Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंद महीनों में आपकी जिंदगी बदल सकती हैं 5 Good Habits, चिंता और तनाव से रहेंगे मीलों दूर

    आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में चिंता और तनाव एक आम समस्या बन गई है। हर कोई किसी न किसी वजह से परेशान है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ अच्छी आदतें अपनाकर आप अपनी जिंदगी को सकारात्मक दिशा में मोड़ सकते हैं और चिंता व तनाव से कोसों दूर रह सकते हैं? जी हां आइए जानते हैं वे 5 Good Habits कौन-सी हैं।

    By Nikhil Pawar Edited By: Nikhil Pawar Updated: Wed, 07 May 2025 03:50 PM (IST)
    Hero Image
    अगर अपना लेंगे 5 Good Habits, तो चंद महीनों में बदल जाएगी जिंदगी (Image Source: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक शांति खोती जा रही है। हर किसी को किसी न किसी बात की चिंता है- नौकरी, रिश्ते, भविष्य या सेहत! ऐसे में, क्या आप जानते हैं कि कुछ बेहद आसान और छोटी-छोटी आदतें (Good Habits To Change Your Life) आपकी जिंदगी में बड़ा बदलाव ला सकती हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर इन 5 अच्छी आदतों (Simple Habits For A Better Life) को आपने अपनी दिनचर्या में शामिल कर लिया, तो चंद महीनों में ही आप महसूस करेंगे कि तनाव, चिंता और नेगेटिव सोच कैसे धीरे-धीरे आपकी जिंदगी से दूर हो गए। ये आदतें न तो समय की मांग करती हैं, न ही पैसे की- सिर्फ थोड़ी-सी लगन और कंसिस्टेंसी चाहिए। आइए जानें।

    “डिजिटल डिटॉक्स” से करें दिन की शुरुआत

    दिन की शुरुआत मोबाइल देखने से करने की आदत बहुत आम हो गई है, लेकिन इससे दिन भर बेचैनी और ध्यान भटकने की समस्या बढ़ती है।

    • क्या करें: उठने के कम से कम 30 मिनट तक मोबाइल या किसी भी स्क्रीन से दूर रहें। इसकी जगह गहरी सांस लें, स्ट्रेचिंग करें, या 5 मिनट ध्यान करें।
    • फायदा: दिमाग शांत रहता है, और दिन की शुरुआत पॉजिटिव एनर्जी के साथ होती है।

    हर दिन कम से कम 15 मिनट “ध्यान” करें

    ध्यान (Meditation) कोई धार्मिक क्रिया नहीं, बल्कि दिमाग की सफाई है। ये आपकी सोच को स्पष्ट करता है और अनचाही चिंता को धीरे-धीरे दूर करता है।

    • कैसे करें: शांत जगह बैठें, आंखें बंद करें और सिर्फ अपनी सांसों पर ध्यान दें। शुरुआत 5 मिनट से करें और धीरे-धीरे समय बढ़ाएं।
    • फायदा: मानसिक शांति, बेहतर फोकस और स्ट्रेस से राहत।

    यह भी पढ़ें- Workplace पर रखना है गुस्से पर काबू, तो गांठ बांध लें ये 5 बातें; हंसी-खुशी बीतेगा पूरा दिन

    “थैंक्स बोलने” की आदत डालें

    जब हम खुद के पास जो कुछ है उस पर ध्यान देते हैं, तो कमी महसूस होना कम हो जाता है। आभार व्यक्त करना एक जादुई आदत है जो आपको अंदर से खुश और संतुलित बनाती है।

    • कैसे करें: हर रात सोने से पहले 3 चीजें सोचें जिनके लिए आप उस दिन आभारी हैं। इसे चाहें तो डायरी में भी लिख सकते हैं।
    • फायदा: नकारात्मक सोच में कमी, सुकून और इंटरनल हैप्पीनेस।

    “वॉकिंग” बनाएं रोज की आदत

    आपको घंटों जिम में पसीना बहाने की जरूरत नहीं है। रोजाना 20-30 मिनट तेज वॉक करना भी आपके दिमाग और शरीर दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।

    • कैसे करें: सुबह की सैर, या दिन में किसी भी समय टहलना शुरू करें। आप इस दौरान सीढ़ियों का इस्तेमाल करें, लिफ्ट से दूरी बनाएं।
    • फायदा: तनाव कम होता है, नींद बेहतर होती है, और आत्मविश्वास बढ़ता है।

    सोने से पहले फोन दूर रखना

    रात को मोबाइल पर स्क्रॉल करते-करते नींद की क्वालिटी खराब हो जाती है, जिससे अगला दिन भी थकान और चिड़चिड़ेपन से भरा होता है।

    • क्या करें: सोने से कम से कम 30 मिनट पहले मोबाइल को साइलेंट मोड में रख दें और कोई किताब पढ़ें या रिलैक्सिंग म्यूजिक सुनें।
    • फायदा: गहरी और सुकून भरी नींद, जो स्ट्रेस को नेचुरल रूप से कम करती है।

    इन आदतों को आप अगर नियमित रूप से अपनाते हैं, तो कुछ ही महीनों में आपकी सोच, बिहेवियर और लाइफस्टाइल में पॉजिटिव बदलाव आना तय है। यकीन मानिए, ऐसा करने पर चिंता और तनाव जैसी समस्याएं काफी हद तक दूर हो जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- खुश रहने की 8 आदतें बदल देंगी ज‍िंदगी जीने का नजरिया, हर पल र‍हेंगे टेंशन फ्री