Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hypertension: सर्दियों में क्यों बढ़ता ब्लड प्रेशर, जानें इसके कारण और बचाव के तरीके

    Updated: Fri, 22 Dec 2023 07:43 AM (IST)

    सर्दियां आते ही कई बीमारियां हमें अपना शिकार बना लेती हैं। हाइपरटेंशन (Hypertension) यानी हाई ब्लड प्रेशर इन्हीं समस्याओं में से एक है जो अक्सर सर्दियों में कई लोगों के लिए घातक साबित हो सकता है। ऐसे में आज इस आर्टिकल में जानेंगे सर्दियों में ब्लड प्रेशर बढ़ने (high blood pressure) के कारण और इससे बचने के तरीकों के बारे में-

    Hero Image
    सर्दियों में बढ़ सकता है ब्लड प्रेशर, ऐसे करें बचाव

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आजकल की स्ट्रेस भरी लाइफ में ब्लड प्रेशर का बढ़ना एक आम समस्या बन गया है। पहले ये समस्या केवल वयस्कों में ही होती थी, लेकिन आजकल तो ये समस्या बीस से पच्चीस साल तक के युवाओं में भी आम हो गई है। इतना ही नहीं आजकल के प्रतियोगिता भरे जीवन में आगे बढ़ने की चुनौतियों को पूरा करने में लगे बहुत सारे बच्चे भी हाइपरटेंशन के शिकार हो जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सर्दियों में ब्लड प्रेशर का बढ़ना एक आम बात है, क्योंकि इस मौसम में ब्लड सप्लाई के लिए हार्ट पर हमेशा दबाव बना रहता है और इसी दबाव की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ता और घटता रहता है। इसलिए इसे हल्के में लेना आपके स्वास्थ्य के लिए गलत होगा। ब्लड प्रेशर बढ़ना हाइपरटेंशन का पहला स्टेज है, जो आगे चलकर ब्रेन स्ट्रोक,हार्ट फेलियर या फिर हार्ट अटैक भी करा सकता है। ऐसे में कुछ जरूरी उपायों को अपनाकर आप सतर्क रह सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या डायबिटीज का खतरा कम कर सकती है प्लांट बेस्ड डाइट, जानें क्या कहती है ताजा स्टडी

    इसके पहले जानते हैं कि क्यों बढ़ता है ब्लड प्रेशर-

    • ठंड में आलस करके योग एक्सरसाइज न करना।
    • सिगरेट,शराब समेत अन्य नशीली चीजों का सेवन करना।
    • खाने में नमक अधिक खाना और असमय खाना खाना।
    • ठंडे मौसम में अधिक समय तक बाहर रहना, अपने हार्ट पर प्रेशर देने जैसा होगा।
    • अगर आप ब्लड प्रेशर पेशेंट है और दवाई की अनदेखी करते हैं।
    • ब्लड प्रेशर स्टेरॉइड देने से भी बढ़ता है।

    ब्लड प्रेशर को सर्दियों में कैसे रखें संतुलित और रहें सतर्क-

    • पोटैशियम से भरपूर मूली शरीर में ब्लड प्रेशर को मेंटेन करता है। इसे कच्चा या भुनकर खाया जा सकता है।
    • बीटा कैरोटीन और पोटेशियम से भरपूर गाजर भी शरीर में ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है।
    • घुलनशील फाइबर से भरपूर मेथी का साग कम सोडियम वाला होता है, जिसमें शरीर मे कॉलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है जो कि ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखता है ।
    • पोटेशियम, मैग्नीशियम और आयरन से भरपूर पालक एक सुपर फूड है, जो धमनियों की दीवारों को मोटा होने से बचाता है और इससे हार्ट संबंधी मामलों में होने वाले जोखिम को कम करता है और ब्लड प्रेशर संतुलित रखता है।
    • विटामिन बी और एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर चुकंदर हमारे शरीर में ब्लड प्रेशर को संतुलित रखता है।

    यह भी पढ़ें- सर्दियों में दिल की सेहत का ख्याल रखता है चुकंदर, जानें इसे डाइट में शामिल करने के फायदे

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    Picture Courtesy: Freepik