Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Loss के लिए हैं सीरियस, तो दोपहर से पहले करना शुरू कर दें 5 काम, तेजी से घटेगा वजन

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 11:11 AM (IST)

    वजन कम करना लोगों के लिए एक बड़ा चैलेंज बन कर सामने आता है। अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खान-पान का इसके पीछे बड़ा हाथ होता है। हालांकि वजन कम करने के लिए (Weight Loss Tips) जरूरी है कि आप अपने डेली रूटीन में कुछ आदतों को शामिल करें। रोजाना दोपहर से पहले कुछ जरूरी काम करने से आप आसानी से वजन कम कर सकते हैं। आइए जानें इनके बारे में।

    Hero Image
    Weight Loss को आसान बना देंगी ये हेल्दी आदतें (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Weight Loss Tips: आजकल, वजन बढ़ना एक आम समस्या बन गई है। लोग अपनी बिजी लाइफस्टाइल और गलत खान-पान के कारण वजन बढ़ने से परेशान हैं। ऐसे में वजन कम करने के लिए लोग जिम जाते हैं, डाइटिंग करते हैं, और कई तरह के उपाय (Effective Weight Loss Methods) करते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, बेहद कम लोग ही यह जानते हैं कि वेट लॉस के लिए इनके साथ-साथ कुछ हेल्दी आदतों (Morning Habits for Weight Loss) को अपनाना भी जरूरी है। दोपहर से पहले कुछ काम करके आप अपनी वेट लॉस की जर्नी को आसान बना सकते हैं। आइए जानें इनके बारे में। 

    सुबह जल्दी उठें

    सुबह जल्दी उठने से आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज होता है। इससे आपको कैलोरी बर्न करने में मदद मिलती है। सुबह जल्दी उठकर आप एक्सरसाइज या योग भी कर सकते हैं। 

    यह भी पढ़ें: Weight Loss करना चाहते हैं, तो आज से ही शुरू कर दें घर के ये 5 काम, बच जाएंगे जिम के हजारों रुपए

    नाश्ता जरूर करें

    नाश्ता दिन का सबसे अहम खाना होता है। ब्रेकफास्ट करने से आपको दिनभर एनर्जी मिलती है और आपका मेटाबॉलिज्म भी तेज रहता है। नाश्ते में आप फल, दही, ओट्स, या अंडे जैसे हेल्दी फूड आइटम्स को शामिल कर सकते हैं।

    पानी भरपूर मात्रा में पिएं

    पानी पीने से आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म तेज होता है और आपको भूख कम लगती है। सुबह उठकर सबसे पहले एक गिलास पानी जरूर पिएं। दिनभर में कम से कम 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।

    एक्सरसाइज करें

    एक्सरसाइज करने से आपके शरीर की कैलोरी बर्न होती है और आपका वजन कम होता है। आप सुबह उठकर दौड़ सकते हैं, योग कर सकते हैं, या कोई भी अन्य एक्सरसाइज कर सकते हैं, जो आपको पसंद हो।

    हेल्दी खाना खाएं

    दोपहर के खाने में घर का बना और पौष्टिक खाना खाएं। अपने लंच में फल, सब्जियां, दालें, और अनाज को शामिल करें। ऑयली और मसालेदार खाने से परहेज करें।

    वेट लॉस के लिए कुछ अन्य टिप्स

    • धीरे-धीरे खाएं और चबा-चबा कर खाएं।
    • खाना खाते समय टीवी या मोबाइल फोन न देखें। माइंडफुल ईटिंग करें।
    • रात को सोने से 2-3 घंटे पहले खाना खाएं और इसके बाद कुछ देर वॉक करें।
    • स्ट्रेस से दूर रहें।
    • रोज 7-8 घंटे की नींद लें

    अगर आप इन 5 कामों को दोपहर से पहले करते हैं और इन टिप्स को फॉलो करते हैं, तो आप वजन कम करने में जरूर सफल होंगे।

    इन बातों का ध्यान रखें

    • वजन कम करने में समय लगता है, इसलिए संयम रखें।
    • स्वस्थ तरीके से वजन कम करें, जल्दी वजन कम करने के चक्कर में अपने स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचाएं।
    • अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या है, तो वजन कम करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    यह भी पढ़ें: Weight Loss के लिए एक महीना ट्राई करें 6-6-6 वॉकिंग रूल, बिजी लोग भी आसानी से कर पाएंगे वजन कम

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।