Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Cancer Day 2023: विश्व कैंसर दिवस पर इन कोट्स के जरिए करें लोगों को जागरूक

    By Saloni UpadhyayEdited By: Saloni Upadhyay
    Updated: Sat, 04 Feb 2023 09:57 AM (IST)

    World Cancer Day 2023 विश्व में हर साल 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे मनाया जाता है। लोगों को इस बीमारी की पहचान लक्षण और रोकथाम के बारे में जानकारी दी जाती है। कैंसर डे पर आप भी इन कोट्स के जरिए लोगों को जागरूक कर सकते हैं।

    Hero Image
    World Cancer Day 2023: विश्व कैंसर दिवस पर इन कोट्स के जरिए बढ़ाएं लोगों का हौसला

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। World Cancer Day 2023: हर साल दुनियाभर में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद है लोगों को कैंसर बीमारी के प्रति जागरूक कर, इस बीमारी को मात देना है। हर साल कैंसर डे पर नई थीम जारी की जाती है। इसका उद्देश्य हैं, कैंसर के लक्षण और बचाव के लोगों को जानकारी देना। विश्व कैंसर दिवस 2023 की थीम है -''क्लोज द केयर गैप'' । तो आप भी कैंसर दिवस पर सभी के साथ हौसला बढ़ाने वाले कोट्स शेयर करें, जो कैंसर के खिलाफ हमारी लड़ाई को और भी मजबूत करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. अब गुटखा नहीं है खाना,

    बस कैंसर को है दूर भगाना ।

    World Cancer Day 2023

    2. समय पर कराएं इस बीमारी का इलाज़,

    नहीं तो कोई नहीं सुनेगा आवाज ।

    World Cancer Day 2023

    3. कैंसर का भी इलाज होता है,

    पर शक का इलाज कोई नहीं होता है ।

    World Cancer Day 2023

    4. तम्बाकू से नाता तोड़ो

    स्वस्थ जीवन से नाता जोड़ो ।

    World Cancer Day 2023

    5. कैंसर मेरी सभी शारीरिक क्षमताओं को छीन सकता है,

    लेकिन यह मेरे मन, हृदय और आत्मा को नहीं छू सकता ।

    World Cancer Day 2023

    6. पान-गुटखा और तंबाकू पहुंचाते सेहत को नुकसान,

    इनके सेवन से जा सकती है जान ।

    World Cancer Day 2023

    7. हौसला रखो तो जीतने की उम्मीद बढ़ जाती है,

    वरना छोटी सी बीमारी भी भारी पड़ जाती है ।

    World Cancer Day 2023

    8.कैंसर को हराना है उसे हारना नहीं

    सभी को समझाना है घबराना नहीं ।

    World Cancer Day 2023

    9.कैंसर ने भले ही लड़ाई शुरू कर दी हो

    लेकिन मैं इसे खत्म करूंगा ।

    World Cancer Day 2023

    10. माना मैं कैंसर से लड़ नहीं सकता हूं,

    मेरे अपनों के सांत्वना पूर्ण शब्दों ने मेरा हौंसला बढ़ाया है,

    और मैंने एक अजीब से सुकून का अहसास पाया है।

    World Cancer Day 2023

    ये भी पढ़ें- 

    World Cancer Day 2023: महिलाओं में होता है इन 5 तरह के कैंसर का सबसे ज़्यादा ख़तरा

    World Cancer Day 2023: कैंसर के इन 8 'साइलेंट' लक्षणों को इग्नोर करने की गलती न करें!