिंदी दिवस के लिए भाषण (Hindi Diwas 2025 Speech)

    आज हिंदी दिवस के इस पावन अवसर पर, मैं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

    आदरणीय प्रधानाचार्य जी, सम्मानीय गुरुजन और मेरे प्यारे दोस्तों,

    आज हम सब यहां एक विशेष अवसर का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि हमारी पहचान, हमारी संस्कृति और हमारी आत्मा का उत्सव है। आज 14 सितंबर को, हम अपनी राजभाषा, हमारी प्यारी हिंदी का गौरव दिवस मना रहे हैं।

    साथियों, भाषाएं सिर्फ संवाद का माध्यम नहीं होतीं। वे हमारे विचारों, हमारी भावनाओं और हमारी सभ्यता का दर्पण होती हैं... और हिंदी, हमारी भारतीय संस्कृति का वह दर्पण है, जो हमारी हजारों साल पुरानी विरासत को संजोए हुए है। यह वही भाषा है जिसमें तुलसीदास ने 'रामचरितमानस' जैसा महाकाव्य रचा, यह वही भाषा है जिसमें कबीर ने जीवन के गूढ़ रहस्यों को समझाया और यह वही भाषा है जिसने प्रेमचंद की कहानियों में गांव की मिट्टी की खुशबू भर दी। हिंदी सिर्फ एक भाषा नहीं, यह हमारी रगों में बहता हुआ इतिहास है।

    आज के इस आधुनिक युग में, जहां अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषाएं हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुकी हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारी असली पहचान हिंदी से ही है। यह वह डोर है जो हमें कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल प्रदेश तक एक-दूसरे से जोड़ती है। जब भी कोई यात्री दूसरे राज्य में जाता है, तो हिंदी ही वह पुल बनती है जो अजनबियों को दोस्त बनाती है। यह हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है।

    कई बार हम हिंदी बोलने में संकोच करते हैं, सोचते हैं कि यह पुरानी या पिछड़ी हुई भाषा है, लेकिन मैं आपसे पूछता/पूछती हूं, क्या दुनिया की कोई और भाषा इतनी सरल, इतनी मधुर और इतनी सीधी है? क्या कोई और भाषा इतनी खूबसूरती से 'मां' या 'दोस्त' जैसे शब्दों की भावना को व्यक्त कर सकती है? आइए, हम इस संकोच को त्यागें और गर्व से हिंदी को अपनाएं। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी अगली पीढ़ी को यह अनमोल धरोहर सौंपें।

    तो चलिए, आज हम सब मिलकर यह प्रण लें कि हम हिंदी को केवल 14 सितंबर को ही नहीं, बल्कि हर दिन अपने जीवन का हिस्सा बनाएंगे। आइए, हिंदी में लिखें, हिंदी में पढ़ें, हिंदी में बात करें और हिंदी में सोचें। जब हम ऐसा करेंगे, तो हम न केवल अपनी भाषा को सशक्त करेंगे, बल्कि हम अपनी पहचान को भी मजबूत करेंगे। क्योंकि जब तक हिंदी है, तब तक हिंदुस्तान है।

    इन्हीं भावनाओं के साथ, मैं अपनी बात समाप्त करता/करती हूं।

    यह भी पढ़ें- साल में दो बार क्यों मनाया जाता है हिंदी दिवस? हर कोई नहीं जानता 14 सितंबर और 10 जनवरी का फर्क

    यह भी पढ़ें- भारत ही नहीं, इन 8 देशों में भी बज रहा है हिंदी का डंका; बढ़ते क्रेज के पीछे हैं कई वजह