Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत आ चुकी है मोटापा कम करने की दवा Mounjaro, इस्तेमाल करने से पहले पढ़ लें इससे जुड़ी जरूरी बातें

    Updated: Wed, 09 Apr 2025 01:26 PM (IST)

    मोटापा धीरे-धीरे एक महामारी का रूप ले रही है। खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग तेजी से मोटापे का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में मोटापा कम करने की कई दवाएं मार्केट में आ चुकी हैं। हाल ही में एक अमेरिकी कंपनी ने मौनजारो (Mounjaro) नाम की दवा बनाई है जो अब भारत भी आ चुकी है। आइए जानें इस दवा से जुड़ी जरूरी बातें।

    Hero Image
    Mounjaro FAQs: मोटापा कम करने की दवा कितनी असरदार? (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। मोटापा आज दुनिया भर में एक गंभीर समस्या बन चुका है, और इससे निपटने के लिए लगातार नई दवाएं विकसित की जा रही हैं। इन्हीं में से एक है मौनजारो (Mounjaro), जिसे अमेरिका की एक कंपनी ने बनाया है। यह दवा अब भारत में भी उपलब्ध हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वजन कम करने की इस दवा को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है और वे इसके बारे में सबकुछ जानना चाहते हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि लोग इस दवा से जुड़े सवालों को इंंटरनेट पर भी सर्च कर रहे हैं। इसलिए हम मौनजारो से जुड़े कुछ Frequently Asked Questions (FAQs) और उनके जवाब यहां बता रहे हैं।

    इन सवालों के जवाब जानने के लिए हमने डॉ. अंब्रिश मित्तल (मैक्स हेल्थ केयर के एंडोक्राइनोलॉजी और डायबिटीज विभाग के हेड एंड चेयरमैन) से बात की।

    मौनजारो क्या है और यह कैसे काम करता है?

    मौनजारो एक GLP-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट है, जो शरीर में इंसुलिन के सीक्रेशन को बढ़ाकर और भूख को कम करके वजन घटाने में मदद करता है। यह दवा मुख्य रूप से टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए बनाई गई थी, लेकिन इसके वजन कम करने वाले प्रभावों के कारण इसे मोटापे के इलाज में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है।

    यह भी पढ़ें: भारत में क्यों तेजी से बढ़ रहा है मोटापा, डॉक्टर्स से जानें इससे बचाव के तरीके

    क्या मौनजारो वजन कम करने में वाकई प्रभावी है?

    हां, मौनजारो वजन घटाने में काफी प्रभावी है, लेकिन इसका असर तभी तक रहता है जब तक आप इसे नियमित रूप से लेते हैं। अगर दवा बंद कर दी जाए, तो वजन फिर से बढ़ सकता है। इसलिए, इसे डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही लेना चाहिए और साथ ही डाइट व एक्सरसाइज पर भी ध्यान देना जरूरी है

    मौनजारो के डोज और उपयोग की विधि

    इस दवा का डोज हर व्यक्ति की जरूरत के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है। आमतौर पर इसे सप्ताह में एक बार इन्जेक्शन के रूप में लिया जाता है। हालांकि, इसकी सही मात्रा और अवधि के लिए डॉक्टर से सलाह लेना जरूरी है।

    कौन ले सकता है मौनजारो?

    • यह दवा वयस्कों के लिए है और बच्चों पर इसका इस्तेमाल अभी तक मंजूर नहीं हुआ है।
    • बुजुर्गों को इस दवा का इस्तेमाल सावधानी से करना चाहिए।
    • पुरुषों की तुलना में महिलाओं को इस दवा से ज्यादा फायदा हो सकता है।

    मौनजारो के साइड इफेक्ट्स

    हर दवा की तरह मौनजारो के भी कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जैसे-

    • पेट से जुड़ी समस्याएं (जी मिचलाना, उल्टी, दस्त)।
    • पैंक्रियाटाइटिस (बहुत ही कम मामलों में)।
    • तेजी से वजन घटने के कारण मांसपेशियों का कमजोर होना (खासकर भारतीयों में, जिनकी मसल मास पहले से कम होती है)।
    • कुछ मामलों में आंखों की नसों में समस्या (NIAON) भी देखी गई है।

    इसलिए, इस दवा को केवल डॉक्टर की निगरानी में ही लेना चाहिए और किसी भी असामान्य लक्षण दिखने पर तुरंत मेडिकल सलाह लें।

    मौनजारो लेते समय बरतने वाली सावधानियां

    • लाइफस्टाइल में बदलाव जरूरी- सिर्फ दवा लेने से वजन कंट्रोल नहीं होगा। बैलेंस्ड डाइट और नियमित एक्सरसाइज भी जरूरी है।
    • दवा का गलत इस्तेमाल न करें- कुछ लोग इसे बिना डॉक्टर की सलाह के सिर्फ वजन घटाने के लिए लेने लगते हैं, जो खतरनाक हो सकता है।
    • लंबे समय तक इस्तेमाल- मोटापा एक क्रॉनिक समस्या है, इसलिए इस दवा को लंबे समय तक लेने की जरूरत हो सकती है।

    यह भी पढ़ें: वजन ज्यादा होने से भी कमजोर हो सकती हैं हड्डियां, उम्र से पहले ही उठना-बैठना हो जाएगा मुश्किल