Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुश रहने की 8 आदतें बदल देंगी ज‍िंदगी जीने का नजरिया, हर पल र‍हेंगे टेंशन फ्री

    अगर आप जिंदगी में हमेशा खुश रहना चाहते हैं तो अपनी सफलता और खुशियों को दूसरों के साथ तुलना करने से बचना चाह‍िए। ज‍िंदगी में दुख ही तब आते हैं जब आप अपनी तुलना दूसरों से करते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में बताने जा रहे हैं क‍ि आप खुद को कैसे खुश रख सकते हैं। ये आदतें आपको पॉज‍िट‍िव‍िटी से भर देंगी।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 27 Apr 2025 10:50 AM (IST)
    Hero Image
    खुश रहने के ल‍िए अपनाएं ये आदतें। (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। आज कल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में मेंटल हेल्‍थ खराब होती जा रही है। तनाव और नकारात्‍मकता तो लोगों के जीवन का ह‍िस्‍सा बन गई हैं। लोग न तो अपने ल‍िए समय न‍िकाल पा रहे हैं और न ही परि‍वार को समय दे पा रहे हैं। ऐसे में कई लोग ड‍िप्रेशन और एंग्‍जाइटी का श‍िकार होते जा रहे हैं। इन सबसे छुटकारा पाने का एक ही तरीका है क‍ि आप खुद को खुश रखें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। आज हम आपको अपने इस लेख में खुश रहने के ल‍िए अच्‍छी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं। जो आपके हर दिन को रोशन कर सकती हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-

    अच्‍छे व‍िचारों से करें दिन की शुरुआत

    सुबह उठते ही अपने दिमाग में अच्छे और सकारात्मक विचार भर दें। आप चाहें तो कोई ऐसी क‍िताबें पढ़ें जो आपको माेट‍िवेट करे। या फ‍िर कोई मोटिवेशनल कोट्स सुन सकते हैं। दिन की अच्छी शुरुआत पूरे दिन पर असर डालती है। ऐसे में आपको अंदर से खुशी म‍िलेगी।

    खुद से अच्छी बातें करें

    खुद से बात करना और खुद को मोटिवेट करना सबसे ज्‍यादा जरूरी होता है। जब भी लगे कि सब कुछ गलत हो रहा है, तो खुद से कहिए- "मैं कर सकता हूं", "सब ठीक होगा"। खुद पर भरोसा रखने से पॉजिटिव एनर्जी बनी रहती है।

    आभार व्‍यक्‍त करें

    आपके पास जो भी कुछ है उसके लिए ग्रेटफुल रहना सबसे ज्‍यादा जरूरी है। इससे आपको जिंदगी में मिली चीजों का महत्व समझ में आएगा। आपका ध्यान भी उन चीजों पर रहेगा जो आपके पास है। जब भी आप रात में सोने जाएं तो भगवान और यूनिवर्स को धन्‍यवाद करें।

    मुस्कुराना न भूलें

    ध्‍यान रहे आपकी एक छाेटी सी मुस्‍कान कई परेशान‍ियों का हल हो सकती है। जब आप मुस्‍कुराते हैं तो अपने आप द‍िमाग में सकारात्‍मक व‍ि‍चार आने लगते हैं। ये आपको तनाव से मुक्‍त रखने में मददगार साब‍ित हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: Happiness Tips: जीवन में खुशियों की बहार ला देंगी ये अच्‍छी आदतें, मेंटल हेल्‍थ भी रहेगी दुरुस्‍त

    डांस करना न भूलें

    आपको जब भी लगे आप मान‍स‍िक रूप से थक चुके हैं तो डांस करें। डांस करने से मूड बहुत अच्‍छा रहता है। इसके अलावा ये एक्‍सरसाइज की तरह काम करता है। इससे बॉडी में लचीलापन बढ़ता है। आपके मसल्‍स भी मजबूत बनते हैं। हड्डियां तो स्‍ट्रॉन्‍ग होती ही हैं। इसके अलावा हार्ट भी हेल्दी रहता है।

    अच्छी संगत में रहें

    आप किन लोगों के साथ समय बिताते हैं, यह आपकी सोच पर गहरा असर डालता है। इसलिए हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहें जो आपको आगे बढ़ने के ल‍िए मोट‍िवेट करें। सकारात्मक सोच रखते हों।

    खुद को माफ करना सीखें

    गलतियां हर किसी से होती हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप खुद को माफ करना सीखें। गलती से ही सीख कर इंसान आगे बढ़ता है। बीती बातों में उलझे रहना केवल दुख देता है। सकारात्मक सोच के साथ नई शुरुआत करें।

    मेड‍िटेशन जरूर करें

    दिन में 5 से 10 मिनट का ध्यान आपके मन को शांत कर सकता है। इससे मानसिक तनाव कम होता है और सोचने की शक्ति बढ़ती है। ध्यान करने से आप खुद को बेहतर तरीके से समझने लगते हैं।

    यह भी पढ़ें: नए घर की वेलकम पार्टी में जा रहे हैं तो भूल से भी न दें ये 5 ग‍िफ्ट, यहां जानें बेस्‍ट ऑप्‍शन