Resume Writing Tips: जॉब इंटरव्यू में अपना बेस्ट इंप्रेशन देने के लिए रेज्युमे से इन 5 चीजों को कर दें बाहर
किसी भी जॉब इंटरव्यू के लिए आपसे पहले आपका रेज्युमे रिक्रुटर के सामने आपका इंप्रेशन बनाता है। इस रोल के लिए आप कितने काबिल है इस बारे में आपका रेज्युमे काफी कुछ बताता है। इसलिए किसी भी नई जॉब के लिए अप्लाई करने से पहले आपको अपने रेज्युमे को जॉब डिस्क्रिप्शन के मुताबिक बना लेना चाहिए। आइए जानें 5 चीजें (Resume Writing tips) जिन्हें अपने रेज्युमे से हटा देना चाहिए।
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Resume Writing Tips: आज के कॉम्पेटिटिव जॉब मार्केट में एक अच्छा और प्रभावशाली रेज्युमे (Resume) होना बेहद जरूरी है। रेज्युमे न केवल आपकी प्रोफेश्नल पहचान को दर्शाता है, बल्कि यह रिक्रुटर को आपकी क्षमताओं और अनुभव का आकलन करने में भी मदद करता है (Job Interview Tips)।
हालांकि, जैसे-जैसे समय बदलता है, वैसे-वैसे रेज्युमे लिखने के तरीके बदलते गए। साल 2025 तक, कुछ पुरानी आदतें और जानकारियां आपके रेज्युमे को कम प्रभावशाली बना सकती हैं (Resume Mistakes)। कई बार हम अपने रेज्युमे में ऐसी चीजें शामिल कर देते हैं, जो गैर-जरूरी होती हैं।
इन जानकारियों के कारण रिक्रुटर को ऐसा महसूस होता है कि आप उनका समय बर्बाद कर रहे हैं, जो अच्छा इंप्रेशन नहीं होता। साल 2025 में अपने रेज्युमे को और ज्यादा असरदार बनाने (Professional Resume Writing) के लिए आपको इन 5 चीजों को हटा देना चाहिए।
गैर-जरूरी पर्सनल जानकारियां
रेज्युमे में आपकी प्रोफेश्नल योग्यता और अनुभव ही मुख्य फोकस होना चाहिए। ऐसी पर्सनल जानकारी जैसे बर्थ डेट, मैरिटल स्टेसस, धर्म, या पते (जब तक कि यह जरूरी न हो) को शामिल करने की जरूरत नहीं है। ये जानकारियां रेज्युमें के पुराने फॉर्मेट में शामिल की जाती थीं, लेकिन अब इनकी जरूरत नहीं है।
ये जानकारियां न केवल गैर-जरूरी है, बल्कि कुछ मामलों में भेदभाव का कारण भी बन सकती है। रिक्रुटर को केवल आपकी प्रोफेश्नल योग्यता और कौशल में दिलचस्पी होती है, न कि आपकी पर्सनल लाइफ की जानकारी में।
स्कूल के प्रोजेक्ट्स
यदि आप कई सालों के एक्सपीरिएंस के साथ एक प्रोफेश्नल हैं, तो आपके स्कूल या कॉलेज के प्रोजेक्ट्स को रेज्युमे में शामिल करने की कोई जरूरत नहीं है। कॉलेज के प्रोजेक्ट्स आमतौर पर फ्रेशर्स के लिए शामिल करना ठीक हो सकता है। उसमें भी वह प्रोजेक्ट, जो इस जॉब के साथ कनेक्टेड हो। यदि आपके पास पहले से ही वर्क एक्सपीरिएंस है, तो इन प्रोजेक्ट्स को हटाकर अपने रेज्युमे को क्रिस्प और इफेक्टिव बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Job Interview के लिए करके जाएं ये जरूरी तैयारियां, ऑफर लैटर मिलना है पक्का
अस्पष्ट करियर ऑब्जेक्टिव्स
करियर ऑब्जेक्टिव्स (Career Objectives) का सेक्शन पहले काफी चलन में था, लेकिन अब यह अप्रासंगिक होता जा रहा है। अस्पष्ट और सामान्य करियर ऑब्जेक्टिव्स, जैसे "मैं एक चुनौतीपूर्ण भूमिका में काम करना चाहता हूं, जहां मैं अपने स्किल्स को विकसित कर सकूं," रिक्रुटर के लिए कोई वैल्यु नहीं रखते। इसके बजाय, आप एक प्रोफेशनल समरी (Professional Summary) शामिल कर सकते हैं, जो आपके एक्सपीरिएंस और स्किल्स को छोटे से पैराग्राफ में पेश करे।
बहुत सारे सॉफ्ट स्किल्स
सॉफ्ट स्किल्स (Soft Skills) जैसे टीम वर्क, कम्युनिकेशन, और लीडरशिप के बारे में बताना जरूरी हैं, लेकिन इन्हें रेज्युमे में बहुत ज्यादा जगह देने की जरूरत नहीं है। खासकर अगर आप इन्हें जस्टिफाई न कर पाएं। रिक्रुटर आपके उन्हीं स्किल्स को महत्व देता है, जो उस जॉब के लिए जरूरी हैं। इसलिए वहीं सॉफ्ट स्किल्स शामिल करें, जो जॉब डिस्क्रिप्शन में मांगे गए हों।
गैर-जरूरी इंटर्नशिप
यदि आपके पास पहले से ही काफी अनुभव है, तो गैर-जरूरी इंटर्नशिप को रेज्युमे से हटा देना चाहिए। फ्रेशर्स को भी उन्हीं इंटर्नशिप को शामिल करना चाहिए, जो उस जॉब के लिए जरूरी स्किल्स को दर्शाते हों। हालांकि, अगर आपके पास कई सालों का अनुभव हो, तो इन्हें शामिल करने की जरूरत नहीं है। इसके बजाय, अपने उन उपलब्धियों और प्रोजेक्ट्स पर फोकस करें, जो आपको दूसरों से ज्यादा बेहतर दिखाने में मदद कर सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।