Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weight Loss Recipe: सेहत को नुकसान पहुंचाए बिना वजन कम करता है क्विनोआ, इन तरीकों से करें इसे डाइट में शामिल

    By Priyanka SinghEdited By: Priyanka Singh
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 11:30 AM (IST)

    Weight Loss Recipe अगर आप वजन कम करने की सोच रहे हैं और इसमें किस तरह की डाइट लें इसे लेकर कनफ्यूज़ हैं तो सबसे पहले तो क्विनोआ को अपनी डाइट में शामिल करें। फाइबर रिच क्विनोआ पेट को लंबे समय तक भरा रखता है जिससे जल्द भूख नहीं लगती और इससे वजन कम करने का प्रोसेस आसान हो जाता है।

    Hero Image
    Weight Loss Recipe: वजन घटाने के लिए क्विनोआ को ऐसे करें डाइट में शामिल

    नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Weight Loss Recipe: वेट लॉस एक चैलेंजिंग टास्क होता है जिसमें एक्सरसाइज के साथ डाइट पर भी फोकस करना होता है, लेकिन डाइट में ऐसी क्या चीज़ें शामिल करें जिससे वजन घटाना थोड़ा आसान हो जाए, इसके बारे में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं होती। आपको बता दें कि प्रोटीन और फाइबर रिच फूड्स की मदद से आप तेजी से वजन घटा सकते हैं बिना हेल्थ को नुकसान पहुंचाए। ब्रेकफास्ट में प्रोटीन से भरपूर चीज़ों को शामिल करें और लंच, डिनर में फाइबर रिच फूड्स लें। वैसे वजन घटाने के सफर में क्विनोआ काफी हद तक कर सकता है आपकी मदद। क्विनोआ फाइबर का खजाना होता है, जिससे पेट लंबे समय तक भरा हुआ महसूस होता है। वैसे क्विनोआ के सेवन से आप ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल में रखा जा सकता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्विनोआ की टेस्टी और झटपट से बनने वाली वेट लॉस रेसिपी 

    क्विनोआ पुलाव

    क्विनोआ पुलाव को आप लंच या डिनर में बना सकते हैं।

    - इसके लिए पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें और उसमें दालचीनी, इलायची और तेज पत्ता जैसे साबुत मसाले डालें।

    - फिर कटा हुआ प्याज डालकर सुनहरा भूरा होने तक पकाएं। मटर, शिमला मिर्च, बींस डालकर इन्हें भी पका लें।

    - इसके बाद, धुला हुआ क्विनोआ डालें।

    - पानी, नमक और गरम मसाला पाउडर डालकर क्विनोआ को नरम होने तक पका लें।

    क्विनोआ उपमा

    - क्विनोआ का उपमा बनाने के लिए पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करें। इसके बाद इसमें राई, जीरे और करी पत्ता को तड़काएं।  - इसके बाद इसमें कटा प्याज, टमाटर, हरी मिर्च डालकर नरम होने तक भूनें।

    - फिर इसमें धुला हुआ क्विनोआ, नमक और इतना पानी डालें कि क्विनोआ नरम हो जाए, लेकिन गीला न रहे।

    - इसे थोड़ा और हेल्दी और टेस्टी बनाने के लिए इसमें भुनी हुई मूंगफली मिला सकते हैं।

    क्विनोआ खिचड़ी

    - खिचड़ी बनाने के लिए क्विनोआ को लगभग 30 मिनट पहले पानी में भिगोकर रख दें।

    - प्रेशर कुकर में घी गर्म करें और उसमें जीरा, अदरक और लहसुन का तड़का लगाएं। अपनी मनपसंद और सीज़नल सब्जियां इसमें डालकर कुछ मिनट तक भूनें। गाजर, बीन्स, शिमला मिर्च और मटर ये लगभग सभी सीज़न में अवेलेबल रहती हैं। 

    - सब्जियों के हल्का पक जाने के बाद इसमें भिगोया हुआ क्विनोआ डालें।

    - गीली खिचड़ी पसंद है या थोड़ी सूखी, उस हिसाब से उसमें पानी और नमक डालें और प्रेशर कुकर में एक सीटी आने तक पका लें। 

    Pic credit- freepik