Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं ही नहीं सुपरफूड कहलाता है आंवला, 5 वजहों से आप भी करें इसे डाइट में शामिल

    Updated: Fri, 17 Jan 2025 06:37 PM (IST)

    विटामिन-सी से भरपूर आंवला आपकी सेहत को बेहतर बनाने मदद करता है। इसे सर्दियों में कई लोग अपनी डाइट में शामिल करते हैं क्योंकि यह सर्दियों में होने वाली समस्याओं से राहत दिलाता है और आपको हेल्दी रखने में मदद करता है। यही वजह है कि इसे सुपरफूड भी कहा जाता है। आइए जानते हैं आंवला खाने के फायदे (Winter Amla diet benefits)।

    Hero Image
    सर्दियों में फायदेमंद है रोजाना आंवला खाना (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय खानपान में कई ऐसी चीजें डाइट में शामिल की जाती हैं, जो सेहत को दुरुस्त करने के साथ ही स्वाद का भी ख्याल रखती हैं। आंवला इन्हीं में से एक है, जो आमतौर पर सर्दियों में काफी पसंद किया जाता है। आंवला, जिसे इंडियन गूसबेरी भी कहा जाता है, एक विंटर सुपरफूड है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होती है, जिसे डाइट में शामिल करने से न सिर्फ फायदे होते हैं, बल्कि कई समस्याओं से छुटकारा भी मिलता है। इसमें मौजूद विटामिन-सी कई तरह से सेहत को फायदा पहुंचाता है। इतना ही नहीं इससे स्किन और बालों को भी काफी फायदा मिलता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे आंवला खाने के कुछ ऐसे फायदों के बारे में, जिसे जानने के बाद आप यकीनन डाइट में इसे शामिल कर लेंगे।

    यह भी पढ़ें-  क्या होगा सेहत का हाल अगर पूरी तरह से छोड़ देंगे रोटी, डाइट में बदलाव करने से पहले जान लें अंजाम

    कोलेस्ट्रॉल लेवल में सुधार करें

    अगर आप रोजाना आंवले को अपनी डाइट में शामिल करते हैं, तो इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। रोजाना खाने एक-दो आंवले से कोलेस्ट्रॉल लेवल को काफी कम किया जा सकता है। साथ ही हार्ट डिजीज और स्ट्रोक का खतरा भी कम होता है।

    पाचन स्वास्थ्य बेहतर बनाए

    सर्दियों के दौरान कई लोगों को अपच या कब्ज जैसे पाचन संबंधी समस्या से जूझना पड़ता है। इस मौसम में ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ठंड के मौसम में हम हैवी और गर्म खाना खाते हैं। आंवला पाचन को बढ़ावा देने और आंत के स्वास्थ्य में सुधार करके आपकी सहायता करता है।

    वेट मैनेजमेंट

    सर्दी का मौसम खानपान के लिहाज से काफी अच्छा माना जाता है। इस मौसम में न सिर्फ भूख ज्यादा लगती है, बल्कि खाने में कई सारे विकल्प मिलते हैं। इसकी वजह से इस दौरान वजन बढ़ना एक आम समस्या होती है। ऐसे में आंवला आपके वेट को कंट्रोल करने में मदद कर सकता है।

    इम्युनिटी बढ़ाए

    आंवला विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो आपके पूरे इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देता है और सीजनल इन्फेक्शन जैसे सर्दी-खांसी आदि से लड़ने में मदद करता है। साथ ही यह आपको अंदर से डिटॉक्स करने में भी मदद करता है।

    स्किन को हेल्दी बनाने में मददगार

    सेहत के साथ-साथ आंवला त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। खासकर सर्दियों के दौरान जब सर्द हवाओं की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है। आंवले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट खून को साफ करते हैं और दाग-धब्बे से छुटकारा दिलाकर स्किन को हेल्दी बनाते हैं।

    यह भी पढ़ें-  देरी से करते हैं Breakfast तो संभल जाएं, चेहरे से जाहिर होने लगती हैं ये 3 खतरनाक बीमारियां

    comedy show banner