World Sexual Health Day 2025: परेशानी बढ़ने से पहले इन लक्षणों से करें STD की पहचान
हर साल 4 सितंबर को वर्ल्ड सेक्शुअल हेल्थ डे मनाया जाता है जिसका उद्देश्य सेक्शुअल हेल्थ के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (एसटीडी) एक आम समस्या है जो सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन (एसटीआई) का इलाज न किए जाने पर होती है। आप कुछ लक्षणों से समय पर इसकी पहचान कर सकते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। सेहतमंद रहने के लिए कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। हमारा स्वास्थ्य कई सारी चीजों पर निर्भर करता है। एक अच्छी और लंबी लाइफ जीने के लिए हमारी ओरल, मेंटल और फिजिकल हेल्थ सभी का बेहतर होना जरूरी है। इन सबके अलावा आपकी सेक्शुअल लाइफ का भी आपकी सेहत पर गहरा असर पड़ता है।
इसलिए इसे लेकर लोगों को जागरूक करने के मकसद से हर साल 4 सितंबर को वर्ल्ड सेक्शुअल हेल्थ डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य सेक्शुअल हेल्थ के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे सेक्शुअल हेल्थ से जुड़ी सबसे आम समस्या सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज यानी STD के बारे में और जानेंगे इसके कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में, जिनकी मदद से आप समय रहते इसकी कर सकते हैं।
क्या है एसटीडी?
सेक्शुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (एसटीडी), ऐसी कंडीशन होती हैं, जो सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन (एसटीआई) का इलाज न किए जाने पर होती हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि इन्फेक्शन बीमारी की ओर पहला कदम हो सकता है। हालांकि, यह अभी तक बीमारी में नहीं बदला है और अक्सर इसके कोई लक्षण नजर नहीं आते हैं।
एसटीडी के वॉर्निंग साइन्स
- रेक्टल ब्लीडिंग
- पेल्विक में दर्द
- पीनिस से डिस्चार्ज
- सेक्स के दौरान दर्द
- अंडकोष में दर्द या सूजन
- जेनिटल्स या एनस पर रैश होना
- यूरिन करते समय में दर्द या जलन
- जेनिटल्स के आसपास झुनझुनी या खुजली
- वेजाइनल ब्लीडिंग की मात्रा, रंग या गंध में बदलाव
- बिना पीरियड्स या सेक्स के बाद ब्लीडिंग या स्पॉटिंग
- लिम्फ नोड्स में सूजन और दर्द, खासकर कमर और गर्दन में
- जेनिटल्स, एनस, बट्स या जांघों में या उसके आसपास उभार, घाव या चकत्ते
कब कराएं एसटीडी की जांच?
- आपको लगता है कि आप STI से संक्रमित हैं।
- आपके सेक्शुअल पार्टनर में एसटीआई के लक्षण हैं।
- असुरक्षित यौन संबंध बनाने के बाद भी टेस्ट कराना चाहिए।
- अगर आप प्रेग्नेंट हैं और आपमें STI के लक्षण हैं।
यह भी पढ़ें- सेक्शुअली एक्टिव हैं, तो जरूर कराएं ये STI Tests, वरना जानलेवा साबित हो सकती है आपकी लापरवाही
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।