Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के कारण, लक्षण व बचाव के तरीके

    Updated: Mon, 12 Aug 2024 03:38 PM (IST)

    सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज जैसा कि नाम से ही जाहिर हो रहा है कि ये यौन संबंधों से फैलता है वो भी असुरक्षित। एसटीडी की सबसे प्रमुख वजह सेक्सुअल इंटरकोर्स है। यूरिन के दौरान दर्द जननांगों के पास जलन और खुजली पेट के निचले हिस्से में दर्द वजाइनल बदबूदार डिस्चार्ज इसके लक्षण हैं। एसटीडी से बचने का सबसे आसान तरीका सेक्सुअल इंटरकोर्स से बचना है।

    Hero Image
    सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज की वजहें और लक्षण (Pic credit- freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। जिसका मकसद युवाओं द्वारा हर एक क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को प्रोत्साहित करना, सामाजिक, आर्थिक मामलों में उनकी सहभागिता बढ़ाने के साथ ही उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सचेत भी करना है। कम उम्र में ही युवा आजकल डायबिटीज, हार्ट अटैक, हाइपरटेंशन, एसटीडी जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार होने लगे हैं। देश की प्रगति के साथ-साथ उन्हें इन चीजों के बारे में भी जागरूक करना जरूरी है। आज हम यहां सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के बारे में बात करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (STD)?

    डॉ. चिराग भंडारी, इंस्टीट्यूट ऑफ एंड्रोलॉजी एंड सेक्सुअल हेल्थ के फाउडंर बताते हैं कि, 'सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज (यौन संचारित रोग) एक गंभीर स्थिति है, जो आपके यौन संबंध बनाने के बाद विकसित हो सकती है। आम एसटीआई लक्षणों में आपके जननांग क्षेत्र के आसपास खुजली और जलन शामिल है। हालांकि कुछ मामलों में इसे उपचार करके ठीक किया जा सकता है, लेकिन कई बार यह गंभीर रुप ले लेता है। इसलिए इन बीमारियों से बचाव के तरीकों के बारे में जानना बहुत जरूरी है।' 

    सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज के कारण

    सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज कई तरह बैक्टीरिया, वायरस या परजीवियों की वजह से होता है। यौन संचारित संक्रमण ब्लड, यूरिन, लार, वीर्य के जरिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। ये संक्रमण ब्लड ट्रांसफ्यूजन और इन्फेक्टेड नीडल्स से भी फैलता है।

    ये भी पढ़ेंः- अगर आप हैं Diabetes के मरीज, तो पैरों में लगातार होने वाले दर्द को इग्नोर करने की गलती बढ़ा सकती है परेशानी

    क्या है लक्षण? 

    यौन संचारित रोग पहचान करने के लिए कई लक्षण हैं-

    • लिंग, योनि, मुंह या गुदा के आस-पास गांठें, घाव या मस्से होना
    • लिंग या योनि के पास सूजन या गंभीर खुजली होना
    • बदबू वाला डिस्चार्ज होना 
    • यूरिन पास करने के दौरान दर्द महसूस होना
    • स्किन रैशेज
    • पेट के निचले हिस्से में दर्द
    • वजाइनल ब्लीडिंग

    कैसे करें बचाव?

    • सेक्स के दौरान कंडोम का इस्तेमाल जरूर करें।
    • अपना तौलिया या अंडरगार्मेंट शेयर करने से बचें।
    • सेक्स से पहले और बाद में प्राइवेट पार्ट्स को अच्छे से साफ करें।
    • यौन संचारित रोग से बचने का एक सबसे कारगर तरीका है कि आप हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाएं। 

    अगर आप नशीली दवाओं या शराब का बहुत ज्यादा सेवन करते हैं, तो आपको ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। ऐसे लोगों के साथ यौन संबंध बनाने से बचना चाहिए। 

    ऊपर बताए किसी भी लक्षण का एहसास हो या ये लक्षण लंबे समय तक बने रहें, तो डॉक्टर से संपर्क करें। 

    ये भी पढ़ेंः- 6 ऐसी रोज की आदतें जो बना सकती हैं आपको Fatty Liver का शिकार