Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्‍यादा पानी नहीं पीते, फि‍र भी बार-बार आता है यूरि‍न? 6 बीमार‍ियों का है लक्षण; तुरंत भागें अस्‍पताल

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 02:27 PM (IST)

    आजकल की खराब जीवनशैली के कारण लोग कई तरह की बीमार‍ियों की चपेट में आ रहे हैं। बीमारी होने पर हमारे शरीर में पहले से ही कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं। उन्‍हीं में से एक है बार-बार पेशाब आना। अगर आपको सामान्‍य से ज्‍यादा पेशाब आता है तो डॉक्‍टर से म‍िलना चाह‍िए।

    Hero Image
    बार-बार पेशाब आना क‍िस बीमारी का है लक्षण (Image Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में ज्‍यादातर लोग खराब खानपान और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के रूटीन को फॉलो कर रहे हैं। इससे उन्‍हें कई तरह की गंभीर बीमार‍ियां चपेट में ले रही हैं। कोई भी बीमारी होने पर हमारे शरीर में पहले से ही कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं। अगर समय पर इनकी पहचान कर ली जाए तो इलाज में आसानी हो सकती है। एक लक्षण ऐसा है ज‍िसे लोग आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, और वो है बार-बार पेशाब जाना। आमतौर पर लोग द‍िन में 7 से 8 बार पेशाब जाते हैं, लेक‍िन अगर आप इससे ज्‍यादा बार जा रहे हैं तो ये सामान्‍य नहीं है। ये किसी बीमारी की ओर संकेत हो सकता है जिसे अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए। आइए इस लेख में जानते हैं क‍ि ये क‍िन बीमारि‍यों का संकेत हैं।

    बार-बार पेशाब लगना क्या है?

    बार-बार पेशाब आना मतलब दिन या रात में नॉर्मल से ज्यादा बार पेशाब करने की जरूरत पड़ना। ये रोजाना की जिंदगी में परेशानी और रुकावट पैदा कर सकता है। ये समस्या किसी को भी हो सकती है, लेकिन ज्‍यादा उम्र (70 साल से ऊपर) के लोगों, गर्भवती महिलाओं और प्रोस्टेट बढ़ने वाले पुरुषों में ये ज्यादा देखी जाती है। इसे मेडिकल भाषा में फ्रीक्‍वेंट यूर‍िनेशन (frequent urination) भी कहते हैं।

    दिन में कितनी बार पेशाब करना नॉर्मल?

    क्‍लीवलैंड क्‍लीन‍िक के मुताब‍िक, ज्यादातर लोग दिन में 7 से 8 बार पेशाब करते हैं। अगर आपको इससे ज्‍यादा बार जाना पड़ रहा है तो ये नॉर्मल नहीं है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे डायब‍िटीज, UTI, पथरी। ऐसा होने आपको सावधान होने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ें- यूरिन में दिखने वाले ये 5 लक्षण करते हैं किडनी खराब होने का इशारा, तुरंत भागें डॉक्टर के पास

    इन बीमार‍ियों का है लक्षण

    • जब यूट्रस में बैक्टीरिया फैल जाते हैं, तो पेशाब करते समय जलन, दर्द, बदबू या बार-बार पेशाब लगने की समस्‍या होती है। ये महिलाओं में ज्‍यादा देखने को म‍िलती है।
    • वहीं दूसरी ओर शुगर का लेवल बढ़ने पर किडनी एक्‍सट्रा शुगर यूर‍िन के जरिए बाहर निकालने की कोशिश करती है। इससे बार-बार पेशाब लगता है। ये डायब‍िटीज की ओर इशारा करते हैं। 
    • पुरुषों में प्रोस्टेट ग्‍लैंड जब बढ़ जाता है ताे इससे पेशाब न‍िकलने वाला रास्‍ता दब जाता है। इसके कारण पेशाब रुक-रुक कर आता है और कई बार जाने का मन करता है।
    • प्रेग्‍नेंसी में बार-बार पेशाब आना सामान्‍य बात है। लेक‍िन अगर ज्‍यादा द‍िक्‍कत हो तो डॉक्‍टर से म‍िलना चाह‍िए।
    • किडनी की बीमारी होने पर भी आपको बार-बार वॉशरूम जाना पड़ सकता है। साथ ही थकान और पेशाब में झाग आने जैसे लक्षण दिख सकते हैं ।
    • कई मामलों में नसों या रीढ़ की हड्डी की समस्या होने पर भी पेशाब बार-बार लगता है।

    कैसे पहचानें कि ये समस्या है?

    • दिन में 8 से ज्यादा बार पेशाब आना
    • रात में 2 से ज्यादा बार उठकर पेशाब करना

    कब डॉक्टर को दिखाना चाहिए?

    अगर बार-बार पेशाब आने के साथ ये लक्षण भी हों तो तुरंत जांच कराएं-

    • पेशाब में खून आना
    • कमर या साइड में तेज दर्द
    • बुखार आना
    • ठंड लगना
    • पेशाब में जलन या मवाद आना
    • उल्टी
    • जी मिचलाना
    • वजाइनल डिस्चार्ज

    यह भी पढ़ें- आपको भी रुक-रुक कर आता है यूर‍िन? Kidney Failure का हो सकता है पहला संकेत; घर पर ऐसे जांचें सेहत

    Source-

    • https://my.clevelandclinic.org/health/symptoms/15533-frequent-urination