Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दी-खांसी ठीक होने के बाद भी क्‍यों नहीं म‍िल रही राहत? टूथब्रश में छि‍पा है इसका राज

    अगर आप सर्दी खांसी या जुकाम जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। दवा लेने के बाद ये बीमारी ठीक भी हो गई है तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए। बीमारी से उबरने के बाद आपको अपना टूथब्रश बदल देना चाह‍िए। ये आपकी हेल्थ के लिए एक जरूरी स्टेप है। यह न सिर्फ दोबारा बीमार होने से बचाता है बल्कि अच्छी ओरल हाइजीन को भी बनाए रखता है।

    By Vrinda Srivastava Edited By: Vrinda Srivastava Updated: Sun, 06 Apr 2025 09:42 AM (IST)
    Hero Image
    आपके टूथब्रश में छ‍िपा है कई राज।

    लाइफस्‍टाइल डेस्‍क, नई द‍िल्‍ली। बदलते मौसम में मौसमी बीमार‍ियों का खतरा भी बढ़ जाता है। कई लाेगों को सर्दी-जुकाम और खांसी लंबे समय तक परेशान करती है। जब भी आप इससे न‍िजात पाते हैं तो चैन की सांस तो लेते हैं, लेक‍िन एक बात और है ज‍िसे हर कोई नजरअंदाज कर देता है। वो है आपका टूथब्रश।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप बीमारी से राहत पाने के बाद अपने टूथब्रश को नहीं बदलते हैं तो इससे आपको कई अन्‍य समस्‍याएं भी हो सकती हैं। ये बात आपको सामान्‍य लग सकती है लेक‍िन ब्रश को बदलना बेहद जरूरी होता है। यह न केवल आपको दोबारा बीमार होने से बचाता है बल्कि ओरल हाइजीन को भी बेहतर बनाए रखता है। आइए जानते हैं क्‍यों अपने टूथब्रश को बदल देना चाह‍िए-

    बैक्टीरिया और वायरस के कारण

    आप जब सर्दी जुकाम या खांसी से परेशान होते हैं तो आपके मुंह और गले में वायरस और बैक्टीरिया एक्टिव हो जाते हैं। ब्रश करते समय ये बैक्‍टीरि‍या ब्रश की ब्रिस्टल्स में चिपक सकते हैं। ऐसे में जब आप दोबारा उसी ब्रश का इस्तेमाल करते हैं तो ये बैक्टीरिया आपके शरीर में फिर से पहुंच सकते हैं। आपके दोबारा बीमार हाेने का खतरा बढ़ जाता है।

    कमजोर हो सकती है इम्युनिटी

    जब भी आप क‍िसी बीमारी से उबरते हैं तो आपका शरीर कमजोर हो चुका होता है। ऐसे में अगर आप दोबारा उसी ब्रश का इस्तेमाल करते हैं, तो यह शरीर की इम्युनिटी को और चुनौती दे सकता है। इससे आपको दोबारा इन्‍फेक्‍शन हो सकता है। आपको ठीक होने में समय लग सकता है।

    समय-समय पर बदलें ब्रश

    एक्सपर्ट्स का मानना है क‍ि हर तीन महीने पर आपको अपना टूथब्रश बदल देना चाह‍िए। अगर इन तीन महीनों में आप बीमार हो जाएं तो आप उससे पहले भी ब्रश चेंज कर सकते हैं। ऐसा न करने पर यह आपकी ओरल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है।

    बच्चों और बुजुर्गों में ज्यादा खतरा

    आपको बता दें क‍ि बच्चों और बुजुर्गों की इम्युनिटी काफी कमजोर होती है। अगर घर में कोई बीमार है और उसका ब्रश नहीं बदला गया है ताे इन्‍फेक्‍शन फैलने का खतरा ज्‍यादा होता है। इसलिए घर के हर सदस्य को इस आदत को अपनाना चाहिए।

    ब्रश बदलने में आपकाे बहुत ज्‍यादा नहीं खर्च करना पड़ता है। ये कोई मुश्किल काम भी नहीं है। हालांक‍ि आपकी ये एक छोटी सी आदत आपको कई हेल्थ प्रॉब्लम्स से बचा सकती है। यह एक तरह से इंफेक्शन से बचने की आसान लेकिन प्रभावी हेल्थ प्रैक्टिस है।

    यह भी पढ़ें: गर्मियों में जरूर फॉलो करें 5 ट‍िप्‍स, Immunity में होगा सुधार; द‍िनभर बनी रहेगी ताजगी

    य‍ह भी पढ़ें: Immunity: इम्यून सिस्टम को बनाना चाहते हैं मजबूत, तो लाइफस्टाइल में करें ये बदलाव

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।