Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आई वेट लॉस की नई दवा, क्या सभी के लिए है फायदेमंद? जानें जरूरी बातें

    भारत में मोटापे की बढ़ती समस्या के बीच, वजन घटाने वाली नई दवा Wegovy 24 जून 2025 को लॉन्च हुई है। इस इंजेक्शन को हफ्ते में सिर्फ एक बार लेना होता है, जो वेट लॉस के साथ-साथ और भी कई फायदे देती है। आइए जानें भारत में आई Wegovy के जुड़ी सभी जरूरी बातों के लिए बारे में।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 26 Jun 2025 03:42 PM (IST)
    Hero Image

    वेट लॉस की नई दवा हुई इंडिया में लॉन्च (Picture Courtesy: Instagram)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मोटापे के बढ़ते मामले भारत के लिए चिंता का एक विषय है। ज्यादा बॉडी वेट के कारण कई बीमारियां, जैसे- डायबिटीज और हार्ट डिजीज के मामले भी बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों में बढ़ते मोटापे को कंट्रोल करना जरूरी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, वजन कम करने के नेचुरल तरीके भी है, लेकिन इसके लिए बाजार में कई दवाएं भी आने लगी हैं। Maujnaro के बाद हाल ही में भारत में एक नई दवा भी लॉन्च हुई है, जिसका नाम है Wegovy, जिसे काफी असरदार बताया जा रहा है। आइए जानें भारत में इसकी कीमत क्या है और ये किन लोगों के लिए है और इसके साइड इफेक्ट्स क्या हो सकते हैं। 

    भारत में कब लॉन्च हुई Wegovy?

    24 जून 2025 को Novo Nordisk की वजन घटाने वाली दवा Wegovy भारत में लॉन्च की गई। यह एक इंजेक्शन वाली दवा है, जिसे हफ्ते में सिर्फ एक बार लेना होता है। Wegovy एक Semaglutide है, जो GLP-1 हार्मोन की तरह काम करता है। यह हार्मोन भूख को कम करता है, ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है और पेट खाली होने की प्रक्रिया को धीमा कर देता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।  

    भारत में आई यह नई दवा काफी महंगी है और इसकी कीमत डोज के अनुसार अलग-अलग है। अगर कोई इसका डोज लेना चाहते हैं, तो उसे ₹17,345 प्रति माह से लेकर ₹26,015 प्रति माह तक कीमत चुकानी पड़ सकती है। ऐसे में जरूरी है कि इस दवा को ट्राई करने से पहले इससे जुड़ी सभी बातों को अच्छे से जान लिया जाए। 

    यह भी पढ़ें: भारत आ चुकी है मोटापा कम करने की दवा Mounjaro, इस्तेमाल करने से पहले पढ़ लें इससे जुड़ी जरूरी बातें

       

    Wegovy किन लोगों के लिए है?  

    Wegovy सिर्फ मोटापे (Obesity) से पीड़ित लोगों के लिए ही है। इसके लिए वजन की सीमा निर्धारित की गई है, जिसके ऊपर अगर आपका वजन है, तो ही आप इस दवा को ले सकते हैं। ध्यान रखें कि यह दवा उन लोगों के लिए नहीं है, जो सिर्फ कुछ किलो वजन कम करना चाहते हैं।  

    Wegovy के फायदे क्या हैं?  

    • वजन घटाने में मदद- क्लिनिकल स्टडीज के अनुसार, Wegovy लेने वाले लोगों ने औसतन 15% बॉडी वेट कम किया, जबकि एक तिहाई लोगों ने 20% तक वजन घटाया। यह नतीजे बैरिएट्रिक सर्जरी जितने प्रभावी बताए गए हैं।
    • दिल की बीमारियों का जोखिम कम करता है- सेमाग्लुटाइड दिल के दौरे और स्ट्रोक के खतरे को 20% तक कम करता है। हार्ट फेल्योर के मामलों में भी 69% की कमी देखी गई है।  
    • लिवर हेल्थ में सुधार- 63% मरीजों में फैटी लिवर कम हुआ। वहीं 37% मामलों में लिवर फाइब्रोसिस में सुधार हुआ।

    नुकसान क्या हो सकते हैं?  

    • लंबे समय तक लेना पड़ सकता है- अगर दवा बंद कर दी जाए, तो वजन फिर से बढ़ सकता है।  
    • मसल लॉस- कुछ स्टडीज में पाया गया कि इस दवा से मसल लॉस भी हो सकता है। 

    नेचुरली भी कर सकते हैं वेट लॉस?

    वेट लॉस के लिए मिलने वाली दवाएं अक्सर काफी महंगी होती हैं और इनकी वजह से सेहत को नुकसान भी पहुंच सकता है। ऐसे में बेहतर है कि वजन कम करने के लिए दवाओं की जगह नेचुरल रेमेडीज और खानपान को अपनाया जाए, ताकि इससे सवेट लॉस के साथ ही और भी कई फायदे मिल सके।  
     
    वजन कम करने के लिए आप अपनी लाइफस्टाइल और डाइट में भी सुधार कर सकते हैं। बाहर का प्रोसेस्ड फूड खाने की जगह घर पर बने हेल्दी खाने को ज्यादा तवज्जो दें। कोशिश करें कि मौसमी सब्जियों और फलों को डाइट में ज्यादा से ज्यादा शामिल करें। इसके साथ ही, एक्सरसाइज करनी भी काफी जरूरी है। रोज कम से कम 30 मिनट वर्कआउट करें। कोशिश करें कि आपकी नींद पूरी हो और जरूरत पड़ने पर आप डॉक्टर से भी बात करके मदद ले सकते हैं। 
     

    Disclaimer: लेख में उल्लेखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो, तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।