Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ Migraine ही नहीं, Sinus भी हो सकता है अक्सर होने वाला सिरदर्द; जानें कैसे करें इनमें फर्क

    Updated: Thu, 02 Jan 2025 01:22 PM (IST)

    सिर दर्द एक ऐसी आम समस्या है जिससे हर व्यक्ति कम से कम एक बार तो जरूर प्रभावित होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर दर्द के कारण क्या होते हैं। सिर दर्द के भी अलग-अलग टाइप (Sinus Headache vs Migraine) होते हैं जो अलग-अलग वजहों से होती हैं। इस आर्टिकल में हम तीन तरह के सिर दर्द- माइग्रेन साइनस और स्ट्रेस हेडएक के बीच फर्क बताएंगे।

    Hero Image
    सिरदर्द एक, प्रकार अनेक (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Migraine vs Sinus: सिरदर्द एक बहुत आम समस्या है जो हर किसी को कभी न कभी होती ही है। इसके कई कारण होते हैं, लेकिन आमतौर पर हम थकान, स्ट्रेस या ज्यादा स्क्रीन देखने को ही इसका जिम्मेदार मानते हैं। इसलिए कई बार, हम सिरदर्द को सामान्य समझ लेते हैं और इसकी गंभीरता को नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिरदर्द के कई टाइप होते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर टाइप के सिरदर्द के अलग-अलग कारण और लक्षण होते हैं? इस आर्टिकल में हम माइग्रेन, साइनस और तनाव से होने वाले सिरदर्द में अंतर (how to differentiate migraine and sinus) करने के बारे में बात करेंगे। इनके लक्षणों के बारे में जानकर आप आसानी से इन तीनों में फर्क कर पाएंगे।

    माइग्रेन

    माइग्रेन एक प्रकार का गंभीर सिरदर्द है, जो आमतौर पर एक तरफ के सिर में होता है। यह धड़कन जैसा महसूस हो सकता है और कई घंटों तक रह सकता है। माइग्रेन के साथ, अन्य लक्षण भी हो सकते हैं जैसे कि मतली, उल्टी, रोशनी और आवाज के प्रति सेंसिटिविटी, और देखने में समस्या।

    माइग्रेन के कारण

    माइग्रेन के लक्षण

    • एक तरफ सिर में धड़कन जैसा दर्द
    • मतली और उल्टी
    • रोशनी और आवाज के प्रति सेंसिटिविटी
    • देखने में परेशानी (आंखों के सामने चमकती रोशनी, धब्बे या रेखाएं)

    यह भी पढ़ें: पेनकिलर लेने की आदत से छुटकारा दिलाएंगे 5 योगासन, सिरदर्द से मिलेगा मिनटों में आराम

    साइनस सिरदर्द

    साइनस सिरदर्द तब होता है जब नाक के पास की हड्डियों में सूजन आ जाती है। यह सूजन आमतौर पर सर्दी, एलर्जी या इन्फेक्शन के कारण होती है। साइनस सिरदर्द आमतौर पर चेहरे के मध्य भाग में महसूस होता है, जैसे कि माथे, गालों या आंखों के आसपास।

    साइनस सिरदर्द के कारण

    • सर्दी
    • एलर्जी
    • इन्फेक्शन
    • नाक की अंदरुनी बनावट में दिक्कत

    साइनस सिरदर्द के लक्षण

    तनाव से होने वाला सिरदर्द

    तनाव से होने वाला सिरदर्द सबसे आम प्रकार का सिरदर्द है। यह तनाव, एंग्जायटी या डिप्रेशन के कारण होता है। तनाव से होने वाला सिरदर्द आमतौर पर पूरे सिर में एक दबाव जैसा महसूस होता है।

    तनाव से होने वाले सिरदर्द के कारण

    • तनाव
    • एंग्जायटी
    • डिप्रेशन
    • थकान
    • नींद की कमी

    तनाव से होने वाले सिरदर्द के लक्षण

    • पूरे सिर में दबाव जैसा दर्द
    • गर्दन में दर्द
    • कंधों में तनाव

    यह भी पढ़ें: आपको भी अकसर सताता है सिर के 'राइट साइड' का दर्द, तो गंभीर भी हो सकते हैं कारण

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।