Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टनर के साथ सोने के फायदे शायद ही जानते होंगे आप, सिर्फ रिश्ता ही नहीं, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

    Updated: Sun, 05 Jan 2025 02:36 PM (IST)

    क्या आप जानते हैं कि आपकी और आपके रिश्ते दोनों की ही सेहत के लिए अपने पार्टनर के साथ सोना फायदेमंद (sleeping with partner benefits) हो सकता है। जी हां जब आप अपने पार्टनर के साथ सोते हैं तो आपकी नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है। साथ ही कई फिजिकल मेंटल और इमोशनल फायदे मिलते हैं। आइए इन्हीं फायदों के बारे में इस आर्टिकल में जानते हैं।

    Hero Image
    पार्टनर के साथ सोने से मिलते हैं ढेरों फायदे (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। दिनभर की थकान दूर करने के लिए रात को सुकून भरी नींद लेना जरूरी है। अच्छी नींद के लिए हम कई पैंतरे भी आजमाते हैं, जैसे- लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल, कैमोमाइल टी पीना आदि। हालांकि, ये कारगर भी होते हैं, लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अपने पार्टनर के साथ सोना (Sleeping With Partner Benefits) न सिर्फ आपकी नींद को बेहतर बनाता है, बल्कि आपकी फिजिकल, मेंटल और इमोशनल हेल्थ को भी काफी बेहतर बनाता है। आइए जानें पार्टनर के साथ सोने से क्या-क्या फायदे (Benefits of Sleeping With Partner) मिल सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शारीरिक स्वास्थ्य के लिए फायदे

    • बेहतर नींद- पार्टनर के साथ सोने से सुरक्षा की भावना बढ़ती है, जिससे तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है। अपने पार्टनर के साथ सोने में नींद आने में कम समय लगता है और नींद भी काफी गहरी आती है। यह हमारी पूरी सेहत के लिए काफी फायदेमंद है।
    • दर्द में राहत- पार्टनर के साथ शारीरिक संपर्क ऑक्सीटॉसिन नाम के हार्मोन को बढ़ाता है, जो एक नेचुरल पेन रिलीफ के रूप में काम करता है। इससे पुरानी बीमारियों से जुड़े दर्द में राहत मिल सकती है।
    • इम्यून सिस्टम मजबूत होता है- ऑक्सीटॉसिन न केवल दर्द को कम करता है बल्कि इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है। यह शरीर को इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करता है।
    • तनाव कम होता है- पार्टनर के साथ सोने से कोर्टिसोल नाम का स्ट्रेस हार्मोन का लेवल कम होता है। इस हार्मोन का स्तर बढ़ने से कई स्वास्थ्य समस्याएं भी हो सकती हैं, जैसे- सूजन।

    यह भी पढ़ें: आखिर क्यों सर्दियों में ज्यादा आती है नींद? कई लोग नहीं जानते होंगे इसकी वजह

    मानसिक स्वास्थ्य के लिए फायदे

    • इमोशनल कनेक्शन- पार्टनर के साथ सोने से दोनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव बढ़ता है। यह रिश्ते को मजबूत बनाता है और एक दूसरे के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ाता है।
    • खुशी और संतुष्टि- पार्टनर के साथ फिजिकल कॉन्टेक्ट से डोपामाइन और सेरोटोनिन जैसे हार्मोन निकलते हैं, जो खुशी और संतुष्टि की भावना पैदा करते हैं।
    • अकेलेपन का अहसास कम होता है- अकेलेपन का अहसास कई मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन सकता है। पार्टनर के साथ सोने से यह अहसास कम होता है और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होता है।
    • स्ट्रेस और एंग्जायटी कम होती है- पार्टनर के साथ फिजिकल कनेक्शन स्ट्रेस और एंग्जायटी को कम करने में मदद करता है। यह नींद की गुणवत्ता को भी बेहतर बनाता है।

    रिश्ते के लिए फायदे

    • रिश्ते मजबूत होते हैं- पार्टनर के साथ सोने से दोनों के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना बढ़ती है, जिससे रिश्ते मजबूत होते हैं।
    • आकर्षण बढ़ता है- फिजिकल कॉन्टेक्ट आकर्षण को बढ़ाता है और रिश्ते में रोमांस बनाए रखने में मदद करता है।

  • कम्युनिकेशन बेहतर होता है- साथ सोते समय दोनों के बीच बातचीत होने की संभावना ज्यादा होती है, जिससे कम्युनिकेशन बेहतर होता है और आपसी समझ बढ़ती है।
  • ये बातें भी हैं जरूरी

    • पर्सनल प्रेफ्रेंस- हालांकि पार्टनर के साथ सोने के कई फायदे हैं, लेकिन यह हर किसी के लिए सही नहीं हो सकता। कुछ लोगों को अकेले सोना ज्यादा पसंद होता है।
    • स्वास्थ्य समस्याएं- अगर किसी को कोई स्वास्थ्य समस्या है, जैसे कि स्लीप एपनिया या बेचैनी, तो पार्टनर के साथ सोने से समस्या बढ़ सकती है।
    • रिलेशनशिप में परेशानियां- अगर रिश्ते में कोई समस्या है तो पार्टनर के साथ सोने से समस्या हल नहीं होगी।

    यह भी पढ़ें: उम्र से 10 साल जवां दिखने में मदद करती है Beauty Sleep, यही है ग्लोइंग स्किन और हेल्दी हेयर का राज

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।