Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vitamin-D की कमी के ये अनजाने कारण बना सकते हैं शरीर को जर्जर, आज ही करें इनकी पहचान

    Vitamin-D हमारे शरीर में मौजूद जरूरी विटामिन्स में से एक है जो शरीर में कई जरूरी काम करता है। यह हड्डियों के विकास और उन्हें मजबूत बनाने में मदद करता है। साथ ही यह इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाने में भी मदद करता है। हालांकि कई बार हमारे शरीर में इसकी कमी होने लगती है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे इसकी कमी के कुछ प्रमुख कारण।

    By Harshita Saxena Edited By: Harshita Saxena Updated: Wed, 16 Apr 2025 08:40 PM (IST)
    Hero Image
    इन वजहों से होती है विटामिन-डी की कमी (Picture Credit- Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। विटामिन-डी हमारे शरीर के संपूर्ण विकास और इसे सेहतमंद बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है। यह शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। साथ ही शरीर में अन्य कई तरह के काम करने में भी मदद करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मायो क्लिनिक के मुताबिक विटामिन-डी एक ऐसा पोषक तत्व है, जिसकी शरीर को हड्डियों के निर्माण और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है। साथ ही यह शरीर में कैल्शियम अब्जॉर्ब करने में भी मदद करता है। इतना ही नहीं यह विटामिन हमारे इम्यून सिस्टम को बेहतर करने में भी मदद करता है। ऐसे में इसकी कमी शरीर में कई तरह की समस्याओं की वजह बन सकता है।

    यह भी पढ़ें-  कुकिंग ऑयल का हेल्दी ऑप्शन कम कर सकता है मौत का खतरा, इसलिए आपके लिए बेस्ट रहेंगे ये 4 तेल

    विटामिन-डी की कमी के लक्षण

    • थकान
    • डिप्रेशन
    • हड्डियों में दर्द
    • बालों का झड़ना
    • बार-बार बीमार होना
    • मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी

    विटामिन-डी की कमी के कारण

    मणिपाल हॉस्पिटल, भुवनेश्वर में इंटरनल मेडिसिन के कंसल्टेंट डॉ. पी एन साहू बताते हैं कि एक डॉक्टर के तौर पर, मैं हमेशा ऐसे मरीजों को देखता हूं, जिनमें विटामिन डी की मात्रा बहुत कम होती है। अक्सर, ये कमी जाहिर तौर पर खराब जीवनशैली के कारण होती है। इसका एक प्रमुख कारण सूरज के संपर्क में न आना है। कई लोग, खास तौर पर शहरी इलाकों में, दिन के ज्यादातर समय ऑफिस या घरों में रहते हैं और इस तरह वे UVB किरणों से बच जाते हैं, जो स्किन में विटामिन डी के प्रोडक्शन के लिए जरूरी हैं।

    ये भी है मुख्य वजह

    वहीं, जो लोग बाहर निकलते हैं, वे शायद ही कभी बिना सनस्क्रीन के बाहर निकलते हैं, जो कि स्किन कैंसर की रोकथाम में जरूरी है, लेकिन विटामिन डी के प्रोडक्शन को काफी कम कर देता है। डॉक्टर ने बताया कि और चीज, जो लोग गलत करते हैं, वह है डाइट से जुड़ी लापरवाही। हालांकि, सूरज विटामिन डी का सबसे अच्छा स्रोत है, लेकिन फैटरिच फिश, फोर्टिफाइड डेयरी और अंडे की जर्दी जैसे कई फूड्स में विटामिन डी होता है। ऐसे में डाइट में इन फूड्स को शामिल न करने से भी इस विटामिन की कमी होती है।

    ये भी हो सकती हैं वजहें

    इसके अलावा आंतों से जुड़ी कुछ बीमारियां क्रोहन डिजीज या सीलिएक डिजीज, जो शरीर को फैट अब्जॉर्ब करने से रोकती हैं, इसकी कमी का कारण बन सकती हैं। इसी तरह, उम्र बढ़ने के साथ किडनी विटामिन डी को उसके एक्टिव रूप में बदलने में कम प्रभावी होते हैं, जिससे भी इसकी कमी हो सकती है।

    यह भी पढ़ें-  दही में छिपा है Vitamin-B12 को बढ़ाने का सीक्रेट! बस मिलाकर खाएं ये 3 चीजें