Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Loss करना चाहते हैं, तो आज से ही शुरू कर दें घर के ये 5 काम, बच जाएंगे जिम के हजारों रुपए

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 08:49 AM (IST)

    घर के काम करना वजन कम करने का एक आसान और किफायती तरीका (Weight Loss Tips) है। अगर आप नियमित रूप से घर के काम करते हैं और हेल्दी खाना खाते हैं तो आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं। घर के काम करने से आपकी बॉडी एक्टवि रहती है तो आज ही से घर के कामों को शुरू करें और एक स्वस्थ जीवन जीएं।

    Hero Image
    घर के इन कामों को करने से होगा वजन कम, नहीं पड़ेगी जिम जाने की जरूरत (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Weight Loss Tips: क्या आप भी वजन कम करने के लिए जिम जाने और डाइटिंग करने से थक चुके हैं? क्या आप जानते हैं कि आपके घर के रोजमर्रा के काम भी आपके वजन को कम करने में मदद कर सकते हैं?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, आपने सही सुना! घर के कई ऐसे काम (Household chores For Weight Loss) हैं, जिन्हें करते हुए आप न सिर्फ कैलोरी बर्न कर सकते हैं, बल्कि अपनी मांसपेशियों को भी मजबूत बना सकते हैं। आइए जानें इनके बारे में।

    कैसे करते हैं घर के काम वजन कम करने में मदद?

    जब आप घर के काम करते हैं, तो आपकी शरीर की कई मांसपेशियां काम करती हैं। चाहे आप बर्तन धो रहे हों, फर्श साफ कर रहे हों या फिर कपड़े धो रहे हों, हर काम में आपकी मांसपेशियां एक्टिव होती हैं। इससे आपकी कैलोरी बर्न होती है और आपका वजन कम होने लगता है।

    यह भी पढ़ें: क्यों पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए Weight Loss करना हो सकता है मुश्किल?

    कौन से घर के काम वजन कम करने में मदद करते हैं?

    • बर्तन धोना- बर्तन धोते समय आपकी हाथों और कलाई की मांसपेशियां काफी एक्टिव होती हैं। अगर आप बर्तनों को हाथ से धोते हैं, तो इससे आपको और भी ज्यादा कैलोरी बर्न करने का मौका मिलता है।
    • फर्श साफ करना- फर्श साफ करते समय आपकी कमर, पैर और हाथों की मांसपेशियां काम करती हैं। अगर आप फर्श पर झाड़ू लगाते हैं या फिर पोंछा लगाते हैं, तो इससे आपकी काफी कैलोरी बर्न होती है।
    • कपड़े धोना- कपड़े धोते समय आपकी हाथों, कलाई और पीठ की मांसपेशियां काम करती हैं। अगर आप कपड़े हाथ से धोते हैं तो इससे आपकी और भी ज्यादा कैलोरी बर्न होती है।
    • बगीचे की देखभाल- बगीचे की देखभाल करते समय आपकी कई मांसपेशियां काम करती हैं। चाहे आप मिट्टी खोद रहे हों, पौधे लगा रहे हों या फिर घास काट रहे हों, हर काम में आपकी कैलोरी बर्न होती है।
    • खाना बनाना- खाना बनाते समय आपकी हाथों, कलाई और पैरों की मांसपेशियां काम करती हैं। अगर आप खाना खुद बनाते हैं, तो इससे आप स्वस्थ खाना खा सकते हैं और साथ ही साथ कैलोरी भी बर्न कर सकते हैं।

    घर के कामों को वजन कम करने का एक हिस्सा कैसे बनाएं?

    • रोजाना घर के काम करें- घर के कामों को रोजाना करने की आदत डालें। इससे आपकी शरीर एक्टिव रहेगा और आपकी कैलोरी बर्न होती रहेगी।
    • घर के कामों को मजेदार बनाएं- घर के कामों को मजेदार बनाने के लिए आप म्युजिक सुन सकते हैं या फिर किसी दोस्त से फोन पर बात कर सकते हैं।
    • घर के कामों के दौरान एक्सरसाइज करें- आप घर के कामों के दौरान कुछ एक्सरसाइज भी कर सकते हैं। जैसे कि जब आप बर्तन धो रहे हों तो अपनी जगह पर खड़े होकर कुछ स्क्वैट्स कर सकते हैं या जब आप फर्श साफ कर रहे हों तो अपनी जगह पर खड़े होकर कुछ जंपिंग जैक्स कर सकते हैं।
    • हेल्दी खाना खाएं- घर के कामों के साथ-साथ आपको स्वस्थ खाना भी खाना चाहिए। इससे आपकी वजन कम करने की कोशिश और भी असरदार होगी।

    घर के कामों के फायदे

    • वजन कम करना- घर के काम करने से आपकी कैलोरी बर्न होती है और आपका वजन कम होता है।
    • स्वस्थ रहना- घर के काम करने से आपकी बॉडी एक्टिव रहती है और आप कई बीमारियों से बच सकते हैं।
    • तनाव कम करना- घर के काम करने से आपका मन शांत होता है और आप स्ट्रेस फ्री महसूस करते हैं।
    • पैसे बचाना- अगर आप घर के काम खुद करते हैं, तो आपको किसी हाउस हेल्प को रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी और आप पैसे बचा सकते हैं। साथ ही, खुद से खाना बनाने से आपको बाहर से खाना मंगाना नहीं पड़ेगा। इससे भी पैसों की बचत होगी। 

    ये टिप्स भी हैं मददगार

    • पानी पिएं- दिन भर में भरपूर मात्रा में पानी पिएं। इससे आपका मेटाबॉलिज्म तेज रहता है और आपका वजन कम होता है।
    • पूरी नींद लें- रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें। इससे आपका शरीर स्वस्थ रहता है और आपका वजन कम होता है।
    • तनाव कम करें- तनाव आपके वजन को बढ़ा सकता है। इसलिए तनाव कम करने के लिए योग, मेडिटेशन या फिर कोई अन्य एक्टिविटी करें।
    • डॉक्टर से सलाह लें- अगर आप किसी बीमारी से पीड़ित हैं, तो वजन कम करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

    यह भी पढ़ें: दो महीने रोज सुबह खाली पेट पिएं 6 Healthy Shots, Weight Loss हो जाएगा आसान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।

    comedy show banner
    comedy show banner