Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में आप भी रहते हैं कब्ज से परेशान, तो आज ही करें अपनी डाइट में 5 बदलाव

    सर्दियों में कब्ज (diet tips for constipation) की समस्या काफी आम होती है। कई लोग इसकी वजह से इस मौसम में परेशान रहते हैं। आमतौर पर इसे हल्के में लिया जाता है लेकिन कई बार कब्ज कैंसर की वजह भी बन सकता है। ऐसे में हर साल इसे लेकर जागरूकता फैलाने के लिए Constipation Awareness Month मनाया जाता है। आइए जानते हैं कब्ज से बचने के कुछ उपाय।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Tue, 24 Dec 2024 01:37 PM (IST)
    Hero Image
    सर्दियों में ऐसे करें कब्ज से बचाव (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। कब्ज (winter constipation diet tips) की समस्या एक आम समस्या है, जिससे अक्सर कई लोग परेशान रहते हैं। खासकर सर्दियों में यह ज्यादा आम होता है, जो रोजमर्रा के कामकाज को काफी प्रभावित करता है। कब्ज की समस्या भले ही आम होती है, लेकिन इसे बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पुराना कब्ज कई बार कैंसर का कारण भी बन सकता है। यही वजह है कि इसे लेकर जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है। इसी मकसद से हर साल दिसंबर के महीने Constipation Awareness Month मनाया जाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह एक सामान्य गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल कंडीशन है, जिसकी वजह से कई बार मल त्यागना मुश्किल हो जाता है। कब्ज की कई वजह हो सकती है, जिसकी पहचान कर इससे राहत पाई जा सकती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे डाइट से जुड़े कुछ ऐसे बदलावों के बारे में, जिन्हें अपनाकर आप कब्ज (diet tips for constipation) की समस्या से राहत पा सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-  सर्दी में दिल को ठंडा पड़ने से बचाएंगे 5 टिप्स, हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा होगा कम

    हाइड्रेटेड रहें

    डाइजेशन को बेहतर बनाने के लिए हाइड्रेटेड रहना बेहद जरूरी है। इसलिए अगर आप कब्ज से राहत पाना चाहते हैं, तो भरपूर मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी है। पानी मल को नरम करता है, जिससे यह मल मार्ग (fecal tract) से आसानी से बाहर निकल जाता है। इसलिए अगर आप हेल्दी रहना चाहते हैं और कब्ज से बचे रहना चाहते हैं, तो दिनभर में कम से कम आठ गिलास पानी जरूर पिएं।

    प्रोसेस्ड फूड्स से परहेज करें

    प्रोसेस्ड फूड्स सेहत के लिए हर लिहाज से हानिकारक होते हैं। इन फूड आइटम्स में ज्यादा मात्रा में अनहेल्दी फैट्स, शुगर और कम फाइबर होता हैं, जो पाचन को धीमा कर सकती है और कब्ज का कारण बन सकती है। ऐसे में कब्ज से दूर करने के लिए प्रोसेस्ड फूड्स से परहेज करें।

    डाइट में ज्यादा फाइबर शामिल करें

    पाचन स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए फाइबर बेहद जरूरी है, इसलिए कब्ज को बचाव के लिए अपनी डाइट में ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फाइबर जरूर शामिल करें। घुलनशील और अघुलनशील दोनों तरह के फाइबर कब्ज से राहत दिलाने में मदद करता है। ओट्स, सेब और बीन्स में घुलनशील फाइबर पाया जाता है, जबकि साबुत अनाज और सब्जियों में अघुलनशील फाइबर की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है।

    रेगुलर और बैलेंस्ड डाइट लें

    बैलेंस्ड डाइट आपको हेल्दी बनाने में मदद करती है। बैलेंस्ड डाइट के साथ ही रेगुलर खाना भी बेहद जरूरी है। समय से खाना और संतुलित खाना डाइजेशन प्रोसेस को बेहतर बनाने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप रेगुलर खाना नहीं खाते हैं या बहुत ज्यादा खाते हैं, तो इससे पाचन तंत्र बाधित हो सकता है, जिससे अपच या कब्ज जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

    प्रोबायोटिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा

    प्रोबायोटिक्स गुड बैक्टीरिया हैं, जो गट हेल्थ को बेहकर बनाते हैं। साथ दही, केफिर और फर्मेंटेड सब्जियों में यह गुड बैक्टीरिया पाए जाते हैं, तो पाचन तंत्र को बेहतर बनाने के साथ ही पाचन को बढ़ाते हैं और कब्ज के लक्षणों को कम करते हैं।

    खाना अच्छी तरह चबाकर खाएं

    अच्छा खाने के साथ-साथ खाने को अच्छी तरह से चबाना भी बेहद जरूरी होता है। आप जितनी अच्छी तरह से खाना चबाएंगे, इसे पचाना उतना ही आसान होगा। अच्छी तरह से चबाने से ज्यादा लार बनती है, जिसमें एंजाइम होते हैं, जो पाचन में मदद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- अच्छी सेहत के लिए इस नए साल पर लें 6 हेल्थ रेजोल्यूशन

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।