वजन घटन वाली ड्रग्स से सेहत को हो सकता है बड़ा नुकसान? Mounjaro को लेकर एक्सपर्ट ने कही ये बात
आजकल मोटापे की समस्या आम हो गई है। दुनियाभर में कई लोग इससे प्रभावित है। यह कई स्वास्थ्य समस्याओं की वजह भी बन सकता है जिसकी वजह से कई लोग अपने वजन को कंट्रोल करने की कोशिश में लगे रहते हैं। हालांकि कई बार कड़ी मेहनत के बाद भी वजन कम नहीं होता है। ऐसे में अब भारत में मोटापे कम करने वाले ड्रग्स काे लॉन्च किया गया है।

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में तेजी से लोग मोटापे का शिकार होते जा रहे हैं। इसके साथ ही डायबिटीज, दिल की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर और फैटी लिवर जैसी बीमारियां भी बढ़ रही हैं। मोटापे को कंट्रोल करना बेहद जरूरी होता है। हालांकि ये किसी चुनौती से कम नहीं है। इसका सबसे अच्छा समाधान यही है कि इसे बढ़ने से पहले ही रोक लिया जाए। इसके लिए बचपन से ही हेल्दी खानपान और अच्छी लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह दी जाती है।
हाल ही में अमेरिकी दवा कंपनी Eli Lilly ने भारत में अपनी डायबिटीज और वजन घटाने वाली दवा मौनजारो (Mounjaro) को लॉन्च किया है। यह दवा एक वीकली शॉट के रूप में ली जाती है और इससे वजन घटाने के अच्छे खासे रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं। मौनजारो के 5 MG vial की कीमत 4,375 रुपये और 2.5 MG vial की कीमत 3,500 रुपये होगी।
एक न्यू जेनरेशन की दवा है मौनजारो
मौनजारो टिरज़ेपेटाइड (Tirzepatide) नामक एक्टिव इंग्रीडिएंट से बनाई गई है। यह एक न्यू जेनरेशन की दवा है जो खासतौर पर मोटापे और डायबिटीज की समस्या से निजात दिलाने में कारगर साबित होगी। इसके लिए हमने मैक्स हेल्थकेयर में एंडोक्राइनोलॉजी एवं डायबिटीज के चेयरमैन और डेह डॉ. अम्बरीश मिथल से बात की है। उन्होंने मोटापे कम करने वाली दवाओं पर बात की।
मोटापा कम करने को बनाई गईं कई तरह की दवा
उन्होंने बताया कि मोटापा कम करने के लिए कई तरह की दवाएं बनाई गई हैं, लेकिन अधिकतर दवाएं लंबे समय तक असरदार साबित नहीं हुईं हैं। हालांकि, अब GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट्स नाम की दवाओं ने इस दिशा में नई उम्मीद जगाई है। पहले इनका इस्तेमाल डायबिटीज के इलाज के लिए किया जाता था, लेकिन बाद में पता चला कि ये मोटापा कम करने में भी कारगर साबित हो सकती है।
विदेश से मंगवानी पड़ती थीं दवाएं
इन दवाओं में सेमाग्लूटाइड (Ozempic और Wegovy) और टिर्जेपाटाइड (Mounjaro) नाम की दवाएं सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। अच्छी बात यह है कि पहले इन दवाओं को विदेशों से मंगवाना पड़ता था, जो काफी महंगी पड़ जाती थीं। लेकिन अब ये भारत में भी उपलब्ध होंगी और थोड़ी कम कीमत पर मिलेंगी।
डॉक्टर की देखरेख में लें दवा
हालांकि, इन दवाओं को लेकर एक बड़ी चिंता यह भी है कि कहीं लोग इसका गलत इस्तेमाल न करने लगें। उन्होंने बताया कि ये केवल उन्हीं लोगों के लिए है जिनका वजन बहुत ज्यादा बढ़ चुका है। इसे लेने से पहले किसी डॉक्टर की सलाह लेने की भी जरूरत है। इसलिए इन दवाओं को सिर्फ एंडोक्राइनोलॉजिस्ट या किसी योग्य डॉक्टर की देखरेख में ही लेना चाहिए।
लाइफस्टाइल में करें बदलाव
डॉ. अम्बरीश मिथल ने बताया कि इन्हें सिर्फ वजन घटाने के लिए कॉस्मेटिक दवा की तरह इस्तेमाल करना या बिना सोचे-समझे खरीदकर खुद ही लेना खतरनाक हो सकता है। ध्यान रखें कि ये दवाएं सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही लें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी लाइफस्टाइल में ही बदलाव करें। हेल्दी डाइट लें, नियमित एक्सरसाइज करें और डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा न लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।