Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होगा सेहत का हाल अगर पूरी तरह से छोड़ देंगे रोटी, डाइट में बदलाव करने से पहले जान लें अंजाम

    Updated: Thu, 16 Jan 2025 05:35 PM (IST)

    रोटी हमारी डाइट का एक अहम हिस्सा है जिसके बिना कई लोगों का खाना तक अधूरा रहता है। हालांकि कई लोग इन दिनों अपना वजन कंट्रोल करने के चक्कर में रोटी (Skipping rotis from Diet ) और अन्य कार्बोहाइड्रेटेड रिच फूड्स को डाइट से बाहर कर देते हैं। इससे सेहत पर गहरा असर पड़ता है। आइए जानते हैं इसके फायदे और नुकसान।

    Hero Image
    क्या होगा अगर हमेशा के लिए छोड़ देंगे रोटी (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। हेल्दी रहने के लिए इन दिनों लोग कई चीजों अपनी डाइट में शामिल करते हैं और कई चीजों से डाइट में आउट भी करते हैं। इन दिनों कई लोग अपनी वजन को लेकर सर्तक हो चुके हैं और इसलिए वेट मैंटेन करने के लिए कई सारी बातों का ध्यान रखते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम रोजाना कई ऐसे फूड्स खाते हैं, जो हमारे वजन को बढ़ाने में मदद करते हैं। गेहूं की रोटी या अन्य कार्बोहाइड्रेट से भरपूर फूड्स इन्हीं में से एक हैं। आमतौर पर वेट लॉस की कोशिश में लगे लोग रोटी और कार्बोहाइड्रेटेड रिच फूड्स को डाइट से बाहर कर देते हैं। हालांकि, रोटी तो हमारी डाइट का एक अहम हिस्सा होती है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में शारदा हॉस्पिटल में इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ श्रेय श्रीवास्तव से जानेंगे कि क्या होगा अगर आप अपनी डाइट में पूरी तरह से रोटी (Health impact of skipping rotis) और अन्य कार्बोहाइड्रेट के सोर्स हो हटा देंगे।

    यह भी पढ़ें-  रात को सोते समय दूध में मखाने डालकर पी लीजिए एक महीना, दिखेंगे हैरतअंगेज बदलाव

    रोटी छोड़ने का सेहत पर असर

    अपनी डाइट से रोटी (Effects of eliminating rotis on body) या अन्य कार्बोहाइड्रेटेड रिच फूड्स को हटाने से शुरुआत में कुछ फायदे मिल सकते हैं। रोटी छोड़ने के पहले महीने में, आपको कम सूजन का अहसास होगा, चेहरा पतला और हल्का महसूस और आप ज्यादा एनर्जी से भरा हुई महसूस कर सकते हैं।

    हालांकि, समय के साथ इसकी वजह से आपको कुछ कमियां भा महसूस हो सकती हैं। कार्बोहाइड्रेट (Rotis and nutritional balance) ब्रेन समेत पूरे शरीर के लिए एनर्जी का प्रमुख सोर्स हैं, जो डाइट में न होने की वजह से आपको थकान और कमजोरी हो सकती है।

    रोटी छोड़ने के नुकसान

    पर्याप्त कार्बोहाइड्रेट के बिना, शरीर एनर्जी की कमी दूर करने के लिए प्रोटीन को तोड़ना शुरू कर देता है, जिससे वेट लॉस के बजाय मसल्स लॉस होती है। यह मेटाबॉलिज्म को धीमा कर सकता है, जिससे वजन कम करना और ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो जाता है और तमाम कोशिशों के बाद भी आप वजन कम नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा, रोटी जैसे स्रोतों से सही फाइबर इनटेक की कमी से मल त्याग समेत पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

    ब्लड शुगर और सेहत पर असर

    कार्बोहाइड्रेट का कम इनटेक ब्लड शुगर के लेवल और पूरी हेल्थ पर कई तरह से प्रभाव डाल सकता है। शुरुआत में, रोटी न खाने से ब्लड शुगर स्टेबल हो सकता है और इंसुलिन स्पाइक्स कम हो सकते हैं। हालांकि, लंबे समय तक कार्बोहाइड्रेट न लेने से एनर्जी की कमी हो सकती है, जिससे कुछ लोगों के ब्रेन फंक्निंग और फोकस पर असर पड़ सकता है।

    यह भी पढ़ें-  चेहरे पर नजर आते हैं Fatty Liver के 5 संकेत, आम समझकर अनदेखा करना पड़ सकता है भारी

    comedy show banner