World MS Day 2025: कितने टाइप का होता है मल्टिपल स्क्लेरोसिस? इन लक्षणों से कर सकते हैं पहचान
मल्टिपल स्क्लेरोसिस (MS) एक ऑटोइम्यून डिजीज है जिसमें इम्यून सिस्टम दिमाग और रीढ़ की हड्डी के सेल्स को नुकसान पहुंचाता है। माइलिन शीथ के डैमेज होने से बॉडी फंक्शन्स में दिक्कत आती है। हर साल 30 मई को मल्टिपल स्क्लेरोसिस डे (World MS Day 2025) मनाया जाता है। आइए जानें इसके लक्षण कैसे होते हैं?

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मल्टिपल स्क्लेरोसिस (Multiple Sclerosis या MS) एक ऑटोइम्यून कंडिशन है, जिसमें इम्यून सिस्टम दिमाग और रीढ़ के सेल्स को नुकसान पहुंचाने लगता है। इसमें इम्यून सिस्टम गलती से दिमाग और स्पाइनल कॉर्ड के सेल्स की सुरक्षात्मक परत, जिसे माइलिन कहा जाता है, पर अटैक करने लगता है। आपको बता दें कि माइलिन शीथ डैमेज होने के कारण सेंट्रल नर्वस सिस्टम और शरीर के दूसरे अंगों के बीज सिग्नल ठीक से ट्रांसमिट नहीं होता और बॉडी फंक्शन्स में परेशानी होने लगती है।
इस गंभीर बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने और इससे जूझ रहे मरीजों की जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश के लिए हर साल 30 मई को मल्टिपल स्क्लेरोसिस डे (World MS Day) मनाया जाता है।
मल्टिपल स्क्लेरोसिस के प्रकार (Types of MS)
- रिलैप्सिंग-रेमिटिंग एमएस (RRMS)- यह सबसे आम प्रकार है, जिसमें लक्षण अचानक उभरते (रिलैप्स) और फिर कुछ समय के लिए ठीक हो जाते (रेमिशन) हैं।
- प्राइमरी प्रोग्रेसिव एमएस (PPMS)- इस प्रकार में बीमारी धीरे-धीरे बढ़ती रहती है और रिलैप्स या रेमिशन नहीं होते।
- सेकेंडरी प्रोग्रेसिव एमएस (SPMS)- RRMS के बाद कुछ मरीजों में यह कंडिशन विकसित होती है, जहां लक्षण धीरे-धीरे बढ़ते हैं।
- प्रोग्रेसिव रिलैप्सिंग एमएस (PRMS)- यह काफी रेयर MS है, जिसमें लक्षण लगातार बिगड़ते हैं और रिलैप्स भी होते हैं।
यह भी पढ़ें: इन कारणों से गंभीर हो सकते हैं Multiple Sclerosis के लक्षण, शुरुआती संकेतों पर ध्यान न देना पड़ सकता है भारी
मल्टिपल स्क्लेरोसिस के लक्षण कैसे होते हैं? (Symptoms of MS)
एमएस के लक्षण व्यक्ति के अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं, क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि नर्वस सिस्टम का कौन-सा हिस्सा प्रभावित हुआ है। हालांकि, इसके कुछ सामान्य लक्षण ऐसे होते हैं-
- थकान और कमजोरी- एमएस के ज्यादातर मरीजों को काफी थकान महसूस होती है, जो फिटिकल या मेंटल एक्टिविटीज के साथ बढ़ सकती है। एमएस के मरीजों में मांसपेशियों में कमजोरी भी देखी जा सकती है।
- सेंसिटिविटी और सुन्नता- हाथ-पैर, चेहरे या शरीर के दूसरे हिस्सों में झनझनाहट, जलन या सुन्नता महसूस हो सकती है।
- देखने में समस्याएं- धुंधला दिखाई देना, आंखों में दर्द, रंगों को पहचानने में परेशानी, कभी-कभी एक आंख से टेंपररी विजन लॉस
- चलने-फिरने में कठिनाई- बैलेंस बनाए रखने में परेशानी, मांसपेशियों में अकड़न, कमजोरी या सुन्नता के कारण लंगड़ाकर चलना
- ब्लैडर और आंतों की समस्याएं- बार-बार पेशाब आना या कब्ज या स्टूल पास करने में कंट्रोल न रहना
- कॉग्निटिव और इमोशनल लक्षण- याददाश्त कमजोर होना, फोकस में कमी, डिप्रेशन या एंग्जायटी
- बोलने और निगलने में कठिनाई- बहुत धीरे बोलना या साफ से न बोल पाना, खाना निगलने में परेशानी
क्या MS का इलाज मुमकिन है?
मल्टिपल स्क्लेरोसिस एक गंभीर बीमारी है, जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं है, लेकिन दवाओं और थेरेपी की मदद से लक्षणों को कंट्रोल किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।