World Health Day 2025: प्रेग्नेंसी में नहीं सताएगी मूड स्विंग्स जैसी परेशानियां, डाइट में शामिल करें 8 Foods
प्रेग्नेंसी एक खूबसूरत अहसास होता है जिसमें फिजिकल के साथ-साथ इमोशनल जर्नी भी बहुत मायने रखती है। कभी खुशी कभी चिड़चिड़ापन कभी रोना तो कभी बेवजह हंसी- ये सब मूड स्विंग्स का हिस्सा हैं। ऐसे में क्या आप जानती हैं कि कुछ फूड्स (Foods For Pregnancy Mood Swings) को डाइट में शामिल करके प्रेग्नेंसी से जुड़ी इन परेशानियों को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है? आइए जानें।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाने वाला 'वर्ल्ड हेल्थ डे' हमें अपनी सेहत और लाइफस्टाइल पर ध्यान देने का शानदार मौका देता है। इस World Health Day 2025 पर हम आपको कुछ ऐसे फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें हर प्रेग्नेंट लेडी को अपनी डाइट का हिस्सा बनाना चाहिए। जी हां, यहां बताए गए 8 सुपरफूड्स (Best Foods To Eat During Pregnancy) प्रेग्नेंसी के दौरान आपके मूड को बेहतर बनाएंगे और पूरे 9 महीनों को हेल्दी, पॉजिटिव और खुशहाल बनाने में मदद करेंगे। आइए जानते हैं।
एवोकाडो
एवोकाडो में मौजूद ओमेगा-3 फैटी एसिड्स, फोलेट और विटामिन B6 मूड को स्थिर रखने में मदद करते हैं। यह ब्रेन हेल्थ को सपोर्ट करता है और स्ट्रेस हार्मोन को कंट्रोल में रखता है।
कैसे लें: सुबह नाश्ते में स्मूदी या टोस्ट के साथ।
नट्स और सीड्स
बादाम, अखरोट, काजू, फ्लैक्स सीड्स और चिया सीड्स जैसे ड्राईफ्रूट्स में मैग्नीशियम और विटामिन E पाया जाता है, जो तनाव कम करता है और मूड अच्छा बनाए रखता है।
कैसे लें: स्नैक्स के रूप में मुट्ठीभर नट्स हर दिन।
यह भी पढ़ें- प्रदूषण से पहुंच सकता है शिशु और मां की सेहत को नुकसान, बचाव के लिए रखें इन बातों का ध्यान
हरी पत्तेदार सब्जियां
पालक, मेथी, सरसों जैसी सब्ज़ियों में आयरन, कैल्शियम और फोलेट होता है, जो ना सिर्फ शरीर को मजबूत बनाता है बल्कि दिमाग को शांत रखने में भी मददगार होता है।
कैसे लें: पराठा, सूप या सब्जी के रूप में।
डार्क चॉकलेट
डार्क चॉकलेट में पाया जाने वाला फ्लावोनॉयड और मैग्नीशियम मूड को तुरंत बूस्ट करता है। यह ब्रेन में 'हैप्पी हार्मोन' रिलीज करने में मदद करता है।
कैसे लें: दिन में 1-2 छोटे पीस, जब मूड डाउन लगे।
केला
केला ट्रिप्टोफैन का बेहतरीन सोर्स है, जो सेरोटोनिन (हैप्पी हार्मोन) के निर्माण में सहायक होता है। यह ऊर्जा भी देता है और मूड को भी स्थिर रखता है।
कैसे लें: ब्रेकफास्ट में या दूध के साथ।
अंडा
अंडों में विटामिन B12 और कोलीन होता है, जो न्यूरोट्रांसमिटर को सपोर्ट करता है और मूड को बैलेंस करता है।
कैसे लें: उबला अंडा, आमलेट या एग भुर्जी।
(नोट: डॉक्टर से सलाह लेकर ही अंडा अपनी शामिल करें, खासकर अगर एलर्जी या अन्य मेडिकल कंडीशन हो।)
बेरीज
स्ट्रॉबेरी, ब्लूबेरी, रास्पबेरी जैसे फलों में मौजूद एंटीऑक्सिडेंट्स शरीर में सूजन को कम करते हैं और ब्रेन हेल्थ को बेहतर बनाते हैं।
कैसे लें: स्मूदी, ओट्स या सलाद में मिक्स करके।
दूध और दही
दूध और दही में मौजूद कैल्शियम और विटामिन D मूड स्टेबलाइज करने में मदद करते हैं। साथ ही ये नींद को बेहतर बनाने में भी मददगार हैं।
कैसे लें: रात को एक गिलास गुनगुना दूध और लंच के साथ दही ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला की सेहत का बच्चे पर पड़ता है सीधा असर, डॉक्टर से जानें जरूरी बातें
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।