Yellow Tongue Causes: साफ-सफाई की कमी ही नहीं, बल्कि इन वजहों से भी हो सकती है जीभ पीली
Yellow Tongue देखने में तो खराब लगती ही है साथ ही ये कई तरह की परेशानियों की ओर भी इशारा करती है। बहुत से लोगों को लगता है कि पीली जीभ के पीछे साफ- सफाई की कमी जिम्मेदार है लेकिन आपको बता दें और भी कई सारी वजहों के चलते जीभ का रंग बदल सकता है। आइए जान लेते हैं इस बारे में।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Yellow Tongue Causes: मुंंह की साफ-सफाई में जीभ साफ करना भी एक जरूरी स्टेप होता है। लंबे समय तक जीभ की सफाई इग्नोर करते रहने से वो पीली नजर आने लगती है। गंदगी की एक मोटी लेयर जीभ पर जम जाती है। जीभ का नेचुरल कलर गुलाबी होता है। पीली जीभ देखने में तो खराब लगती ही है साथ ही ये कई बीमारियों का भी घर होती है।
जहां गुलाबी जीभ आपके स्वस्थ होने का संकेत है, तो वहीं पीली जीभ खराब सेहत का, लेकिन सिर्फ सफाई की कमी को ही पीली जीभ के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता और भी कई वजहों से इसका रंग ऐसा हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
जीभ पीली होने की वजहें
पीलिया
पीलिया बीमारी में सिर्फ आंख, नाखूनों का ही रंग नहीं बदलता, बल्कि इसके चलते जीभ भी पीली हो जाती है। इस बीमारी में लीवर में सूजन आ जाती है जिस वजह से वो अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाता, तो जीभ का पीला होना पीलिया के संकते भी हो सकते है। हालांकि ठीक होने के बाद जीभ का रंग वापस से गुलाबी हो जाता है।
दवाइयों का सेवन
कुछ खास तरह की दवाओं जैसे- एंटीमलेरियल ड्रग, ओरल कांट्रेसेप्टिव और एचआईवी ड्रग्स लेने के चलते भी जीभ का रंग बदल सकता है। गुलाबी की जगह ये पीली नजर आने लगती है।
मुंह सूखना
जो तीसरी वजह जीभ पीली नजर आने की है वो है लार न बनना। जिस वजह से मुंह हर वक्त सूखा रहता है। मुंह के अंदर बैक्टीरिया बढ़ने लगते हैं। इनका साइड इफेक्ट होता है जिससे जीभ पर पीले रंग के धब्बे नजर आते हैं। डायबिटीज और कीमोथेरेपी की वजह से मुंह सूखने की समस्या हो सकती है।
फंगल इन्फेक्शन
एक तरह के फंगल इन्फेक्शन के चलते भी जीभ का रंग बदलने लगता है। इसके लिए ओरल थ्रस कैंडिडा ईस्ट जिम्मेदार होते हैं। इसमें जीभ पर व्हाइट और पीले रंग के पैचेज नजर आते हैं। इसे ठीक करने के लिए डॉक्टर एंटीफंगल दवाएं देते हैं।
ये भी पढ़ेंः- इन उपायों से पाएं बार-बार मुंह सूखने की समस्या से राहत
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
Pic credit- freepik
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।