Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्सर सिर में दर्द हो सकता है इन 7 परेशानियों की वजह, आखिरी कारण है सबसे खतरनाक

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 11:48 AM (IST)

    सिरदर्द एक आम समस्या है जो हर व्यक्ति को कभी न कभी हो ही जाती है। इसे हम मामूली परेशानी समझकर इग्नोर कर देते हैं लेकिन अगर आपके सिर में अक्सर दर्द रहता है तो यह किसी गंभीर समस्या का संकेत (Headaches Causes) भी हो सकता है। इस आर्टिकल में हम 7 ऐसी परेशानियां बता रहे हैं जिनकी वजह से अक्सर सिरदर्द हो सकता है।

    Hero Image
    सिरदर्द हो सकता है और कई गंभीर परेशानियों का संकेत (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Frequent Headaches Reasons: सिरदर्द एक आम समस्या है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है। यह कभी-कभी हल्का और थोड़े समय के लिए होता है, लेकिन कुछ लोगों को यह समस्या बार-बार और गंभीर रूप से होती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर आप भी अक्सर सिरदर्द से परेशान रहते हैं, तो यह कुछ छिपी हुई स्वास्थ्य समस्याओं (Frequent Headaches Causes) का संकेत हो सकता है। आइए जानते हैं कि अक्सर सिरदर्द रहने के पीछे कौन-कौन सी 7 परेशानियां (Headache Risk Factors) हो सकती हैं।

    तनाव और चिंता

    तनाव और चिंता मॉडर्न लाइफस्टाइल की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक हैं। जब हम स्ट्रेस में होते हैं, तो हमारे शरीर में मांसपेशियां तन जाती हैं, खासकर गर्दन और सिर की। इससे टेंशन हेडेक (Tension Headache) हो सकता है, जो अक्सर लंबे समय तक बना रहता है। तनाव के कारण होने वाला सिरदर्द आमतौर पर सिर के दोनों तरफ हल्का दबाव या दर्द के रूप में महसूस होता है।

    यह भी पढ़ें: सिर्फ Migraine ही नहीं, Sinus भी हो सकता है अक्सर होने वाला सिरदर्द; जानें कैसे करें इनमें फर्क

    नींद की कमी

    अच्छी नींद शरीर के लिए बेहद जरूरी है। नींद की कमी या अनियमित नींद के कारण सिरदर्द हो सकता है। जब हम पूरी नींद नहीं लेते हैं, तो शरीर में हार्मोनल असंतुलन होता है, जिससे माइग्रेन या टेंशन हेडेक होने का रिस्क बढ़ जाती है। इसलिए, रोजाना 7-8 घंटे की गहरी नींद लेना जरूरी है

    डिहाइड्रेशन (पानी की कमी)

    शरीर में पानी की कमी भी सिरदर्द का एक अहम कारण है। डिहाइड्रेशन के कारण दिमाग में ब्लड फ्लो कम हो जाता है, जिससे सिरदर्द हो सकता है। अगर आप सही मात्रा में पानी नहीं पीते हैं, तो यह समस्या बार-बार हो सकती है। इसलिए दिन भर में कम से कम 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए।

    आंखों की समस्या

    आंखों से जुड़ी समस्याएं जैसे कि आंखों का कमजोर होना, आंखों पर जोर पड़ना या कंप्यूटर स्क्रीन के सामने लंबे समय तक काम करना भी सिरदर्द का कारण बन सकता है। आंखों की मांसपेशियों पर ज्यादा दबाव पड़ने से सिरदर्द हो सकता है। इसलिए आंखों की नियमित जांच करवाना और स्क्रीन टाइम को कम करना जरूरी है

    माइग्रेन

    माइग्रेन एक गंभीर प्रकार का सिरदर्द है, जो अक्सर तेज दर्द, उल्टी, चक्कर और रोशनी या आवाज के प्रति संवेदनशीलता के साथ होता है। माइग्रेन के कारण सिर के एक तरफ तेज दर्द होता है और यह कई घंटों से लेकर कई दिनों तक रह सकता है। माइग्रेन के ट्रिगर्स में स्ट्रेस, हार्मोनल बदलाव, कुछ फूड्स और मौसम में बदलाव शामिल हैं।

    हाई ब्लड प्रेशर

    हाई ब्लड प्रेशर भी सिरदर्द का एक अहम कारण हो सकता है। जब ब्लड प्रेशर बढ़ता है, तो सिर में खून का दबाव बढ़ जाता है, जिससे सिरदर्द हो सकता है। यह दर्द आमतौर पर सिर के पीछे की तरफ महसूस होता है और सुबह के समय ज्यादा तेज हो सकता है। हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने के लिए नियमित एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट जरूरी है।

    ब्रेन ट्युमर

    अक्सर सिर में दर्द रहना, ब्रेन ट्युमर का संकेत भी हो सकता है। ब्रेन ट्युमर के सबसे कॉमन लक्षणों में सिर दर्द भी शामिल है। इसलिए अक्सर सिर दर्द की समस्या रहती है, तो डॉक्टर से मिलकर जांच करवाना जरूरी है। 

    यह भी पढ़ें: मामूली सिरदर्द होने पर आप भी लेते हैं तुरंत Tablet, जाने-अनजाने में लिवर को पहुंचा रहे हैं ये नुकसान

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।