Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शरीर में जमा Uric Acid को बाहर निकाल फेंकेगे 5 ड्रिंक्स, किडनी को भी करेंगे डिटॉक्स

    यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से सेहत को काफी नुकसान हो सकता है। यूरिक एसिड के क्रिस्टल जोड़ों में जमा हो सकते हैं जिसकी वजह से उठने-बैठने में भी तकलीफ शुरू हो सकती है। इतना ही नहीं हाई यूरिक एसिड किडनी को भी नुकसान पहुंचाता है। इसलिए यूरिक एसिड को कम करना जरूरी है। इसके लिए कुछ ड्रिंक्स (Uric Acid Removal Drinks) भी काफी मददगार हो सकती हैं।

    By Swati Sharma Edited By: Swati Sharma Updated: Thu, 27 Feb 2025 04:36 PM (IST)
    Hero Image
    बढ़ गया है Uric Acid लेवल, तो कम करने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स (Picture Courtesy: Freepik)

    लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। Uric Acid Removal Drinks: यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला एक नेचुरल वेस्ट है, जो प्यूरीन के टूटने से बनता है। आमतौर पर, यह शरीर के लिए हानिकारक नहीं होता, लेकिन जब इसकी मात्रा बढ़ जाती है, तो यह गठिया, जोड़ों में दर्द और किडनी से जुड़ी बीमारियों का कारण बन सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसलिए अगर आपका यूरिक एसिड लेवल बढ़ गया है, तो इसे कम करना जरूरी है। यूरिक एसिड कंट्रोल करने के लिए (Kidney Cleansing Drinks) डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव जरूरी होता है। इसे कम करने (Uric Acid Detox) में कुछ ड्रिंक्स भी काफी फायदेमंद साबित हो सकती हैं। आइए जानते हैं यूरिक एसिड कम करने के लिए 5 बेहतरीन ड्रिंक्स (Uric Acid Removal Drinks) के बारे में।

    नींबू पानी

    नींबू पानी यूरिक एसिड को कम करने में काफी मददगार होता है। नींबू में मौजूद विटामिन-सी और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर में यूरिक एसिड के लेवल को कम करते हैं। साथ ही, यह शरीर को डिटॉक्सीफाई करके किडनी की फंक्शनिंग को बढ़ाता है। रोज सुबह खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में आधा नींबू निचोड़कर पीने से यूरिक एसिड कंट्रोल में रहता है।

    यह भी पढ़ें: Uric Acid तेजी से घटाने के लिए रोज करें 5 योगासन; गठिया के दर्द से भी मिलेगा आराम

    सेब का सिरका (एप्पल साइडर विनेगर)

    सेब का सिरका शरीर के पीएच लेवल को संतुलित करने में मदद करता है और यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालता है। इसमें मौजूद मैलिक एसिड यूरिक एसिड को तोड़ने में मददगार होता है। एक गिलास पानी में एक चम्मच सेब का सिरका मिलाकर पीने से यूरिक एसिड का लेवल कम होता है।

    ग्रीन टी

    ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है और यह यूरिक एसिड लेवल को कम करने में मदद करती है। इसमें मौजूद पॉलीफेनोल्स शरीर में यूरिक एसिड प्रोडक्शन को रोकते हैं और किडनी को हेल्दी रखते हैं। रोजाना 1-2 कप ग्रीन टी पीने से यूरिक एसिड कंट्रोल में रहता है।

    अजवाइन का पानी

    अजवाइन का पानी यूरिक एसिड को कम करने के लिए एक नेचुरल उपाय है। अजवाइन में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो जोड़ों के दर्द और सूजन को कम करते हैं। साथ ही, यह किडनी को डिटॉक्सीफाई करके यूरिक एसिड को शरीर से बाहर निकालता है। रात को एक गिलास पानी में एक चम्मच अजवाइन भिगोकर रख दें और सुबह इस पानी को छानकर पी लें।

    खीरे का जूस

    खीरा पानी से भरपूर होता है और यह शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। खीरे का जूस यूरिक एसिड को पतला करके किडनी के जरिए उसे बाहर निकालता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स शरीर को डिटॉक्सीफाई करते हैं। रोजाना एक गिलास खीरे का जूस पीने से यूरिक एसिड कम हो सकता है।

    यह भी पढ़ें: Uric Acid कम करने के लिए खाना शुरू कर दें ये 5 चीजें, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा फायदा

    Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें।