दुनियाभर में कई बच्चों को शिकार बना रहा है Type-5 Diabetes, जानें क्या है इस बीमारी का ये नया रूप
हाल ही में डायबिटीज के नए रूप Type-5 Diabetes को मान्यता दी गई है। इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (IDF) ने आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा की। डायबिटीज का यह नया प्रकार मुख्य रूप से बच्चों को प्रभावित (Type 5 Diabetes In Children) करता है। साथ ही यह टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज से काफी अलग है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-

लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। डायबिटीज एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो पूरी दुनिया के लिए परेशानी की वजह बनी हुई है। यह एक लाइलाज बीमारी है, जो सिर्फ दवाओं, सही खानपान और लाइफस्टाइल की मदद से कंट्रोल होती है। आमतौर पर डायबिटीज का टाइप-1 और टाइप-2 ही लोगों को अपना शिकार बनाता है, लेकिन अब हाल ही में टाइप 5 डायबिटीज का पता चला है।
इंटरनेशनल डायबिटीज फेडरेशन (IDF) ने आधिकारिक तौर पर डायबिटीज के एक नए रूप, टाइप 5 डायबिटीज (Type 5 Diabetes In Children) को मान्यता दी है। डायबिटीज का यह रूप खासतौर से किशोरों और वयस्कों से जोड़ा है। खास बात यह है कि टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज से काफी अलग है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से-
टाइप 5 डायबिटीज क्या है?
IDF के मुताबिक, टाइप 5 डायबिटीज एक सीवियर इंसुलिन-डेफिशिएंट डायबिटीज (SIDD) है, जो टाइप 2 डायबिटीज (मोटापे और इंसुलिन रेजिस्टेंस) के बिल्कुल विपरीत है। टाइप 5 डायबिटीज मुख्य रूप से पुराने कुपोषण (Malnourished Kids Health) के कारण होता है, खासकर शुरुआती विकास के वर्षों के दौरान।
यह भी पढ़ें- सिर्फ डर के मारे ही नहीं खड़े होते रोंगटे! क्या बीमारी से भी है इसका रिलेशन
इस बारे में IDF ने कहा कि, “टाइप 5 डायबिटीज के कारण इंसुलिन का बेहद कम स्तर और खराब मेटाबॉलिज्म हो सकता है। यह बीमारी एशिया और अफ्रीका में सबसे ज्यादा प्रचलित है। कुछ शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार यह बीमारी साल 1955 में जमैका में पाई गई थी। 70 से ज्यादा साल से मौजूद इस बीमारी को काफी हद तक अनदेखा किया गया है या कई बार इसे टाइप-1 या टाइप-2 के रूप में गलत तरीके से निदान किया जाता है।
टाइप 5 डायबिटीज के लक्षण क्या है?
टाइप 5 डायबिटीज के कुछ प्रमुख लक्षण (Type 5 Diabetes Symptoms), जिन पर ध्यान देना जरूरी है निम्न हैं-
- लगातार थकान
- विकास न होना
- बार-बार संक्रमण
- ज्यादा पेशाब आना
- घाव ठीक न होना
- त्वचा पर काले धब्बे
- याददाश्त कमजोर होना
- बहुत ज्यादा प्यास लगना
- पाचन संबंधी समस्याएं और भूख न लगना
- बिना किसी कारण वजन कम होना या वजन न बढ़ना
कैसे होती है टाइप 5 डायबिटीज
IDF की मानें, तो टाइप 2 डायबिटीज के विपरीत, टाइप 5 डायबिटीज, जिसे कुपोषण से संबंधित डायबिटीज भी कहा जाता है, मुख्य रूप से क्रोनिक मेल्न्यूट्रिशन के कारण होता है, खासकर बचपन या किशोरावस्था के दौरान। टाइप-1 और टाइप-2 डायबिटीज की तुलना में टाइप 5 डायबिटीज अलग है। माना जाता है कि यह लंबे समय तक पोषक तत्वों की कमी के कारण पैनक्रियाज के विकास में कमी से लोगों को अपना शिकार बनाती है।
यह भी पढ़ें- 20s या 30s में ऐसे होते हैं Arthritis के लक्षण, इग्नोर करने पर मुश्किल हो जाएगा उठना-बैठना
Source
- IFD: https://idf.org/news/new-type-5-diabetes-working-group/
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।