Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ऑफिस में भूलकर भी शेयर न करें ये 10 बातें, वर्कप्लेस पर आपकी इमेज को पहुंचा सकती हैं नुकसान

    By Meenakshi NaiduEdited By: Swati Sharma
    Updated: Wed, 12 Nov 2025 07:00 AM (IST)

    वर्कप्लेस पर प्रोफेशनल बने रहने और करियर को सुरक्षित रखने के लिए कुछ निजी बातें शेयर नहीं करनी चाहिए। इनमें पर्सनल रिलेशनशिप, सैलरी जैसी कई बातें शामिल हैं। एक मेच्योर और प्रोफेशनल व्यक्ति को पता होता है कि कब और क्या कहना है, ताकि वर्कप्लेस पर रिश्ते भी अच्छे रहें और आपकी पर्सनल लाइफ की जानकारी भी ज्यादा इधर-उधर न हो। 

    Hero Image

    ऑफिस में कभी नहीं बतानी चाहिए ये बातें (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। वर्कप्लेस पर प्रोफेशनल बिहेवियर बनाए रखना सिर्फ आपकी इमेज को मजबूत नहीं बनाता, बल्कि आपके करियर को भी सुरक्षित करता है। ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां आपको अलग-अलग स्वभाव के लोग मिलते हैं। 

    इनमें कौन आपका हितैशी है और कौन नहीं, यह पहचानना मुश्किल होता है। इसलिए ऑफिस में कुछ बातों को निजी रखना ही समझदारी मानी जाती है। आइए जानें किन बातों को ऑफिस में शेयर करने से बचना चाहिए। 

    ऑफिस में कौन-सी बातें नहीं करनी चाहिए शेयर

    • पर्सनल रिलेशनशिप की डिटेल्स- आपके रिलेशनशिप की स्थिति, पार्टनर से जुड़ी बातें या झगड़े ऑफिस में बताना आपकी इमेज को कमजोर कर सकता है और अनचाही चर्चाओं का विषय भी बन सकता है।
    • सैलरी और फायनेंशियल डिटेल्स- अपनी सैलरी, बोनस या किसी अन्य आर्थिक लाभ की जानकारी शेयर करना जलन, तुलना और असंतोष का कारण बन सकता है।
    professional behaviour
    (Picture Courtesy: Freepik)
    • भविष्य की प्रोफेशनल योजनाएं- अगर आप कहीं और इंटरव्यू दे रहे हैं या नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं, तो उसे शेयर न करे। यह आपके प्रति भरोसे को कम कर सकता है।
    • पॉलिटिकल या धार्मिक विचार- ऐसे सेंसिटव मुद्दों पर बात करने से टकराव और मतभेद की संभावना बढ़ जाती है। इससे वर्कप्लेस का वातावरण बिगड़ सकता है।
    • ऑफिस गॉसिप या सहकर्मियों की आलोचना- किसी के बारे में नेगेटिव बात करना आपकी प्रोफेशनल इमेज को नुकसान पहुंचा सकता है और भरोसा खो सकता है।
    • हेल्थ से जुड़ी ज्यादा पर्सनल जानकारी- जरूरत से ज्यादा अपनी मेडिकल कंडीशन की डिटेल शेयर करना सहानुभूति की बजाय अफवाह या सहकर्मियों की असहजता का कारण बन सकता है।
    • फैमिली प्रॉब्लम्स- घर की परेशानियों को कार्यस्थल पर लाना आपकी कार्यक्षमता और फोकस पर सवाल खड़ा कर सकता है।
    • सोशल मीडिया पोस्ट या पर्सनल फोटो- अपने सहकर्मियों के साथ बहुत ज्यादा पर्सनल लाइफ शेयर करना आपको प्रोफेशनल से ज्यादा कैजुअल दिखा सकता है।
    • बॉस या कंपनी के खिलाफ विचार- बॉस या कंपनी की नीतियों के बारे में नेगेटिव थिंकिंग जाहिर करना जोखिम भरा हो सकता है और आपकी नौकरी खतरे में डाल सकता है।
    • पिछली नौकरी की निगेटिव बातें- अपनी पुरानी कंपनी या बॉस की बुराई करने से लोग आपकी नेगेटिव सोच का अंदाजा लगा सकते हैं।

    ऑफिस में रिश्तों की मिठास बनाए रखना जरूरी है, लेकिन अपनी बाउंड्री तय करना उससे भी ज्यादा जरूरी है। एक मेच्योर प्रोफेशनल वही होता है जो जानता है कि कब और क्या कहना है और क्या नहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- Job Interview में कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, वरना हाथ आते-आते रह जाएगी नौकरी

    यह भी पढ़ें- जॉब इंटरव्यू में अपना बेस्ट इंप्रेशन देने के लिए रेज्युमे से इन 5 चीजों को कर दें बाहर