Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विटामिन-बी12 की कमी हो सकती है आंखों में दर्द या धुंधलापन, कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इग्नोर

    Updated: Thu, 13 Nov 2025 08:37 PM (IST)

    आंखों में दर्द केवल थकान या स्क्रीन टाइम का नतीजा नहीं होता, बल्कि विटामिन की कमी भी इसका कारण हो सकती है। खासकर विटामिन ए और विटामिन बी12 की कमी आंखों की सेहत पर बुरा असर डालती है। विटामिन ए की कमी से आंखों में सूखापन, जलन और रतौंधी हो सकती है, जबकि विटामिन बी12 की कमी से ऑप्टिक नर्व पर असर पड़ता है जिससे आंखों में दर्द, धुंधलापन या झनझनाहट जैसी समस्याएं होती हैं। संतुलित आहार से इन कमियों को रोका जा सकता है।

    Hero Image

    आंखों में दर्द? जानिए किस विटामिन की कमी है वजह! (Picture Credit- AI Generated)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज की तेज रफ्तार जिंदगी में आंखों पर पड़ने वाला तनाव तेजी से बढ़ रहा है। लंबे समय तक स्क्रीन पर काम करना, हेल्दी डायट की कमी और अनियमित दिनचर्या आंखों की प्रॉब्लम्स को जन्म देती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंखों में जलन, थकावट और दर्द आम होते जा रहे हैं, लेकिन कई बार इसके पीछे कोई गहरी वजह छिपी होती है। क्या आप जानते हैं कि आंखों में दर्द या थकान केवल बाहरी कारणों से नहीं बल्कि कुछ जरूरी विटामिन की कमी से भी हो सकता है? जी हां ये सच है, विटामिन ए और विटामिन बी12 की कमी से आंखों में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में-

    विटामिन ए की कमी और आंखों का दर्द

    विटामिन ए को आंखों का रक्षक कहा जाता है। यह आंखों की सतह (कॉर्निया) को हेल्दी बनाए रखता है और रेटिना के फंक्शन में सहायता करता है। इसकी कमी से सबसे पहले ड्राई आई सिंड्रोम होता है, जिससे आंखों में जलन, सूखापन और दर्द महसूस होता है। अगर यह कमी लंबे समय तक बनी रहे तो रतौंधी (नाइट ब्लाइंडनेस) और यहां तक कि कॉर्निया की स्थायी क्षति तक हो सकती है।

    विटामिन ए की कमी के लक्षण

    • आंखों का बार-बार सूखना
    • रोशनी में देखने में कठिनाई
    • लालिमा और जलन
    • धुंधली दृष्टि
    • आंखों में दर्द या भारीपन

    विटामिन बी12 की कमी और न्यूरोलॉजिकल असर

    विटामिन बी12 मुख्यतः नर्वस सिस्टम के सुचारु संचालन में मदद करता है। इसकी कमी से ऑप्टिक नर्व पर असर पड़ सकता है, जिससे आंखों में दर्द, झनझनाहट या दृष्टि कमजोर होने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। विटामिन बी12 की गंभीर कमी को ऑप्टिक न्यूरोपैथी कहा जाता है, जिसमें देखने की क्षमता धीरे-धीरे घटती है।

    विटामिन बी12 की कमी के लक्षण

    • आंखों के पीछे दर्द या झनझनाहट
    • धुंधलापन या कलर डिफरेंस समझने में परेशानी
    • थकान और चक्कर
    • आंखों में कंपकंपी जैसा एहसास

    विटामिन ए के सोर्स

    • गाजर
    • शकरकंद
    • पालक
    • मेथी
    • दूध
    • दही
    • घी
    • अंडे की जर्दी
    • मछली
    • लिवर ऑयल 

    विटामिन बी12 के सोर्स

    • डेयरी प्रॉडक्ट्स
    • अंडे
    • मछली
    • चिकन
    • फोर्टिफाइड सीरियल्स (शाकाहारियों के लिए) 

    आंखों का दर्द केवल थकान का संकेत नहीं, बल्कि यह शरीर में आवश्यक पोषक तत्वों की कमी का भी संकेत हो सकता है। विटामिन ए और बी12 की पूर्ति से न केवल आंखों की रोशनी बेहतर होती है, बल्कि वे हेल्थ और दर्द रहित भी रहती हैं। समय पर आहार में सुधार और जांच ही आंखों को लंबे समय तक सुरक्षित रखने का उपाय है।